BIHAR: अरवल से लूटी गई स्कॉर्पियो नालंदा से बरामद, दो महीने बाद मामले का हुआ उद्भेदन बेतिया में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, चारों बहसी दरिंदों को पुलिस ने दबोचा SAHARSA: पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना, कार्बाइन के साथ बाईक सवार गिरफ्तार Bihar Crime News: क्रिकेट खेलने के बहाने बुलाया और चाकू से गोद डाला, बीच सड़क पर चाकूबाजी की घटना से हड़कंप Bihar Crime News: क्रिकेट खेलने के बहाने बुलाया और चाकू से गोद डाला, बीच सड़क पर चाकूबाजी की घटना से हड़कंप Bihar Crime News: जीतन राम मांझी की पार्टी के नेता का अपहरण, बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर घर से उठाया दिल्ली सड़क हादसे में इमामगंज के 4 लोगों की मौत पर रितु प्रिया चौधरी ने जताया दुख, परिजनों से की मुलाकात, बोलीं..घटना का मुख्य कारण पलायन Ara News: आरा में छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अजय सिंह ने 201 विद्यार्थियों को सौंपी सहायता राशि Ara News: आरा में छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अजय सिंह ने 201 विद्यार्थियों को सौंपी सहायता राशि Vende Bharat Train: वंदे भारत समेत दो नई गाड़ियों का परिचालन होगा शुरू, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
25-May-2025 01:44 PM
By Viveka Nand
Bihar Bhumi: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग हर महीने राज्य के सभी अंचल कार्यालयों से लेकर डीएम कोर्ट तक की रैंकिंग जारी करता है. मुख्यालय स्तर से नियमित रूप से राजस्व कार्यों की समीक्षा की जाती है ताकि आमजनता को राजस्व विभाग की सेवाओं का लाभ समुचित रूप मिल सके।
इसी क्रम में विभाग द्वारा राज्य के सभी 101 भूमि सुधार उप समाहर्त्ता (डीसीएलआर) कार्यालयों की समीक्षा कर उनकी अप्रैल माह की रैंकिंग जारी की गई है।अप्रैल माह की रैंकिंग में पूर्वी चंपारण का चकिया भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय मार्च माह के 15 वें स्थान से पहले स्थान पर पहुंच गया है। शेखपुरा का शेखपुरा भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय पहले से दूसरे और मुंगेर का तारापुर भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय दूसरे से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
बांका का बांका भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय तीसरे से चौथे तो सुपौल का निर्मली भूमि सुधार उप समाहर्त्ता छठे से पांचवें नंबर पर आ गया है।सीतामढ़ी का बेलसंड डीसीएलआर कार्यालय 25 वें से छठे, नालंदा का हिलसा डीसीएलआर कार्यालय 18 वें से सातवें तो बेगूसराय का मंझौल डीसीएलआर कार्यालय पांचवें से आठवें, पटना का पालीगंज दो स्थान खिसककर सातवें से नौवें और बेगूसराय का बेगूसराय डीसीएलआर कार्यालय आठवें से दसवें स्थान पर जा पहुंचा है। बेगूसराय का बलिया डीसीएलआर कार्यालय 21 से 11 वें तो दरभंगा का बिरौल डीसीएलआर कार्यालय पिछले माह के चौथे स्थान से इस माह 12 वें स्थान पर है। बेगूसराय का बखरी डीसीएलआर कार्यालय 27 से 13 वें और गया का शेरघाटी 29 वें से 14 वें स्थान पर आ गया है।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि विभाग द्वारा प्रत्येक माह रैंकिंग जारी करने का अच्छा परिणाम मिलने लगा है।अप्रैल माह में कई भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालयों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। विभाग का उद्देश्य भी यही है कि बिहार की जनता को राजस्व संबंधित किसी भी प्रकार की सेवा का लाभ लेने में परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसलिए विभाग द्वारा जिलों में जाकर भी राजस्व कार्यों की समीक्षा की जा रही है।
-रैंकिंग का आधार
परिमार्जन प्लस के सुपरविजन पर 15, म्यूटेशन के सुपरविजन पर 15, अंचल कार्यालयों के निरीक्षण पर 10, अभियान बसेरा-2 पर 15, म्युटेशन अपील पर 15, आधार सीडिंग की स्थिति पर 05, बीएलडीआरए पर 20 अंक निर्धारित है।
टॉपर चकिया भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय को 100 में 76.14, दूसरे टॉपर शेखपुरा भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय को 73.99 अंक मिले हैं तो तीसरे टॉपर तारापुर भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय को 72.25 अंक मिले हैं।
-टॉप 10 भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय
1.चकिया (पू. चंपारण)-76.14 अंक
2. शेखपुरा (शेखपुरा)- 73.99 अंक
3. तारापुर (मुंगेर)-72.25 अंक
4. बांका (बांका)- 71.23 अंक
5. निर्मली (सुपौल)-70.67 अंक
6. बेलसंड (सीतामढ़ी)-70.32 अंक
7. हिलसा (नालंदा)-70.20 अंक
8. मंझौल (बेगूसराय)- 69.54 अंक
9. पालीगंज (पटना)- 69.09 अंक
10. बेगूसराय (बेगूसराय)- 67.79 अंक
-अंतिम 10 भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय
1. मधेपुरा(मधेपुरा)- 50.09 अंक
2. कटिहार (मनिहारी)- 49.85 अंक
3. बेतिया(प. चंपारण)- 47.92 अंक
4. फारबिसगंज (अररिया)- 47.90 अंक
5. त्रिवेणीगंज (सुपौल)- 47.72 अंक
6. मुजफ्फरपुर पूर्वी(मुजफ्फरपुर)- 45.77 अंक
7. सहरसा सदर (सहरसा)- 44.14 अंक
8. मुजफ्फरपुर पश्चिमी (मुजफ्फरपुर)- 44.09 अंक
9. जयनगर (मधुबनी)- 44.03 अंक
10. नवगछिया (भागलपुर)- 36.70 अंक