ब्रेकिंग न्यूज़

NAWADA: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर एक्शन, थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दुल्हन के फुफेरे भाई की दर्दनाक मौत बिहार फ़िल्म सिटी परियोजना में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक पश्चिम चंपारण में 2 नाव की टक्कर: गंडक नदी में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 2 बच्चियां लापता GOPALGANJ: भाजपा नेता की पत्नी को मिली धमकी, BJP MLC गप्पू सिंह पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा सुपौल के पिपरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सड़क पर उतरे लोगों ने किया प्रदर्शन Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश

BIHAR: दुष्कर्म में असफल होने पर सिंदूर से भर दिया मांग, नाबालिग बच्ची ने आरोपी युवक पर दर्ज कराया FIR

इस घटना को लेकर गांव में एक पंचायत बुलाई गई। जिसमें पीड़िता और आरोपी पक्ष के लोग शामिल हुए। लेकिन आरोपी रघु शर्मा के परिजन उल्टे हंगामा करने लगे। जिसके चलते पंचायत में कोई फैसला नहीं हो सका। पीड़िता के परिजन गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

bihar

03-Jun-2025 07:13 PM

By First Bihar

BIHAR: खबर बेतिया से आ रही हैं जहां सोलह साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया हैं। बच्ची ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसकी मांग में जबरन सिंदूर भर दिया। रेप की कोशिश और जबरन मांग भरने का यह मामला साठी थाना क्षेत्र के एक गांव का है।


जहां 31 मई की देर शाम पड़ोसी आरोपी रघु शर्मा जबरन किशोरी के घर में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। पीड़िता ने सोमवार को साठी थाने में FIR दर्ज कराई है। उसने अपने आवेदन में बताया कि शनिवार को वह घर में अकेली थी, तभी पड़ोसी रघु शर्मा जबरन घर में घुस आया और उसके साथ 'गंदा काम' करने की कोशिश करने लगा। 


जब पीड़िता ने शोर मचाया, तो आरोपी ने उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। किशोरी की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां और दादी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने देखा कि आरोपी रघु शर्मा किशोरी के साथ जबरदस्ती कर रहा था। दोनों के पहुंचने पर आरोपी उन्हें धक्का देकर वहां से भागने में कामयाब रहा। वही पीड़िता की शिकायत पर साठी पुलिस ने आरोपी रघु शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


इधर साठी थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। हालांकि, नरकटियागंज के SDPO जयप्रकाश सिंह ने इस तरह के किसी मामले की जानकारी से इनकार किया है। 


इस घटना को लेकर गांव में एक पंचायत बुलाई गई। जिसमें पीड़िता और आरोपी पक्ष के लोग शामिल हुए। लेकिन आरोपी रघु शर्मा के परिजन उल्टे हंगामा करने लगे। जिसके चलते पंचायत में कोई फैसला नहीं हो सका। पीड़िता के परिजन पुलिस प्रशासन से आरोपी की तत्काल गिरफ्तार करने और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। 


बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट