ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, मारूफगंज मंडी में वरुण पूजा घी के नाम पर बन रहा था नकली सामान PM मोदी का बिहार दौरा कल: पंचायती राज दिवस पर देंगे बड़ी सौगात, 13,480 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास Tamasha: फिल्म ‘तमाशा’ के बेहतरीन डायलॉग्स, जो हमें अपने अंदर के हीरो से मिलाती हैं पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश, CCS की बैठक में लिये गये 5 बड़े फैसले रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के लिए ऐतिहासिक दिन, कल से दौड़ेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 2 इनामी बदमाशों को फ़िल्मी अंदाज में दबोचा पटना में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का टाइमिंग बदला, 24 अप्रैल से लागू होंगे नए आदेश वैशाली के प्रिंस राज ने UPSC में हासिल की 141वीं रैंक, जिले का नाम किया रोशन Bihar Crime News: सड़क किनारे लावारिस शव मिलने से हड़कंप, स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस के भी उड़े होश सीतामढ़ी में 3 नाबालिग बच्चियों की पोखर में डूबने से मौत, मिट्टी निकालने के दौरान फिसला पैर

RAXAUL: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिहार में हाई अलर्ट, भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। भारत-नेपाल सीमा पर खासकर रक्सौल, सीतामढ़ी और अररिया में वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

BIHAR POLICE

23-Apr-2025 03:43 PM

By First Bihar

RAXAUL: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं कई अन्य घायल हुए हैं। इस गंभीर घटना के बाद न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि देश के अन्य हिस्सों, खासकर सीमावर्ती राज्यों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।


बिहार, जो नेपाल की खुली सीमा से जुड़ा है, वहां सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल, सीतामढ़ी, अररिया और अन्य सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमा पर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और बिहार पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। हर आने-जाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और सभी वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है।


सुरक्षा बलों की चौकसी बढ़ी, हर गतिविधि पर रखी जा रही है नजर

रक्सौल और आस-पास के बार्डर प्वाइंट्स पर सुरक्षाबलों की गश्त तेज कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। एसएसबी के अधिकारी खुद बॉर्डर चेकिंग में शामिल हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है।


पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर भी सतर्कता

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी दौरे पर आने वाले हैं। इस पृष्ठभूमि में सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह एक और बड़ी चुनौती है। आतंकी हमले की पृष्ठभूमि को देखते हुए प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर पूरी तैयारी की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि पीएम मोदी अपने बिहार दौरे के दौरान आतंकियों को सख्त संदेश दे सकते हैं।


देशभर में गुस्सा और आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

पहलगाम हमले के बाद बिहार सहित पूरे देश में आक्रोश की लहर है। आम जनता और राजनीतिक दल सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक लोग इस बर्बर हमले की निंदा कर रहे हैं और शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।


स्थानीय लोगों से की जा रही अपील

प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस या सुरक्षा बलों को दें। जनसहयोग के बिना सुरक्षा व्यवस्था को पूर्णत: प्रभावी बनाना संभव नहीं है।