ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग Patna Crime News: पटना में घर में घुसकर महिला की हत्या, कमरे में खून से सना शव मिलने से हड़कंप Patna Crime News: पटना में घर में घुसकर महिला की हत्या, कमरे में खून से सना शव मिलने से हड़कंप Bihar News: बिहार की आराध्या सिंह ने कर दिया कमाल, हनुमान चालीसा को 234 भाषाओं में किया ट्रांसलेट Bihar News: बिहार की आराध्या सिंह ने कर दिया कमाल, हनुमान चालीसा को 234 भाषाओं में किया ट्रांसलेट नालंदा के गोइठवा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

तेजस्वी के विधायक पर FIR दर्ज, NHAI के पदाधिकारी ने सरकारी काम में बाधा डालने का लगाया आरोप

तेजस्वी यादव के विधायक मनोज यादव के खिलाफ NHAI के पदाधकारी ने केस दर्ज कराया है और यह आरोप लगाया है कि उन्होंने कोटवा थाने के दीपाऊ में बने डिवाइडर को तोड़ दिया और इस दौरान अधिकारियों के साथ बहस भी की।

BIHAR POLITICS

13-Apr-2025 08:42 PM

By First Bihar

MOTIHARI: मोतिहारी के कल्याणपुर से आरजेडी विधायक मनोज यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। तेजस्वी के विधायक पर सरकारी कार्य मे बाधा डालने और डिवाइडर तोड़ने के आरोप में FIR दर्ज किया गया है। NHAI के पदाधिकारी ने कल्याणपुर के राजद विधायक मनोज कुमार यादव सहित अन्य पर केस दर्ज कराया है। कोटवा थाने के दीपाऊ में बने डिवाइडर तोड़ने और प्रशासन के लोगों के साथ बहस करने का आरोप तेजस्वी के विधायक पर लगाया है. 


दरअसल मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत दीपउ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर बने अवैध कट को बंद करने का कार्य शनिवार को प्रशासन द्वारा किया जा रहा था. तभी इसी दौरान स्थानीय राजद विधायक मनोज कुमार यादव अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और बंद किए जा चुके बैरियर को अपने हाथों से उखाड़ दिया। हैरानी की बात यह रही कि प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरजेडी विधायक की दबंगई के सामने सभी मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रह गये। 


जानकारी के अनुसार, NH-27 पर कोटवा के दीपऊ गांव के पास एक अवैध कट बनाया गया था। यह कट लंबे समय से सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रहा था, जिससे कई लोगों की जान जा चुकी थी। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन ने हाल ही में इस अवैध कट को बंद कर दिया था और स्टील के क्रैश डिवाइडर से ब्लॉक कर दिया था।


जैसे ही इसकी सूचना विधायक मनोज यादव को मिली, वे अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। शुरुआत में प्रशासन की मौजूदगी के कारण समर्थक हिचकिचा रहे थे, लेकिन कुछ ही देर में विधायक खुद आगे बढ़े और कट के क्रैश डिवाइडर को जोर-जोर से हिलाने लगे और तोड़ने की कोशिश करने लगे। इसके बाद समर्थकों ने पलक झपकते ही पूरे क्रैश डिवाइडर को धराशायी कर दिया।


स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने विधायक और उनके समर्थकों को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। इस संबंध में कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। जैसा निर्देश मिलेगा, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।