ISM पटना में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'सस्टेनोवेट 2025' का भव्य शुभारंभ, देश-विदेश से जुटे शोधकर्ता दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल में कंटूरा विज़न लेसिक की बड़ी उपलब्धि: 300 सफल ऑपरेशन पूरे Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट अरवल में करंट लगने से युवक की मौत, जर्जर तार बना हादसे की वजह, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Bihar Politics: बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar News: बिहार में यहां एक ही घर से निकले 60 किंग कोबरा, परिवार ने त्यागा मकान; गाँव वालों ने बदला रास्ता BIHAR NEWS:चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, भीड़ ने चप्पल पर चटवाया थूक
29-Jan-2025 04:10 PM
By Viveka Nand
Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वे का काम चल रहा है. सर्वेक्षण कार्य की समय अवधि बढ़ा दी गई है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दावा किया है कि भूमि सर्वे के द्वितीय चरण के 18 जिलों में स्वघोषणा देनेवालों की संख्या में इजाफा हुआ है.अबतक 76 लाख से अधिक रैयतों ने ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से स्वघोषणा जमा किया है। इनमें 46 लाख रैयतों ने सीधे सर्वे निदेशालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन स्वघोषणा जमा किया, जबकि 24 लाख स्वघोषणा को लोगों ने शिविरों में जाकर जमा किया है.
15 फरवरी तक सभी कमिश्नरी के लिए अलग-अलग सर्वर
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि करीब 6 लाख स्वघोषणा ऐसे हैं जिन्हें ऑफलाइन मोड में शिविरों में प्राप्त किया गया है, लेकिन सर्वर में समस्या के कारण ऑनलाइन नहीं किया जा सका है। जल्द ही इन्हें ऑनलाइन कर दिया जाएगा। भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि सर्वर में आई दिक्कतों को दूर कर लिया गया है। भागलपुर और पूर्णिया कमिश्नरी के लिए हमने सर्वर अलग कर दिया है। आवेदन देने हेतु हरेक कमिश्नरी के लिए अलग पाथ भी जल्द ही लोगों को बता दिए जाएंगे। 15 फरवरी तक सभी 9 कमिश्नरी के लिए सर्वर अलग-अलग कर दिया जाएगा। फिर डाटा इंट्री और डाटा अपलोडिंग में आनेवाली दिक्कतें समाप्त हो जाएंगी और स्वघोषणा एवं टेरीज लेखन के काम में तेजी आ जाएगी।
बता दें, इस माह के पहले पखवारे में आयोजित बंदोबस्त पदाधिकारियों की मासिक बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने स्पष्ट कर दिया था कि फरवरी के अंतिम सप्ताह से दूसरे चरण के सभी अंचलों में किस्तवार का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने उससे पहले सभी मौजों में टेरीज लेखन यानि प्रपत्र-5 भरने का निदेश दिया था। फिलहाल सभी गांवों में टेरीज लेखन का काम चल रहा है और 15 फरवरी तक इसके पूरा होने की उम्मीद है। दूसरे चरण के 18 जिलों के सभी 23786 गांवों में उद्घोषणा का काम पूरा कर लिया गया है, इन्हें वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया है। इसी तरह इन सभी गांवों में ग्राम सभा का आयोजन भी किया जा चुका है। हरेक गांव में आयोजित सभा को कार्यवाही और 2 फोटोग्राफ के साथ निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है, जिसे ऑनलाइन देखा भी जा सकता है। इसी प्रकार सर्वे प्रारंभ होने वाले सभी गांवों को आरटूआर साफ्टवेयर से भी जोड़ दिया गया है।
किस्तवार के दौरान सभी गांवों की सीमा का निर्धारण किया जाता है और हरेक गांव के खेसरा या प्लॉट के हवाई फोटोग्राफी से तैयार नक्शा का जमीन से मिलान किया जाता है। जब किस्तवार का काम पूरा हो जाता है तो हरेक खेत यानि खेसरा में नया नंबर दिया जाता है। फिर खानापुरी का काम किया जाता है जिसमें हरेक खेसरा के स्वामित्व का निर्धारण किया जाता है।जिन जिलों में दूसरे चरण में सर्वे का प्रारंभ किया गया है उनके नाम हैंः- पटना, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, गया, नवादा, वैशाली, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और रोहतास।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने स्वघोषणा की संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत पर बल दिया है.उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय सर्वे कर्मी विशेषकर अमीन घर-घर जाकर प्रपत्र-2 और प्रपत्र-3-1 भरने के लिए लोगों को प्रेरित करें। स्वघोषणा के जरिए जमीन के कागजात जमा रहेंगे तो खानापुरी में खेसरा पंजी बनाने में सर्वे कर्मियों को परेशानी नहीं होगी।