Bihar Crime News: बिहार में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, एक करोड़ की चरस और लाखों के गांजा के साथ दो स्मगलर अरेस्ट Bihar Crime News: बिहार में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, एक करोड़ की चरस और लाखों के गांजा के साथ दो स्मगलर अरेस्ट Saharsa GTSE Seminar: सहरसा में जीटीएसई सेमिनार का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन और प्रेरणा Saharsa GTSE Seminar: सहरसा में जीटीएसई सेमिनार का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन और प्रेरणा Bihar railway news: बिहार के इन जिलों के रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इस स्टेशन को मिला जंक्शन का दर्जा; अब डायरेक्ट पटना Bihar railway news: बिहार के इन जिलों के रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इस स्टेशन को मिला जंक्शन का दर्जा; अब डायरेक्ट पटना Pharmacist recruitment Bihar: फार्मासिस्ट बहाली पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब सिर्फ ये अभ्यर्थी ही होंगे पात्र Pharmacist recruitment Bihar: फार्मासिस्ट बहाली पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब सिर्फ ये अभ्यर्थी ही होंगे पात्र World largest Shivling: बिहार में दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग की स्थापना कल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल World largest Shivling: बिहार में दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग की स्थापना कल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल
12-Jun-2025 06:25 PM
By FIRST BIHAR
Bihar News: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग संजय सरावगी की अध्यक्षता में आज पश्चिम चंपारण समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित सभी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। इस दौरान उन्होंने जनता के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरी पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं जवाबदेही से निश्चित समयावधि में विभागीय प्रावधान एवं नियमों के अनुरूप निष्पादन करने का निर्देश दिया।
बैठक में म्यूटेशन, परिमार्जन प्लस, दाखिल-खारिज, लगान वसूली, ई-मापी, अभियान बसेरा-2, सरकारी भूमि का म्यूटेशन, जन शिकायत सहित कई अन्य कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान माननीय मंत्री ने कार्य संस्कृति में सुधार लाने तथा विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप लंबित आवेदनों का नियमानुकूल अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व से संबंधित कार्यों की नियमित रूप से उच्चस्तर पर समीक्षा की जा रही है। जनता के लिए हम सभी काम कर रहे हैं। जनता को बेवजह परेशान नहीं करें। लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाएं। उन्होंने जिलाधिकारी एवं अपर समाहर्ता (राजस्व) को लंबित आवेदनों के निष्पादन हेतु नियमित रूप से समीक्षा करने तथा अपेक्षित सुधार एवं प्रगति लाने को कहा।
उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को अनावश्यक एवं अकारण रूप से आवेदन को रिजेक्ट एवं रिवर्ट नहीं करने को कहा। इसके लिए आवेदक को वांछित कागजात की विधिवत सूचना देने तथा आवेदन रिजेक्ट करने से पूर्व आवेदक से समन्वय करने को कहा। साथ ही हल्का अथवा राजस्व कर्मचारी संबंधित आवेदक से बात करें तथा उनके आवेदन में जो भी कमी हो उसे बता कर आवेदन को सही करायें। इससे रिजेक्शन में भी कमी आएगी और आवेदनों का निष्पादन भी जल्द होगा।
उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की नियमित रूप से रिव्यू करें। साथ ही उनके लॉगिन पर लंबित मामलों के निष्पादन हेतु कारगर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि अंचलाधिकारी मोबाईल फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं एवं कार्यालय में बैठते नहीं है, ऐसा कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने सख्त हिदायत दिया कि सभी अंचलाधिकारी अपने मोबाईल फोन को हमेशा ऑन रखेंगे तथा लोगों से बात करेंगे। इसके साथ ही कार्यालय अवधि में समय का निर्धारण कर आमलोगों से जरूर मिलें, उनकी बातों को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुने और नियमानुकूल कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि विभाग में सभी कार्य ऑनलाइन है और किसी के भी किसी भी कार्य की तत्काल समीक्षा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपना-अपना डेटा सुधार लें। एक माह बाद फिर कार्यों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों से कहा कि अंचल में कार्यरत हल्का एवं राजस्व कर्मचारी के बीच कार्य एवं दायित्व का निर्धारण करें तथा फील्ड विजिट कर उनके कार्यों का औचक निरीक्षण करें।
इस अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा अभियान बसेरा कार्यक्रम के तहत 575 सुयोग्य श्रेणी के लोगों को पर्चा दिया गया। बैठक में सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, गोपाल मीणा, जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, अपर समाहर्ता (राजस्व) राजीव कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अमरेन्द्र कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा, बेबी कुमारी सहित सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।