ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Municipal By-Election: बिहार के 56 नगर निकायों में उपचुनाव की तैयारी हुई तेज, इस दिन जारी होगा वोटर लिस्ट Bihar Crime News: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाला अपराधी धराया, सिर पर था 50 हजार का इनाम Bihar News: जलकर राख हुई बारात से लौट रही स्कॉर्पियो, आरजेडी के प्रदेश महासचिव भी थे शामिल Bihar News: शिक्षा विभाग का अजब कारनामा, DEO ने मृत शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगते हुए कठोर कार्रवाई करने की दी चेतावनी Patna news: शहर की 27 लाख महिलाओं को होगा फायदा, इस दिन से चलेंगी पिंक बसें, जानिए टिकट रेट और समय सारिणी Bihar News: चालक की इस गलती की वजह से ट्रक जलकर राख, लाखों का सामान हुआ भस्म Bihar Teacher Transfer: ट्रांसफ़र के बाद भी जिन टीचर को नहीं मिली मनचाही पोस्टिंग तो करें यह काम, शिक्षा विभाग का आदेश आया सामने Bihar News: अब नए सिरे से विकसित होंगे प्रदेश के सभी शहर, बढती आबादी को ध्यान में रखते हुए बनने जा रहा मास्टर प्लान Patna News : घर से निकलने से पहले यह जान लें ! पटना के इन रास्तों पर आज रात 8 बजे के बाद से नहीं चलेंगे कोई भी वाहन; जानिए क्या है उपाय Parenting Tips: ऐसे माता-पिता के बच्चे होते हैं आत्मविश्वास से भरपूर, अपनाएं ये पेरेंटिंग टिप्स और देखें कैसे आसमान छूते हैं आपके लाडले

उड़ान योजना के तहत बिहार के 7 हवाई अड्डों का होगा विकास, इन राज्यों में हवाई मार्ग से पहुंचना होगा आसान

बिहार सरकार के अनुरोध पर राज्य में छोटे विमानों (20 सीट तक वाले विमान) की उड़ानों के संचालन के लिए इन 7 हवाई अड्डों का चयन किया गया है।

BIHAR

04-Apr-2025 08:01 PM

PATNA: राज्य के पूर्णिया, बाल्किमीनगर, मुजफ्फरपुर समेत 7 शहरों तक हवाई मार्ग से पहुंचना अब आसान होगा। उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत केंद्र सरकार ने बिहार के बीरपुर, सहरसा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, बाल्मिकी नगर, मधुबनी और पूर्णिया शहरों में हवाई अड्डों को विकसित करने के लिए 190 करोड़ रुपये आवंटित किया है।


 नागरिक उड्डन मंत्रालय की 15वीं परियोजना मूल्यांकन समिति (पीईसी) की बैठक में उड़ान के अंतर्गत हवाई अड्डों के विकास के लिए पूंजीगत व्यय की समीक्षा की गई। नई दिल्ली के राजीव गांधी भवन में नागरिक उड्डयन सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। 


मुख्यमंत्री ने की इसके लिए खास पहल

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने नागर विमानन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 4 सितंबर 2024 को मुख्य सचिव और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के साथ बैठक की थी। फिर 13 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री ने पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल एवं बिहटा सिविल इन्कलेव का निरीक्षण किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इन हवाई अड्डों के विकास के लिए राज्य सरकार का पूरा सहयोग देने का निर्देश दिया था। 


छोटे विमानों का परिचालन होगा इन 7 स्थानों से

बिहार सरकार के अनुरोध पर राज्य में छोटे विमानों (20 सीट तक वाले विमान) की उड़ानों के संचालन के लिए इन 7 हवाई अड्डों का चयन किया गया है। इसके मद्देनजर इनके विकास के लिए यह राशि केंद्र सरकार के स्तर से जारी की गई है। इन हवाईअड्डों का विकास भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (भाविप्र) के स्तर से किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार भाविप्र के साथ समझौता (एमओयू) करेगी।


बाल्मिकी नगर पहुंचना होगा आसान

बाल्मिकी नगर में बिहार का टाइगर रिजर्व स्थित है। यहां हाल के वर्षों में पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ी है। हवाईअड्डा का विकास होने से यहां पर्यटक कम समय में पहुंच सकेंगे। आवाजाही बेहद आसान होने से पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होने की संभावना है।


विमानन संरचना में होगी बढ़ोतरी

उड़ान योजना से राज्य सरकार के स्वामित्व वाले हवाईअड्डों के विकास से राज्य में नागर विमानन संरचना में बढ़ोतरी होगी। राज्य में बाढ़ समेत अन्य आपदा की स्थिति में बड़ी संख्या में हवाईअड्डों के माध्यम से आपदा राहत के कार्य किए जाते हैं।


उड़ान योजना का उदेश्यः- 

उड़ान योजना का उदेश्य छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों को हवाई मार्ग से जोड़ना है। इससे हवाई यात्रा सुलभ और किफायती हो सके। इसके अंतर्गत हवाई अड्डों के विकास से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। बेहतर हवाई संपर्क से पर्यटन स्थलों की पहुंच में सुधार होता है, जिससे राज्य के पर्यटन उद्योग को लाभ होता है। हवाई यात्रा से यात्रियों के समय में बचत होगी। इससे व्यापार भी सुविधाजनक होगा। दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़कर सामाजिक समावेश को बढ़ावा दिया जाता है।


यह होगा राज्य को बढ़ा फायदा

बिहार में नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में हो रहे विकास से राज्य की आर्थिक और सामाजिक प्रगति को नई दिशा मिलेगी। उड़ान योजना के तहत हवाई अड्डों के विकास से न सिर्फ हवाई यात्रा सुलभ होगी, बल्कि राज्य के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा।


इस हवाई अड्डा के लिए इतनी राशि जारी

बीरपुर, सहरसा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, बाल्मिकीनगर एवं मधुबनी के लिए 25-25 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। जबकि पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 40 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।