Bihar News: तीन सूत्री मांगों को लेकर चल रहा वकीलों का धरना प्रदर्शन खत्म, न्याय व्यवस्था में सुधार की उम्मीद Chirag Paswan : चिराग पासवान की बड़ी मां राजकुमारी देवी लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, इस सीट से हो सकती हैं कैंडिडेट; खुद किया एलान Bihar News: पत्रकार राजदेव रंजन केस में नया ट्वीस्ट, अब हाईकोर्ट जाएगी CBI की टीम; जानिए... क्या है वजह Bihar News : मिड-डे मील में छिपकली गिरने से 62 बच्चे बीमार, 8 एसकेएमसीएच रेफर; प्रशासन में हड़कंप Bihar News: बनारस जा रहे वाहन से अवैध हथियार बरामद, पुलिस ने 5 तस्करों को दबोचा Bihar News: बिहार में यहाँ बिछाई जाएगी डबल रेल लाइन, ₹3100 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Bihar Surveillance Raids: सुबह सुबह SVU की रेड, शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण के कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी, जानिए क्या है पूरा मामला Nepal Political Crisis: 8 साल पहले महाभियोग झेलीं सुशीला कार्की, अब बनेंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री; जान लें... क्या है इनकी कहानी Bihar Election 2025 : कांग्रेस ने फिर तेजस्वी को CM पद का दावेदार मानने से इनकार किया, कहा - जनता करेगी फैसला, सीट शेयरिंग में मनपसंद क्षेत्र चाहिए Bihar Crime News: बिहार में अब हाईस्कूल के गार्ड को मारी गोली, चारो अपराधी फरार..
20-May-2025 11:38 AM
By First Bihar
Bihar News बिहार सरकार ने गंडक नदी के पूरे बहाव क्षेत्र का विस्तृत सर्वेक्षण कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए जल संसाधन विभाग जल्द ही एक नई कार्ययोजना तैयार करेगा। यह सर्वे नेपाल की सीमा से सटे वाल्मीकिनगर बैराज से लेकर सोनपुर के निकट गंडक के गंगा में मिलने तक की लगभग 225 किलोमीटर लंबी दूरी में किया जाएगा।
इस सर्वेक्षण में नदी के प्रवाह की दिशा, जलस्तर, तटबंधों की स्थिति, नदी की गहराई और चौड़ाई, गाद जमा होने की मात्रा, और संरचनात्मक क्षति आदि की गहन जांच की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, इस बार सर्वे पूरी तकनीकी सटीकता के साथ ड्रोन, सैटेलाइट मैपिंग और ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (GPR) तकनीक के माध्यम से कराया जाएगा।
गौरतलब है कि गंडक नदी का पिछला सर्वेक्षण वर्ष 2020 में किया गया था, लेकिन उस दौरान यह केवल सीमित क्षेत्रों तक केंद्रित था। अब सरकार ने इसे पूरे बहाव क्षेत्र में विस्तारित करने का निर्णय लिया है। साल 2024 में गंडक नदी में 21 वर्षों के बाद सबसे अधिक जलस्राव दर्ज किया गया। 28 सितंबर 2024 को नदी में जलस्राव 5.62 लाख क्यूसेक पहुंच गया था। इससे पहले 2003 में 6.39 लाख क्यूसेक का रिकॉर्ड बना था। पिछले साल की स्थिति इस रिकॉर्ड से केवल 80 हजार क्यूसेक कम थी, लेकिन इसके बावजूद इसने भारी तबाही मचाई।
राज्य सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 की बाढ़ में 512 करोड़ रुपये की क्षति हुई। लगभग 118 किलोमीटर लंबे तटबंध क्षतिग्रस्त हो गए और नदी पर बनी कई संरचनाएं जैसे पुल-पुलिया, स्लुइस गेट और नहरें भी टूट गईं। विशेषज्ञों का कहना है कि गंडक नदी में लगातार गाद (सिल्ट) जमने से इसका तल ऊपर उठ रहा है, जिससे नदी की गहराई कम हो गई है। इससे अब कम जलस्राव पर भी बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। पानी के बहाव में रुकावट के कारण उसका फैलाव किनारों की ओर होने लगता है, जिससे आसपास के इलाकों में भारी तबाही होती है। यह प्रभाव सिंचाई नहरों पर भी पड़ता है।
जल संसाधन विभाग अब तटबंधों को दुरुस्त करने, नदी की सफाई (ड्रेन्जिंग) और जल बहाव के लिए वैकल्पिक चैनल विकसित करने की योजनाओं पर विचार कर रहा है। इसके अतिरिक्त, बाढ़ पूर्व चेतावनी प्रणाली को और सुदृढ़ करने तथा स्थानीय लोगों को राहत और पुनर्वास योजना से जोड़ने का कार्य भी इस सर्वेक्षण के बाद शुरू किया जाएगा। जल संसाधन विशेषज्ञों का कहना है कि गंडक जैसी बड़ी और हिमालयी नदियों में हर साल गाद की मात्रा बढ़ रही है। जलवायु परिवर्तन के कारण मानसून पैटर्न में भी बदलाव हो रहा है, जिससे एक साथ भारी बारिश और जलप्रवाह बढ़ जाता है। इसलिए समय रहते स्थायी समाधान जरूरी है।