ब्रेकिंग न्यूज़

BJP Candidates : बीजेपी ने तीन उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, एक मुस्लिम कैंडिडेट के नाम का हुआ एलान Bihar News: मवेशी के लिए चारा लेने जा रहे ग्रामीण की नदी में डूबने से मौत; पलटी नाव तो गई जान; मातम का माहौल Vande Bharat Express : पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पर फिर पथराव, यात्रियों में दहशत; जानिए क्या थी वजह Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बाजारों में नहीं दिखेगी भीड़, आ गया सरकारी आदेश; जानिए क्या है मामला Bihar News: हथियारबंद बदमाशों ने बैंककर्मी से पांच लाख रुपये लूटे, चार लूटेरे फरार Bihar Assembly Elections : बिहार में इस दिन बंद रहेंगे इस जिले के स्कूल- कॉलेज, यहां देखें पूरी लिस्ट Bihar News: नदी में कपड़ा धोने गई तीन बहनों की डूबने से मौत, गांव में मातम Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के केंद्रीय नेताओं की रैलियों का शेड्यूल तय ! नामांकन से पहले प्रचार जोरों पर Bihar Assembly Election 2025 : महागठबंधन में आया भूचाल ! कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली तलब, लालू -तेजस्वी के साथ इस वजह से नहीं बन रही बात; क्या इस तरह का फैसला ले सकती है कांग्रेस Railway Employee Festival: 'मेरे पिया घर नहीं आए ...', रेलवे ड्राइवर को नहीं मिली छुट्टी तो वाइफ ने कर दिया यह अनोखा काम; जोनल ऑफिस में भी होने लगी चर्चा

RAXAUL: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिहार में हाई अलर्ट, भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। भारत-नेपाल सीमा पर खासकर रक्सौल, सीतामढ़ी और अररिया में वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

BIHAR POLICE

23-Apr-2025 03:43 PM

By First Bihar

RAXAUL: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं कई अन्य घायल हुए हैं। इस गंभीर घटना के बाद न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि देश के अन्य हिस्सों, खासकर सीमावर्ती राज्यों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।


बिहार, जो नेपाल की खुली सीमा से जुड़ा है, वहां सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल, सीतामढ़ी, अररिया और अन्य सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमा पर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और बिहार पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। हर आने-जाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और सभी वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है।


सुरक्षा बलों की चौकसी बढ़ी, हर गतिविधि पर रखी जा रही है नजर

रक्सौल और आस-पास के बार्डर प्वाइंट्स पर सुरक्षाबलों की गश्त तेज कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। एसएसबी के अधिकारी खुद बॉर्डर चेकिंग में शामिल हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है।


पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर भी सतर्कता

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी दौरे पर आने वाले हैं। इस पृष्ठभूमि में सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह एक और बड़ी चुनौती है। आतंकी हमले की पृष्ठभूमि को देखते हुए प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर पूरी तैयारी की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि पीएम मोदी अपने बिहार दौरे के दौरान आतंकियों को सख्त संदेश दे सकते हैं।


देशभर में गुस्सा और आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

पहलगाम हमले के बाद बिहार सहित पूरे देश में आक्रोश की लहर है। आम जनता और राजनीतिक दल सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक लोग इस बर्बर हमले की निंदा कर रहे हैं और शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।


स्थानीय लोगों से की जा रही अपील

प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस या सुरक्षा बलों को दें। जनसहयोग के बिना सुरक्षा व्यवस्था को पूर्णत: प्रभावी बनाना संभव नहीं है।