बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग
18-May-2025 03:46 PM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के बेतिया में एक फर्जी महिला डॉक्टर द्वारा गलत इलाज किए जाने के कारण एक महिला और उसके नवजात शिशु की मौत हो गई। घटना राज शिव मंदिर के समीप अर्जुन नगर इलाके में स्थित एक अवैध नर्सिंग होम में हुई। आरोपी महिला चिकित्सक ऊषा देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई शनिवार देर रात एएसपी दिव्यांजली कुमारी के नेतृत्व में की गई।
जानकारी के मुताबिक, सिगड़ी बहुअरी गांव निवासी संदीप राम की पत्नी चिंता देवी को प्रसव के लिए ऊषा देवी के कथित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। एजेंटों ने परिवार को यह विश्वास दिलाया कि वहां बेहतर इलाज मिलेगा। प्रसव के दौरान अधिक रक्तश्राव के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नवजात शिशु ने भी shortly after birth दम तोड़ दिया।
घटना के बाद ऊषा देवी और नर्सिंग होम के स्टाफ वहां से फरार हो गए। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर पुलिस ने अर्जुन नगर स्थित ऊषा देवी के आवास पर छापेमारी की। गिरफ्तारी के समय आरोपी और उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर मिर्ची पाउडर फेंका और मारपीट की कोशिश की। इसके बावजूद पुलिस टीम ने सूझ-बूझ और साहस के साथ आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस को आरोपी के घर से ₹21 लाख नगद, चार बोतल विदेशी शराब (रॉयल स्टैक) और पांच बाइक बरामद हुई हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित की गई है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांजली कुमारी ने बताया कि ऊषा देवी के खिलाफ पहले से ही तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी महिला वर्षों से बिना वैध डिग्री के एक फर्जी अस्पताल का संचालन कर रही थी। उसके पास किसी प्रकार की चिकित्सा योग्यता नहीं पाई गई है।
पुलिस ने कहा है कि ऊषा देवी के नेटवर्क में शामिल अन्य एजेंटों और स्टाफ की पहचान की जा रही है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग से भी रिपोर्ट मांगी गई है और नर्सिंग होम की वैधता की जांच की जा रही है। इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर भी सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि नगर में बिना रजिस्ट्रेशन और योग्यता के अवैध अस्पताल वर्षों से खुलेआम चल रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।