बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग
20-May-2025 01:45 PM
By FIRST BIHAR
Bihar News: बिहार में बढ़ती भीषण गर्मी अब बच्चों की सेहत पर भी असर डालने लगी है। जिले के योगापट्टी प्रखंड के बरवां ओझा गांव स्थित एक निजी स्कूल में मंगलवार को कक्षा 1 के करीब दर्जनभर छात्र-छात्राएं एक-एक कर बेहोश हो गए। बच्चों की बिगड़ती तबीयत से स्कूल में अफरातफरी मच गई और अभिभावकों में कोहराम का माहौल बन गया।
मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे एक छात्रा सबसे पहले अचानक बेहोश हो गई। इसके बाद उसी कक्षा के अन्य छात्र भी एक के बाद एक गिरने लगे। स्कूल प्रशासन ने तुरंत बच्चों को उठाकर पास के योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया।
जो बच्चों का इलाज कर रहे हैं, ने बताया कि यह घटना हीट स्ट्रोक या अत्यधिक गर्मी के कारण हुई। उन्होंने कहा, एक बच्ची की हालत गंभीर थी, लेकिन समय रहते इलाज मिलने से अब वह भी खतरे से बाहर है। बाकी सभी बच्चों की स्थिति अब सामान्य है। जैसे ही यह खबर गांव में फैली, अभिभावक घबराकर स्कूल की ओर दौड़ पड़े। कुछ समय के लिए स्कूल परिसर में भारी अराजकता का माहौल बन गया। बच्चों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
स्कूल प्रशासन ने घटना के लिए गर्मी को ही जिम्मेदार बताया है। स्कूल के एक शिक्षक ने कहा, हमने जैसे ही देखा कि एक बच्ची बेहोश हुई है, हमने तुरंत कदम उठाए। बाकी बच्चों को भी समय रहते अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद स्थानीय शिक्षा विभाग और प्रशासन की चुप्पी पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। अभी तक न तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) और न ही प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) ने घटनास्थल का दौरा किया है।
मौसम विभाग ने बिहार के उत्तरी हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक लू (Heatwave) चलने की चेतावनी जारी की है। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि सुबह के समय भी तापमान तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। गर्मी के इस दौर में यह घटना सतर्क करने वाली है। स्कूलों को चाहिए कि जब तापमान अत्यधिक हो, तो कक्षाएं कम समय की रखें, पर्याप्त पेयजल, छांव और प्राकृतिक वेंटिलेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग को भी ऐसी घटनाओं को लेकर प्रोटोकॉल तैयार करने की आवश्यकता है।