ब्रेकिंग न्यूज़

छपरा: गंगा में डूबने से 3 की मौत, सावन सोमवारी के दिन कलश विसर्जन के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की कल विधानसभा में होगा भारी हंगामा, वोटर लिस्ट सुधार को लेकर तेजस्वी के ऐलान से हड़कंप Bihar Politics: सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विधानसभा पहुंचे तेज प्रताप यादव, जानिए.. क्या बोले हसनपुर विधायक? Bihar Politics: सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विधानसभा पहुंचे तेज प्रताप यादव, जानिए.. क्या बोले हसनपुर विधायक?

दो राज्यों में तेंदुए के आतंक से दहशत का माहौल, खेतों में काम ठप, रातभर जागकर मवेशियों की रखवाली कर रहे लोग

बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर बसे गांवों में तेंदुए का आतंक छाया हुआ है। पंद्रह दिनों से लगातार तेंदुए के दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। खेतों में काम ठप हो गया है, और लोग रातभर जागकर अपने मवेशियों की रखवाली कर रहे हैं।

leopord

12-Feb-2025 10:00 AM

By First Bihar

बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर पिपरासी प्रखंड के पिपरासी रेता और यूपी के खैरा टोला में पिछले पंद्रह दिनों से तेंदुए का आतंक छाया हुआ है। ग्रामीण दहशत में हैं, खेतों में काम ठप है और लोग रात भर जागकर अपने मवेशियों की रखवाली कर रहे हैं। तेंदुए को पकड़ने के लिए बिहार और यूपी दोनों राज्यों की वन विभाग की टीमें लगी हुई हैं। जगह-जगह पिंजरे लगाए गए हैं, लेकिन अभी तक तेंदुआ नहीं पकड़ा जा सका है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है और वन विभाग की टीम लगातार नजर रख रही है। 


पिपरासी रेता और खैरा टोला क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे तेंदुए की चहलकदमी ने किसानों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती होती है, लेकिन तेंदुए के डर से किसान अपने खेतों में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हर रात किसी न किसी मवेशीखाने के पास तेंदुआ दिखाई दे रहा है। मवेशियों की सुरक्षा के लिए लोगों ने आग जलाकर रखवाली शुरू कर दी है। बच्चों और महिलाओं को घर से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई है।


बिहार और यूपी की वन विभाग की टीमों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे लगाए हैं। बिहार की टीम पिपरासी रेता और यूपी की टीम खैरा टोला में कैंप कर रही है।


रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि टाइगर ट्रैकर सर्वेद्र यादव की देखरेख में पिंजरा लगाया गया है। बीती रात तेंदुए को लुभाने के लिए पिंजरे में बकरी बांधी गई, लेकिन तेंदुए की कोई हरकत नहीं मिली। मंगलवार को भी यही प्रक्रिया दोहराई जाएगी, ताकि तेंदुए को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा जा सके।


वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से तेंदुए को लेकर सतर्क रहने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा है कि ग्रामीण समूह में ही बाहर निकलें। तेंदुआ दिखने पर तत्काल वन विभाग को सूचना दें। तेंदुए को भड़काने या चिढ़ाने की गलती न करें, वह हिंसक हो सकता है। मवेशियों की सुरक्षा के लिए रात में निगरानी रखें।


तेंदुए के आतंक से परेशान ग्रामीण वन विभाग की ओर देख रहे हैं। हालांकि, अब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जा सका है, जिससे लोगों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। क्या वन विभाग की कोशिशें रंग लाएगी? या फिर यह तेंदुआ और तबाही मचाएगा? यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा। तब तक ग्रामीणों को हर पल सतर्क रहने की जरूरत है।