ब्रेकिंग न्यूज़

Kesari Chapter 2: ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार, एडवांस बुकिंग में धमाकेदार शुरुआत; अक्षय-अनन्या की जोड़ी मचाएगी तहलका Minor girl sold by parents : कौशाम्बी में मानवता शर्मसार...माता-पिता ने बेटी का 5 लाख में किया सौदा, किशोरी ने खुद बताई आपबीती गोपालगंज में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम Bihar IPS Officers: बिहार से दिल्ली जा रहे 2 आईपीएस अफसर, बिहार सरकार ने किया रिलीज, जानें... Corrupt CO Bihar : बिहार सरकार के भ्रष्ट CO प्रिंस राज के घर छापेमारी में डिग्री फर्जीवाड़ा उजागर, पिता ने क्या कहा? Gaya development News: बिहार के इस जिले में 15.66 करोड़ में 102 योजनाओं का मंत्री ने किया शिलान्यास इस फोरलेन के बनने से कम होगी बिहार से झारखंड की दूरी, इन जिलों को भी मिलेगा फायदा National Herald: नेशनल हेराल्ड पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट... “कांग्रेस ने देश को लूटा, आजादी के सेनानियों का किया अपमान” Success Story: बिना कोचिंग के बिहार की बेटी UPSC क्रैक कर बनीं IAS, दूसरे प्रयास में हासिल किया 208 रैंक प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग

दो राज्यों में तेंदुए के आतंक से दहशत का माहौल, खेतों में काम ठप, रातभर जागकर मवेशियों की रखवाली कर रहे लोग

बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर बसे गांवों में तेंदुए का आतंक छाया हुआ है। पंद्रह दिनों से लगातार तेंदुए के दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। खेतों में काम ठप हो गया है, और लोग रातभर जागकर अपने मवेशियों की रखवाली कर रहे हैं।

leopord

12-Feb-2025 10:00 AM

बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर पिपरासी प्रखंड के पिपरासी रेता और यूपी के खैरा टोला में पिछले पंद्रह दिनों से तेंदुए का आतंक छाया हुआ है। ग्रामीण दहशत में हैं, खेतों में काम ठप है और लोग रात भर जागकर अपने मवेशियों की रखवाली कर रहे हैं। तेंदुए को पकड़ने के लिए बिहार और यूपी दोनों राज्यों की वन विभाग की टीमें लगी हुई हैं। जगह-जगह पिंजरे लगाए गए हैं, लेकिन अभी तक तेंदुआ नहीं पकड़ा जा सका है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है और वन विभाग की टीम लगातार नजर रख रही है। 


पिपरासी रेता और खैरा टोला क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे तेंदुए की चहलकदमी ने किसानों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती होती है, लेकिन तेंदुए के डर से किसान अपने खेतों में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हर रात किसी न किसी मवेशीखाने के पास तेंदुआ दिखाई दे रहा है। मवेशियों की सुरक्षा के लिए लोगों ने आग जलाकर रखवाली शुरू कर दी है। बच्चों और महिलाओं को घर से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई है।


बिहार और यूपी की वन विभाग की टीमों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे लगाए हैं। बिहार की टीम पिपरासी रेता और यूपी की टीम खैरा टोला में कैंप कर रही है।


रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि टाइगर ट्रैकर सर्वेद्र यादव की देखरेख में पिंजरा लगाया गया है। बीती रात तेंदुए को लुभाने के लिए पिंजरे में बकरी बांधी गई, लेकिन तेंदुए की कोई हरकत नहीं मिली। मंगलवार को भी यही प्रक्रिया दोहराई जाएगी, ताकि तेंदुए को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा जा सके।


वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से तेंदुए को लेकर सतर्क रहने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा है कि ग्रामीण समूह में ही बाहर निकलें। तेंदुआ दिखने पर तत्काल वन विभाग को सूचना दें। तेंदुए को भड़काने या चिढ़ाने की गलती न करें, वह हिंसक हो सकता है। मवेशियों की सुरक्षा के लिए रात में निगरानी रखें।


तेंदुए के आतंक से परेशान ग्रामीण वन विभाग की ओर देख रहे हैं। हालांकि, अब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जा सका है, जिससे लोगों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। क्या वन विभाग की कोशिशें रंग लाएगी? या फिर यह तेंदुआ और तबाही मचाएगा? यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा। तब तक ग्रामीणों को हर पल सतर्क रहने की जरूरत है।