बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी
30-Dec-2025 10:26 PM
By First Bihar
BETTIAH: कड़ाके की ठंड के बीच मंगलवार को अवर निबंधन कार्यालय लौरिया में निबंधन कराने पहुंचे दर्जनों अभ्यर्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिनभर इंतजार के बावजूद कई लोगों का निबंधन नहीं हो सका और उन्हें बिना निबंधन कराए ही निराश होकर वापस लौटना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुल 67 आवेदन रजिस्ट्री के लिए लौरिया निबंधन कार्यालय आया था, लेकिन शाम तक केवल 30 आवेदनों का ही निबंधन किया जा सका। शेष 37 अभ्यर्थी भीषण ठंड में घंटों इंतजार करने के बाद मायूस होकर लौट गए।
बिना निबंधन लौटने वालों में साठी सिरसिया निवासी एकराम अंसारी, काला बरवा के ओबैदुर रहमान व फखरुद्दीन अंसारी, बिसुनपुरवा लौरिया के आलमगीर अंसारी, गोनाही के विवेक विहारी सिंह तथा योगापट्टी के बद्री लाल यादव समेत कई अन्य जमीन खरीदार शामिल हैं।
लोगों ने बताया कि वे सुबह से ही कार्यालय परिसर में मौजूद थे, लेकिन ठंड और अव्यवस्था के कारण पूरा दिन बीत जाने के बाद भी उनका निबंधन नहीं हो सका। इससे लोगों में नाराजगी और आक्रोश देखा गया। इस संबंध में जब अवर निबंधन कार्यालय की अधिकारी से मोबाइल नंबर 9110030965 पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे बेतिया में अतिरिक्त प्रभार के कारण वहां गई हुई हैं।
वहीं जमीन की रजिस्ट्री कराने आए लोगों का कहना है कि ठंड के मौसम में इस तरह की अव्यवस्था से आम लोगों को अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ रही है। समय पर निबंधन नहीं होने से उनका काम प्रभावित हो रहा है और रोष बढ़ता जा रहा है। लोगों ने विभागीय स्तर पर व्यवस्था सुधारने की मांग की है।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट