Vande Bharat Sleeper Train: नए साल के पहले दिन देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, किराया और रूट तय; जानिए.. Vande Bharat Sleeper Train: नए साल के पहले दिन देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, किराया और रूट तय; जानिए.. मां को जन्मदिन की बधाई: राबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेज प्रताप ने किया भावुक पोस्ट, कहा..जब बुरा वक्त था तब भी आप मेरे साथ खड़ी थीं Bihar Crime News: नए साल के जश्न के बीच बिहार में गला रेतकर युवक की हत्या, भूमि विवाद में मर्डर की आशंका Bihar Crime News: नए साल के जश्न के बीच बिहार में गला रेतकर युवक की हत्या, भूमि विवाद में मर्डर की आशंका बड़ा खुलासा: संयोग है या कुछ और...? मंत्री मंगल पांडेय की सभी 'प्रॉपर्टी' के दाम गिरे ! पटना वाले फ्लैट का 1 साल में मार्केट वैल्यू 4.33 लाख हुआ कम, सिवान-दिल्ली में भी भारी नुकसान नए साल में बिहार में जॉब की बहार: इतने लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, लाखों लोगों को रोजगार नए साल में बिहार में जॉब की बहार: इतने लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, लाखों लोगों को रोजगार Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका
06-Sep-2025 09:52 AM
By First Bihar
Bihar News: खबर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से है, जहां दाढ़ी नहीं बनाने पर दबंगों ने एक घटना जिले के भितहा थाना क्षेत्र के बलुही गांव का है। बताया जा रहा रहा है कि भैंसहवा के नाई शंभू ठाकुर को घर पर बुलवाकर दबंगों ने जमकर मारपीटज की और उसके बाद नाई की आंख फोड़ दी। परिजन आनन-फानन में नाई को भितहा पीएचसी ले गए, जहां नाजुक हालत देखकर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी तजदीकी थाना में दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात किया। थानाध्यक्ष घटना के संबंध में बताया कि एफआईआर दर्ज कर आरोपी विनोद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों फरार है, लेकिन उनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि उसकी आंखें नहीं खुल रही थी। आंखों से खून निकल रहा था। प्राथमिक उपचार के बाद बगहा अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, पूछताछ के दौरान शंभू की भावज रिंकू देवी ने बताया कि मेरे भसूर को दोनों आंखों से बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा है। अंदर और बाहर से आंख काला पड़ गया है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार भितहा भैंसहवा गांव निवासी शंभू ठाकुर गांव में घूम-घूमकर दाढ़ी-बाल बनाने का काम करते हैं। बीते 2 सितंबर को बगल के गांव बलुही में कालीचरण यादव के घर दाढ़ी बनाने गए। उन्होंने कालीचरण की दाढ़ी-बाल बना दी। तब कालीचरण ने कहा कि मेरा बेटा विनोद यादव नदी में नहाने गया है। उसके आने पर बाल-दाढ़ी बनाकर तुम चले जाना, तब तक यहीं रुको।
शंभू वहां नहीं रुके और घर लौट आए। विनोद जब नदी से लौटा तो यह बात जानकर नाराज हो गया। बीते मंगलवार रात 8 बजे उसने अपने से शंभू को अपने घर बुलवाया। वहां पहुंचते ही विनोद अपने आधा दर्जन लोगों के साथ नाई को उठाकर केले के खेत में ले गया और उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में शंभू की दोनों आंखें लाल हो गईं और खून निकलने लगा।
वहीं, शंभू ठाकुर को चार बेटी एवं दो बेटे हैं। दो बेटी की शादी हो चुकी है, एक विधवा है। विधवा बेटी के भी चार बच्चे हैं। पत्नी मंदबुद्धि है। शंभू ठाकुर बाल-दाढ़ी बनाकर किसी तरह 11 सदस्यीय परिवार का भरण-पोषण कर रहा है। विधवा बेटी अंजनी देवी ने बताया कि पापा को दोनों आंखों से नहीं दिख रहा है। अब हम लोगों को कौन सहारा होगा। परिवार के लोग शंभू का इलाज भी चंदा लेकर करवा रहे हैं। फिलहाल इलाज जारी है।