समस्तीपुर में सरपंच के बेटे को मारी गोली, गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर नीतीश कुमार के शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे अमित शाह और जेपी नड्डा, बीजेपी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत नीतीश के शपथ लेने से पहले ही बंपर बहाली की प्रक्रिया शुरू, सरकार ने जारी किया बड़ा आदेश, जानिये किन पदों पर होगी नियुक्ति? पटना के ए.एन. कॉलेज में गोल इंस्टीट्यूट का भव्य सेमिनार, NEET–JEE तैयारी पर विशेषज्ञों ने दिए खास टिप्स Bihar News: बिहार में शादी समारोह से लौट रहे युवक को बेलगाम वाहन ने रौंदा, चालक की तलाश जारी Patna Book Fair 2025: 5 से 16 दिसंबर तक गांधी मैदान में सजेगा 41वां पुस्तक मेला, 200 स्टॉल और 300 कार्यक्रम होंगे दीक्षांत समारोह से पहले मिथिला विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन, अंगवस्त्र की गुणवत्ता पर सवाल, कुलपति आवास का किया घेराव 10वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, हेलिकॉप्टर से गांधी मैदान पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहरसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप सोनपुर मेला 2025: पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना स्वीस कॉटेज, उमड़ा जनसैलाब
19-Nov-2025 09:26 PM
By First Bihar
PATNA: प्रतियोगी परीक्षाओं की रणनीति और मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से गोल इंस्टीट्यूट द्वारा ए.एन. कॉलेज, पटना के ऑडिटोरियम में एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्रों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
NEET तैयारी पर Founder & MD का मार्गदर्शन
सेमिनार को संबोधित करते हुए Goal Institute के फ़ाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री बिपिन सिंह ने NEET की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स एवं तकनीकों को छात्रों के साथ साझा किया। उन्होंने खास तौर पर निम्न बिंदुओं पर जोर दिया—
NCERT आधारित अध्ययन को प्राथमिकता देना
नियमित रिवीजन और माइक्रो-नोट्स बनाने की आदत
कठिन विषयों को छोटे-छोटे टॉपिक्स में विभाजित कर पढ़ाई
समय प्रबंधन और टेस्ट प्रैक्टिस का निरंतर पालन
Mock Tests के माध्यम से अपनी कमियों का विश्लेषण
उन्होंने कहा कि सही रणनीति और अनुशासित तैयारी से NEET में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त की जा सकती है।
JEE तैयारी पर Assistant Director का संबोधन
Goal Institute के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री रंजय सिंह ने इंजीनियरिंग अभ्यर्थियों को JEE क्रैक करने की रणनीति बताते हुए कहा कि—
Concepts को Crystal Clear करना सबसे ज़रूरी
पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का विश्लेषण
प्रत्येक विषय में Strong Topics पर पकड़ बनाना
प्रतिदिन निश्चित समय तक समस्या-समाधान (Problem Solving) की प्रैक्टिस
Distraction से दूर रहकर निरंतर और Focused Study
उन्होंने छात्रों को "कम लेकिन सही पढ़ाई" का मंत्र दिया और कहा कि JEE में सफलता स्मार्ट स्टडी और लगातार अभ्यास से मिलती है।
Academic Head और R&D Head ने दिया मोटिवेशन
Goal Institute के Academic Head श्री गौरव सिंह एवं R & D Head श्री आनंद वत्स ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में मानसिक दृढ़ता, निरंतरता और सकारात्मक सोच सफलता की कुंजी है। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी।
कार्यक्रम संचालन एवं उपस्थिति
कार्यक्रम का सफल संचालन Goal के कंकड़बाग शाखा प्रमुख श्री संजीव कुमार ने किया। इस अवसर पर Examination Controller श्री निकेत वर्धन, गोला रोड ब्रांच हेड श्री नीरज मिश्रा, सोशल मीडिया मैनेजर साक्षी, तथा प्रशासनिक टीम के प्रतिक्शा, अनन्या, खुशी, काजल, विभा, प्रीति, सुमित कुमार और राहुल सहित Goal Institute के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। सेमिनार के अंत में छात्रों व अभिभावकों ने सवाल पूछकर मार्गदर्शन प्राप्त किया और आयोजन की सराहना की।
