ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, एक करोड़ की चरस और लाखों के गांजा के साथ दो स्मगलर अरेस्ट Bihar Crime News: बिहार में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, एक करोड़ की चरस और लाखों के गांजा के साथ दो स्मगलर अरेस्ट Saharsa GTSE Seminar: सहरसा में जीटीएसई सेमिनार का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन और प्रेरणा Saharsa GTSE Seminar: सहरसा में जीटीएसई सेमिनार का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन और प्रेरणा Bihar railway news: बिहार के इन जिलों के रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इस स्टेशन को मिला जंक्शन का दर्जा; अब डायरेक्ट पटना Bihar railway news: बिहार के इन जिलों के रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इस स्टेशन को मिला जंक्शन का दर्जा; अब डायरेक्ट पटना Pharmacist recruitment Bihar: फार्मासिस्ट बहाली पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब सिर्फ ये अभ्यर्थी ही होंगे पात्र Pharmacist recruitment Bihar: फार्मासिस्ट बहाली पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब सिर्फ ये अभ्यर्थी ही होंगे पात्र World largest Shivling: बिहार में दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग की स्थापना कल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल World largest Shivling: बिहार में दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग की स्थापना कल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल

RAXAUL: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिहार में हाई अलर्ट, भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। भारत-नेपाल सीमा पर खासकर रक्सौल, सीतामढ़ी और अररिया में वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

BIHAR POLICE

23-Apr-2025 03:43 PM

By First Bihar

RAXAUL: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं कई अन्य घायल हुए हैं। इस गंभीर घटना के बाद न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि देश के अन्य हिस्सों, खासकर सीमावर्ती राज्यों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।


बिहार, जो नेपाल की खुली सीमा से जुड़ा है, वहां सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल, सीतामढ़ी, अररिया और अन्य सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमा पर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और बिहार पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। हर आने-जाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और सभी वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है।


सुरक्षा बलों की चौकसी बढ़ी, हर गतिविधि पर रखी जा रही है नजर

रक्सौल और आस-पास के बार्डर प्वाइंट्स पर सुरक्षाबलों की गश्त तेज कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। एसएसबी के अधिकारी खुद बॉर्डर चेकिंग में शामिल हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है।


पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर भी सतर्कता

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी दौरे पर आने वाले हैं। इस पृष्ठभूमि में सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह एक और बड़ी चुनौती है। आतंकी हमले की पृष्ठभूमि को देखते हुए प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर पूरी तैयारी की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि पीएम मोदी अपने बिहार दौरे के दौरान आतंकियों को सख्त संदेश दे सकते हैं।


देशभर में गुस्सा और आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

पहलगाम हमले के बाद बिहार सहित पूरे देश में आक्रोश की लहर है। आम जनता और राजनीतिक दल सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक लोग इस बर्बर हमले की निंदा कर रहे हैं और शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।


स्थानीय लोगों से की जा रही अपील

प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस या सुरक्षा बलों को दें। जनसहयोग के बिना सुरक्षा व्यवस्था को पूर्णत: प्रभावी बनाना संभव नहीं है।