Bihar Home Guard death : बिहार में होमगार्ड जवान की ट्रेनिंग के दौरान मौत, पासिंग आउट परेड की तैयारी में हाई जंप बना काल New Year Puja Patna : नए साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, महावीर मंदिर और इस्कॉन में विशेष इंतजाम Indian Railways latest news : जसीडीह-झाझा रेलखंड का अप ट्रैक अभी भी बंद, इन ट्रेनों के रूट बदले Bihar cold wave : बिहार में शीतलहर और कोल्ड डे का कहर जारी, इस दिन तक राहत की उम्मीद नहीं बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब
20-May-2025 09:54 AM
By First Bihar
Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया जा चुका है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने 19 मई 2025 की देर रात 11,801 महिला शिक्षकों के अंतर-जिला और आंतरिक स्थानांतरण का आदेश जारी किया। यह तबादला शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-1 और TRE-2) के तहत चयनित शिक्षिकाओं का है, जो मुख्य रूप से दूरी के आधार पर किया गया है। तबादले की जानकारी ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड की गई है, और शिक्षकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए सूचित किया जा रहा है।
शिक्षा विभाग ने सोमवार देर रात इस प्रशासनिक कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें TRE-1 के 5,630 और TRE-2 के 6,167 महिला शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ। कुल 11,802 शिक्षकों के आवेदनों में से 4 निष्क्रिय किए गए, जिसके बाद 11,801 शिक्षकों का तबादला अंतिम रूप से स्वीकृत हुआ। ACS एस. सिद्धार्थ ने स्पष्ट किया है कि तबादले की विस्तृत सूची सार्वजनिक नहीं की जाएगी। शिक्षकों को व्यक्तिगत रूप से ई-शिक्षाकोष पोर्टल और SMS के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। योगदान के आदेश और दिशा-निर्देश 20 मई 2025 को जारी होने की संभावना है।
ज्ञात हो कि यह स्थानांतरण अंतर-जिला और आंतरिक स्तर पर किया गया है, जिसमें शिक्षकों की वर्तमान पोस्टिंग और उनके गृह जिले या पसंदीदा स्थान की दूरी को प्राथमिकता दी गई है। संबंधित जिले में योगदान देने के बाद शिक्षकों की वरीयता को नए सिरे से निर्धारित किया जाएगा। शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, तबादले का उद्देश्य शिक्षकों को उनके गृह जिले या नजदीकी क्षेत्रों में पोस्टिंग देकर उनकी कार्यक्षमता बढ़ाना और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है।
यह तबादला विशेष रूप से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की TRE-1 और TRE-2 परीक्षाओं के जरिए नियुक्त महिला शिक्षकों के लिए है। विभाग ने पहले ही 18,054 शिक्षकों का स्थानांतरण पूरा कर लिया था, और अब यह नया चरण 11,801 शिक्षिकाओं के लिए लागू किया गया है। ACS सिद्धार्थ ने बताया कि प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित रखने के लिए नए सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा रहा है, जिसके बारे में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है।
हालांकि, तबादले की प्रक्रिया को लेकर शिक्षकों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ शिक्षक इस कदम का स्वागत कर रहे हैं, जबकि अन्य ने प्रक्रिया में देरी और सूची की गैर-सार्वजनिकता पर सवाल उठाए हैं। वहीं, कुछ शिक्षकों ने ACS सिद्धार्थ से तबादले की प्रक्रिया को और तेज करने की मांग की है, यह दावा करते हुए कि बार-बार की देरी से उनका भरोसा टूट रहा है। शिक्षक संगठनों ने भी मांग की है कि पुरुष शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाए।