Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग Patna Crime News: पटना में घर में घुसकर महिला की हत्या, कमरे में खून से सना शव मिलने से हड़कंप Patna Crime News: पटना में घर में घुसकर महिला की हत्या, कमरे में खून से सना शव मिलने से हड़कंप Bihar News: बिहार की आराध्या सिंह ने कर दिया कमाल, हनुमान चालीसा को 234 भाषाओं में किया ट्रांसलेट
28-May-2025 10:35 PM
By First Bihar
BETTIAH: बेतिया में रफ्तार का कहर जारी है। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में महिला की मौत हो गई हैं। हादसे में चार लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना इनरवा थाना क्षेत्र के नगरदेही गांव के पास की है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। मृतका की पहचान भंगहा थाना क्षेत्र के गदियानी भंगहा गांव निवासी सविता देवी (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो वीरेंद्र राम की पत्नी थीं।
घटना में सविता देवी के पति वीरेंद्र राम, रिश्तेदार हीरालाल राम तथा पुरुषोत्तमपुर गांव के मस्जिद मियां और मुस्लिम मियां गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुरुषोत्तमपुर निवासी मस्जिद मियां और मुस्लिम मियां इनरवा थाना क्षेत्र के नगरदेही गांव में अपने रिश्तेदार की मौत के बाद माटी देने जा रहे थे। वहीं, दूसरी ओर गदियानी भंगहा गांव निवासी वीरेंद्र राम, उनकी पत्नी सविता देवी और हीरालाल राम अपने घर से इनरवा बाजार पूजा का सामान खरीदने निकले थे। शुक्रवार को सविता देवी के बेटे संदीप की पूजाई होनी थी। इस शुभ अवसर की तैयारी में जुटा परिवार अचानक हुए हादसे में शोक में डूब गया।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने डायल 112, इनरवा थाना और भंगहा थाना को सूचना दी। लेकिन आरोप है कि पुलिस की टीम देर से घटनास्थल पर पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।आक्रोशित ग्रामीणों पहवारी प्रसाद कुशवाहा, राजू कुमार, अंकित कुमार, सोहन कुमार, मंजूर मियां, संतोष कुमार, नेजामुद्दीन मियां और तैमुलहक मियां ने नाराजगी जताते हुए कहा कि समय पर सहायता नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के घर में कोहराम मच गया। सास फुलकारी देवी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूजा की तैयारी कर रहा परिवार अब शोक में डूबा हुआ है।
इस संबंध में इनरवा थानाध्यक्ष जयकुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच, बेतिया भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट