ब्रेकिंग न्यूज़

Dularchand Yadav murder Case: दुलारचंद यादव को कुचलने वाली कार की तलाश जारी, अब अनंत सिंह से होगी पुछताछ; CBI ने संभाली जांच की कमान बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी

Bihar Weather Update: बिहार में कल से मौसम लेगा करवट, इन जिलों में भारी बारिश के साथ ओले गिरने के भी आसार

Bihar Weather Update: बिहार में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। गर्मी की तपिश से परेशान लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने 7 से 11 अप्रैल तक पटना सहित राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।

Bihar Weather Update

06-Apr-2025 08:09 AM

By First Bihar

Bihar Weather Update: प्रदेश के किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, दरभंगा और मधुबनी जैसे जिलों में एक-दो जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। सोमवार से अगले दो दिनों तक तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और ओले गिरने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।


सावधानी बेहद जरुरी

मौसम विभाग के मुताबिक, किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, दरभंगा और मधुबनी में ओले गिरने की आशंका है। इन जिलों में सतही हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है। ऐसे में खराब मौसम के दौरान घर से बाहर निकलने से बचने और खुले इलाकों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। 


मिलेगी गर्मी से राहत

पिछले दो दिनों से पटना में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि प्रदेश का सबसे गर्म शहर रोहतास का डेहरी था, जहाँ पारा 39.8 डिग्री तक पहुँचा। सबसे ठंडा इलाका सीतामढ़ी का पुपरी रहा, जहाँ न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि 7 अप्रैल से शुरू होने वाली बारिश से तापमान में कमी आएगी। उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व बिहार के ज्यादातर जिलों में 10 से 30 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है, जो गर्मी से राहत दिलाएगी।


मौसम बदलने की मुख्य वजह

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार में मौसम के मिजाज में बदलाव की वजह विभिन्न मौसमी घटक और पूर्वी हवाओं का बढ़ता प्रभाव है। इनके चलते वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ी है, जिससे बादल बन रहे हैं। यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बारिश, गरज-चमक और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना को बढ़ा रही है। खासकर सोमवार और मंगलवार को तेज हवाओं के साथ मौसम का असर ज्यादा रहेगा। पटना में भी हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है, जो लोगों को गर्मी से निजात दिला सकती है।


किसानों के लिए चुनौती 

मौसम विभाग ने ओले और तेज हवाओं को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने को कहा है। खेतों में काम करने वाले किसानों को सलाह दी गई है कि वे बारिश और ओलावृष्टि के दौरान अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए तैयार रहें। साथ ही, वज्रपात से बचने के लिए खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे न रुकने की हिदायत दी गई है।