Bihar Crime News: बिहार में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, एक करोड़ की चरस और लाखों के गांजा के साथ दो स्मगलर अरेस्ट Bihar Crime News: बिहार में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, एक करोड़ की चरस और लाखों के गांजा के साथ दो स्मगलर अरेस्ट Saharsa GTSE Seminar: सहरसा में जीटीएसई सेमिनार का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन और प्रेरणा Saharsa GTSE Seminar: सहरसा में जीटीएसई सेमिनार का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन और प्रेरणा Bihar railway news: बिहार के इन जिलों के रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इस स्टेशन को मिला जंक्शन का दर्जा; अब डायरेक्ट पटना Bihar railway news: बिहार के इन जिलों के रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इस स्टेशन को मिला जंक्शन का दर्जा; अब डायरेक्ट पटना Pharmacist recruitment Bihar: फार्मासिस्ट बहाली पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब सिर्फ ये अभ्यर्थी ही होंगे पात्र Pharmacist recruitment Bihar: फार्मासिस्ट बहाली पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब सिर्फ ये अभ्यर्थी ही होंगे पात्र World largest Shivling: बिहार में दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग की स्थापना कल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल World largest Shivling: बिहार में दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग की स्थापना कल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल
12-Jun-2025 09:46 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में धनहा-सेमरबारी के बीच गंडक नदी में बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें नहाने के दौरान चार किशोर डूब गए। ये सभी युवक खलवापट्टी गांव के निवासी थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराह्न करीब तीन बजे गांव के 20–25 युवक ट्रैक्टर ट्रॉली से नदी किनारे पहुंचे थे। वे गर्मी से राहत पाने और ट्रॉली पर लाए गए टेंट के सामान को धोने के लिए नदी में उतरे थे। इसी दौरान चार युवक नहाते समय गहरे पानी में चले गए और डूब गए। अन्य युवकों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।
डूबे हुए युवकों की पहचान मेहताब आलम (16 वर्ष, पिता शफीक अहमद), आस मोहम्मद गद्दी (22 वर्ष, पिता झेंगट गद्दी), दिलशाद अंसारी (16 वर्ष, पिता हसमुल्ला अंसारी) और जुमाद्दीन गद्दी (17 वर्ष, पिता इसलाम गद्दी) के रूप में हुई है। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों के रोने-बिलखने से नदी किनारा मातम में बदल गया है और घटनास्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
सूचना मिलते ही धनहा व भितहा थानों की पुलिस, साथ ही मधुबनी व भितहा के अंचलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। बचाव कार्य के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है, लेकिन गंडक नदी में घड़ियाल की संभावित मौजूदगी के कारण वे पानी के अंदर जाने से डर रहे हैं। इस वजह से राहत एवं तलाशी अभियान बाधित हो रहा है।
प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को तत्काल सूचना दी है। मधुबनी के अंचलाधिकारी नंदलाल राम ने बताया कि एनडीआरएफ टीम को बुलाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और उनके आने के बाद तलाशी अभियान को गति दी जाएगी। वहीं, धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने भी पुष्टि की है कि नदी में घड़ियाल होने की सूचना से गोताखोर डरे हुए हैं और इसी कारण अभियान में परेशानी आ रही है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गंडक नदी में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में नदी किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि नदी के किनारे किसी प्रकार की चेतावनी या सुरक्षा बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। सभी की निगाहें अब एनडीआरएफ की टीम पर टिकी हैं, जिससे चारों युवकों की तलाश जल्द पूरी हो सके।