ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: अगलगी में 100 से अधिक घर जलकर राख, आखों के सामने उजड़ गया आशियाना Bihar Accident News: बाइक और कार की भिड़ंत में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, तीन घायल Bihar News: बिहार में बेहूदगी की हद पार, पिता की तेरवीं पर बेटे ने कराया लौंडा डांस; लोगों ने बताया कलयुग का श्रवण कुमार Bihar politics: बिहार के नेता सड़कछाप गुंडों की तरह बोलते हैं...जानिए अखिलेश के चाचा क्यों भड़क गए? Ram Navami 2025: राम नवमी पर निकली भव्य शोभा यात्रा, गोल इंस्टिट्यूट के फाउंडर एवं एमडी बिपिन सिंह ने किया नेतृत्व Raxaul-Howrah train: बिहार के इस जिले के लोगों को मिला तेज़ और आरामदायक सफर का तोहफा Bihar Politics: बाबा केवल महाराज स्थान पहुंचे VIP प्रमुख मुकेश सहनी, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद नवरात्र का व्रत खोलने मशहूर रेस्टोरेंट में पहुंचे परिवार के साथ हुआ कांड, वेज खाने में मिली हड्डियां, हो गया बवाल Instagram love story : राजस्थान की नाबालिग को इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, 1476 किमी सफर तय कर पहुंची जमुई Pamban Bridge: ‘पंबन ब्रिज’ केवल एक पुल नहीं, जानिए.. साहस और धैर्य की पूरी कहानी

Patna News: बिहार के युवाओं को बड़ी सौगात, 30 करोड़ की लागत से पटना में बन रहा कॉमन फैसिलिटी सेंटर; अंतिम चरण में निर्माण कार्य

Patna News

05-Apr-2025 05:42 PM

Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान पटना में की गई घोषणाएं अब पूरी तरह से सरजमीं पर उतरने लगी हैं। स्मार्ट सिटी योजना के तहत किए गए प्रमुख प्रावधानों में से एक, कॉमन फैसिलिटी सेंटर जल्दी ही शुरू होने जा रहा है।


पटना के मीठापुर मेट्रो स्टेशन के पास यह सुविधा युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी। 30 करोड़ रुपये की लागत से 26 हजार वर्गफुट क्षेत्र में बन रहा कॉमन फैसिलिटी सेंटर अब अपने अंतिम चरण में है। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इस सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर पोस्ट ऑफिस, नगर निगम कार्यालय, बैंक, ओपन एयर थिएटर, एटीएम और पब्लिक कोर्टयार्ड का निर्माण कराया है, जो जून 2025 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा।


बिहार के युवाओं को बड़ी सौगात

जी प्लस 2 बिल्डिंग के चारों ब्लॉक बनकर जल्द तैयार हो जाएंगे, जिसके बाद युवाओं को विभिन्न तरह की सुविधाएं मिलेंगी। इस बिल्डिंग में अत्याधुनिक सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके निर्माण से आम लोगों के साथ-साथ युवाओं को काफी मदद मिलेगी। 


पढ़ाई से लेकर सुविधाएं एक ही छत के नीचे

पहले तल पर युवाओं की दैनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कन्विनियंस स्टोर, जनरल शॉप, स्टेशनरी शॉप, सैलून और ब्यूटी पार्लर जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी। वहीं, दूसरे तल पर 'दीदी की रसोई', किचन एंड स्टोर और एक खूबसूरत ओपन एयर कैफे बनाया जा रहा है। हर मंजिल पर महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग टॉयलेट की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा दो हाई-स्पीड लिफ्ट और सीढ़ियां, एक जिम और एक छोटा शॉपिंग मॉल भी बनकर तैयार है। खास बात यह है कि पूरे परिसर में हरियाली और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है।


आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का भी विस्तार

7.49 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह बिल्डिंग न केवल सुविधाओं से भरपूर है बल्कि इसके चारों ओर का पूरा इलाका भी आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से सुसज्जित किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत 25 मीटर राइट ऑफ वे (आरओडब्ल्यू) पर 5.79 करोड़ रुपये की लागत से पीक्यूसी (पीक्यूसी) रोड का निर्माण किया गया है। इस हिस्से में कॉमन सर्विस सेंटर के सामने स्टॉर्म ड्रेन और यूटिलिटी डक्ट भी बनाए गए हैं ताकि पानी निकासी और अन्य जरूरी सेवाएं बाधित न हो।


इसी तरह चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के सामने 6.54 करोड़ रुपये की लागत से 15.3 मीटर राइट ऑफ वे पर पीक्यूसी रोड तैयार किया गया है, जिसमें स्टॉर्म ड्रेन और यूटिलिटी डक्ट की व्यवस्था की गई है।वहीं चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के सामने भी 15.3 मीटर राइट ऑफ वे पर 7.11 करोड़ रुपये की लागत से सड़क, स्टॉर्म ड्रेन और यूटिलिटी डक्ट का निर्माण हुआ है। कॉमन सर्विस बिल्डिंग के चारों ओर के पूरे साइट का विकास कार्य 1.43 करोड़ रुपये में कराया गया है, जिसमें सौंदर्यीकरण, फुटपाथ और यातायात सुविधाएं शामिल है। इसके अतिरिक्त, 1.61 करोड़ रुपये से जलापूर्ति प्रणाली का निर्माण किया गया है, जिससे पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।


पटना के एजुकेशनल हब को मिलेगी नई पहचान

इस फैसिलिटी सेंटर से विशेष रूप से उन युवाओं को लाभ मिलेगा, जो आसपास के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों जैसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट), चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू), आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी (एकेयू), मौलाना मजहरूल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के पटना परिसर और चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान में पढ़ते हैं। एक ही जगह पर रोजमर्रा की जरूरतें पूरी होने से उन्हें समय और संसाधनों की बचत होगी।


मेट्रो स्टेशन के पास 30 करोड़ की लागत से हो रहा तैयार

मीठापुर का यह इलाका सड़क और मेट्रो दोनों से जुड़ा हुआ है, जिससे यहां आना-जाना बेहद आसान होगा। दूसरे राज्यों से आने वाले युवाओं को अब पटना में एक ऐसा सेंटर मिलेगा, जहां वे आरामदायक और सुविधाजनक वातावरण में पढ़ाई और जीवन जी सकेंगे। इस योजना से युवाओं को काफी सहूलियत मिलेगी।