ISM पटना में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'सस्टेनोवेट 2025' का भव्य शुभारंभ, देश-विदेश से जुटे शोधकर्ता दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल में कंटूरा विज़न लेसिक की बड़ी उपलब्धि: 300 सफल ऑपरेशन पूरे Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट अरवल में करंट लगने से युवक की मौत, जर्जर तार बना हादसे की वजह, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Bihar Politics: बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar News: बिहार में यहां एक ही घर से निकले 60 किंग कोबरा, परिवार ने त्यागा मकान; गाँव वालों ने बदला रास्ता BIHAR NEWS:चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, भीड़ ने चप्पल पर चटवाया थूक
09-Jun-2025 10:34 AM
By FIRST BIHAR
Bihar News: बिहार में लगभग 900 किलोमीटर स्टेट हाईवे को कम से कम दो लेन चौड़ा किया जाएगा। इस दिशा में पथ निर्माण विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। सरकार का लक्ष्य है कि इनमें से कुछ सड़कों को फोर लेन के रूप में भी विकसित किया जाए। इसके लिए केंद्र सरकार को जल्द ही प्रस्ताव भेजा जाएगा।
अनुमान के अनुसार, स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण में लगभग 10,000 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, वर्ष 2005 में राज्य में कुल सड़क नेटवर्क 14,468 किलोमीटर था, जो 2024 में बढ़कर 26,081 किलोमीटर हो गया है। इसमें से 6,147 किलोमीटर नेशनल हाईवे है जबकि 3,638 किलोमीटर स्टेट हाईवे और 16,296 किलोमीटर वृहद जिला पथ (MDR) हैं।
राज्य सरकार की प्रयासों से 2016 में ही "राज्य के किसी भी कोने से छह घंटे में पटना पहुंचने" की योजना पूरी कर ली गई थी। इसके बाद 2024 में पांच घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य भी सफलतापूर्वक हासिल कर लिया गया। अब सरकार ने 2027-28 तक "चार घंटे में पटना पहुंचने" की योजना पर कार्य शुरू किया है।
इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हाल ही में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें यह पाया गया कि राज्य के लगभग 900 किलोमीटर स्टेट हाईवे अभी भी सिंगल या इंटरमीडिएट लेन के रूप में हैं। यह राज्य के कुल स्टेट हाईवे नेटवर्क का एक-चौथाई हिस्सा है। इसलिए विभाग ने तय किया है कि राज्य की सभी स्टेट हाईवे को कम से कम दो लेन चौड़ा किया जाए।
चूंकि स्टेट हाईवे जिला मुख्यालयों को प्रखंड मुख्यालयों से जोड़ती हैं, इसलिए इनका चौड़ीकरण अत्यंत आवश्यक है। विभाग यह भी मूल्यांकन कर रहा है कि इनमें से किन सड़कों को नेशनल हाईवे में बदला जा सकता है और किन्हें दो लेन से अधिक चौड़ा किया जा सकता है ताकि आम लोगों को कम समय में पटना पहुंचने में सुविधा हो।
सड़कों को चौड़ा करने के साथ-साथ, विभाग ने राज्य की प्रमुख सड़कों पर फुटओवर ब्रिज बनाने का भी निर्णय लिया है। यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि हिट एंड रन मामलों में अधिकतर पैदल यात्री शिकार हो रहे हैं। पैदल चलने वाले लोग ऑटो, बस, ट्रक या अन्य वाहनों की चपेट में आकर जान गंवा रहे हैं।
इस समस्या के समाधान के लिए हाल ही में सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि पटना सहित राज्य के अन्य जिलों की प्रमुख सड़कों पर एफओबी का निर्माण कराया जाए। इससे लोग सुरक्षित रूप से सड़क पार कर सकेंगे और वाहनों का संचालन भी बाधित नहीं होगा।