NAWADA: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर एक्शन, थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दुल्हन के फुफेरे भाई की दर्दनाक मौत बिहार फ़िल्म सिटी परियोजना में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक पश्चिम चंपारण में 2 नाव की टक्कर: गंडक नदी में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 2 बच्चियां लापता GOPALGANJ: भाजपा नेता की पत्नी को मिली धमकी, BJP MLC गप्पू सिंह पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा सुपौल के पिपरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सड़क पर उतरे लोगों ने किया प्रदर्शन Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश
10-Jun-2025 09:53 PM
By First Bihar
MOTIHARI: बिहार में 9 साल से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, इसके बावजूद ना तो शराब के धंधेबाज अपनी करतूत से बाज आ रहे हैं और ना ही पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं। ऐसा लगता है कि इनके अंदर भी अब पुलिस का डर खत्म हो गया है। यही कारण है कि आए दिन शराब की बड़ी खेप मिल रही है और शराबी भी पकड़े जा रहे हैं। ताजा मामला पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से जहां पुलिस 30 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त किया है। यह विदेशी शराब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से बिहार लाई गयी थी। शराब की इतनी बड़ी खेप देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी।
दरअसल मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात को गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरिया घाट के रास्ते से एक डम्पर भारी मात्रा में शराब लेकर निकलने वाला है। सूचना मिलते ही डुमरिया घाट थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस ने एनएच 27 पर सेमुआपुर के पास नाकाबंदी कर डम्पर की जांच शुरू की। जब डम्पर चालक को पुलिस ने देख लिया तो वह वाहन सड़क पर छोड़ कर फरार हो गया। तलाशी लेने पर डम्पर से 93 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब तस्कर की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
इसी बीच, लखौरा थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष पंकज कुमार को भी गुप्त सूचना मिली कि कुछ तस्कर नेपाली शराब तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 210 लीटर नेपाली शराब, एक बाइक और मोबाइल फोन जब्त किया गया। पूछताछ के बाद तीनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मोतिहारी पुलिस ने कहा है कि शराब तस्करी रोकने के लिए ऐसे कड़े कदम उठाए जाएंगे और तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पुलिस न केवल तस्करों की गिरफ्तारी करेगी बल्कि शराब के अवैध कारोबार को भी पूरी तरह से खत्म करने का प्रयास करेगी।
पुलिस प्रशासन की यह कार्रवाई इलाके में शराब तस्करी के खिलाफ एक मजबूत संदेश है, जिससे अपराधियों में भय व्याप्त होगा और वे कानून की सीमा में रहेंगे। इस कार्रवाई से स्थानीय प्रशासन की सक्रियता और प्रतिबद्धता भी स्पष्ट हुई है। शराब तस्करी रोकने के लिए आगे भी इसी प्रकार की छापेमारी और कार्रवाई जारी रहेगी।