Bihar Crime News: बिहार में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, एक करोड़ की चरस और लाखों के गांजा के साथ दो स्मगलर अरेस्ट Bihar Crime News: बिहार में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, एक करोड़ की चरस और लाखों के गांजा के साथ दो स्मगलर अरेस्ट Saharsa GTSE Seminar: सहरसा में जीटीएसई सेमिनार का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन और प्रेरणा Saharsa GTSE Seminar: सहरसा में जीटीएसई सेमिनार का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन और प्रेरणा Bihar railway news: बिहार के इन जिलों के रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इस स्टेशन को मिला जंक्शन का दर्जा; अब डायरेक्ट पटना Bihar railway news: बिहार के इन जिलों के रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इस स्टेशन को मिला जंक्शन का दर्जा; अब डायरेक्ट पटना Pharmacist recruitment Bihar: फार्मासिस्ट बहाली पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब सिर्फ ये अभ्यर्थी ही होंगे पात्र Pharmacist recruitment Bihar: फार्मासिस्ट बहाली पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब सिर्फ ये अभ्यर्थी ही होंगे पात्र World largest Shivling: बिहार में दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग की स्थापना कल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल World largest Shivling: बिहार में दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग की स्थापना कल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल
08-Nov-2025 08:43 PM
By DEEPAK RAJ
BAGAHA: बगहा के वाल्मिकिनगर में 28 दिन के नवजात शिशु की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। इस घटना से हर कोई हैरान और परेशान है। पुलिस से हत्यारों का पता लगा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के लक्ष्मीपुर थारु टोला गांव स्थित वार्ड नंबर 7 की है।
जहां शनिवार की सुबह के आंख खुलते हीं 28 दिन के एक नवजात शिशु की हत्या ने लोगों को सदमे में ला दिया। ग्रामीणों की सूचना पर वाल्मीकि नगर थाने के पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमर के नेतृत्व में वाल्मीकि नगर पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। मृत नवजात शिशु के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर थारु टोला गांव निवासी दिव्यांग दिनेश चौतरिया जिनका दाहिना हाथ केहुनी से कटा हुआ है, और बायें हाथ की तीन उंगलियां भी कटी हुई है। वही मृत शिशु की मां प्रिती देवी भी दिव्यांग हैं। वो कान से कम सुनती और बोल भी नहीं पाती है। दृष्टि दोष की भी शिकार हैं। रात के समय उसे ठीक से दिखाई भी नहीं देता है। दोनों अपने नवजात पुत्र लक्की के साथ सोए हुए थे। तीन साल की बेटी भूमिका अपनी दादी के साथ बगल के कमरे में सोयी हुई थी। रात के समय प्रिती शौच के लिए गई हुई थी। थोड़ी देर बाद पिता दिनेश की नींद खुली तो पाया कि पत्नी और बच्चा बिछावन पर नहीं है।
तब उन्हे लगा की कहीं बच्चा अपनी दादी के साथ सोया होगा। उसने वहां भी खोजा। पूछताछ में पत्नी ने बताया कि वह बच्चे को वहीं छोड़ कर गई थी। तब तक उसके शोर मचाने पर पड़ोसी इकट्ठे हो गए और बच्चे की खोज शुरू हो गई। काफी खोजबीन के बाद पड़ोसी महिला को बच्चा मृत स्थिति में घर के आंगनबाड़ी में रखें पत्थर के किए गए छोटे-छोटे टुकड़ा पर मिला। तत्काल सुचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि नवजात शिशु लक्की की धारदार या नुकिले हथियार से गला काट दिया गया है।
पड़ोसियों के मुताबिक बच्चे के मुंह में लाल रंग का कपड़ा ठुसा हुआ पाया गया था। नवजात शिशु एकलौते बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पड़ोसी व ग्रामीण सदमे और दहशत में हैं। दिनेश एक तीन वर्ष की बेटी और एक बच्चे का पिता था। घटना की सूचना पर एफएसएल की टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाने में जुटी है। वन क्षेत्र से नजदीक गांव के होने के कारण ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवर तेंदुआ के हमले की संभावना भी जताई गई। लेकिन घर के बाहर दिनेश और पड़ोसियों की बकरियां भी सुरक्षित बंधी पायी गई। जिससे जानवर के हमले की संभावना पर प्रश्न चिन्ह लग गया।
इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पीड़ित पिता ने थाने में आवेदन देकर पूरे मामले की छानबीन की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
बगहा के वाल्मिकिनगर में 28 दिन के नवजात शिशु की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। दिव्यांग माता-पिता के इकलौते बेटे का शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश जारी है।