NAWADA: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर एक्शन, थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दुल्हन के फुफेरे भाई की दर्दनाक मौत बिहार फ़िल्म सिटी परियोजना में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक पश्चिम चंपारण में 2 नाव की टक्कर: गंडक नदी में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 2 बच्चियां लापता GOPALGANJ: भाजपा नेता की पत्नी को मिली धमकी, BJP MLC गप्पू सिंह पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा सुपौल के पिपरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सड़क पर उतरे लोगों ने किया प्रदर्शन Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश
12-Jun-2025 09:46 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में धनहा-सेमरबारी के बीच गंडक नदी में बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें नहाने के दौरान चार किशोर डूब गए। ये सभी युवक खलवापट्टी गांव के निवासी थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराह्न करीब तीन बजे गांव के 20–25 युवक ट्रैक्टर ट्रॉली से नदी किनारे पहुंचे थे। वे गर्मी से राहत पाने और ट्रॉली पर लाए गए टेंट के सामान को धोने के लिए नदी में उतरे थे। इसी दौरान चार युवक नहाते समय गहरे पानी में चले गए और डूब गए। अन्य युवकों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।
डूबे हुए युवकों की पहचान मेहताब आलम (16 वर्ष, पिता शफीक अहमद), आस मोहम्मद गद्दी (22 वर्ष, पिता झेंगट गद्दी), दिलशाद अंसारी (16 वर्ष, पिता हसमुल्ला अंसारी) और जुमाद्दीन गद्दी (17 वर्ष, पिता इसलाम गद्दी) के रूप में हुई है। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों के रोने-बिलखने से नदी किनारा मातम में बदल गया है और घटनास्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
सूचना मिलते ही धनहा व भितहा थानों की पुलिस, साथ ही मधुबनी व भितहा के अंचलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। बचाव कार्य के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है, लेकिन गंडक नदी में घड़ियाल की संभावित मौजूदगी के कारण वे पानी के अंदर जाने से डर रहे हैं। इस वजह से राहत एवं तलाशी अभियान बाधित हो रहा है।
प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को तत्काल सूचना दी है। मधुबनी के अंचलाधिकारी नंदलाल राम ने बताया कि एनडीआरएफ टीम को बुलाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और उनके आने के बाद तलाशी अभियान को गति दी जाएगी। वहीं, धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने भी पुष्टि की है कि नदी में घड़ियाल होने की सूचना से गोताखोर डरे हुए हैं और इसी कारण अभियान में परेशानी आ रही है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गंडक नदी में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में नदी किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि नदी के किनारे किसी प्रकार की चेतावनी या सुरक्षा बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। सभी की निगाहें अब एनडीआरएफ की टीम पर टिकी हैं, जिससे चारों युवकों की तलाश जल्द पूरी हो सके।