NAWADA: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर एक्शन, थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दुल्हन के फुफेरे भाई की दर्दनाक मौत बिहार फ़िल्म सिटी परियोजना में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक पश्चिम चंपारण में 2 नाव की टक्कर: गंडक नदी में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 2 बच्चियां लापता GOPALGANJ: भाजपा नेता की पत्नी को मिली धमकी, BJP MLC गप्पू सिंह पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा सुपौल के पिपरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सड़क पर उतरे लोगों ने किया प्रदर्शन Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश
14-Aug-2025 02:51 PM
By Viveka Nand
Bihar Transport: परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है. हाल के महीनों में पश्चिम चंपारण का परिवहन कार्यालय काफी चर्चा में रहा है. पिछले महीने ही जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के मोटरयान निरीक्षकों की पोल खोली थी. बेतिया डीएम के आदेश पर जिला परिवहन पदाधिकारी ललन प्रसाद ने दो मोटरयान निरीक्षक व अन्य कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.साथ ही विभागीय स्तर पर एक्शन को लेकर परिवहन विभाग को रिपोर्ट भेेजी गई थी. डेढ़ महीने बाद भी आरोपी महिला मोटरयान निरीक्षक जिनका रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हुआ था, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. यह अलग बात है कि जिस जिला परिवहन पदाधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया , उनका जिला परिवहन पदाधिकारी बेतिया से स्थानांतरित कर एसएफसी में पदस्थापित कर दिया गया है. बता दें, 2025 में पश्चिम चंपारण में अब तक तीन डीटीओ आये. कुछ माह पहले ही डीटीओ बने ललन प्रसाद को सरकार ने 12 अगस्त को स्थानांतरित कर दिय़ा है.
महिला एमवीआई की पैसा डिमांड वाला ऑडियो हो गया लीक
बेतिया में महिला मोटरयान निरीक्षक (MVI) की रिश्वतखोरी वाला ऑडियो काफी चर्चा में रहा. जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए, जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी ने दो एमवीआई व अन्य कर्मियों-दलालों के खिलाफ केस दर्ज कराया. जांच में आरोपी महिला मोटरयान निरीक्षक ने स्वीकार किया है कि ऑडियो में आवाज उनकी ही है, लेकिन फंसाने के लिए जानबूझ कर यह खेल किया गया है.
हर महीने एमवीआई-परिवहन कर्मियों को 1.20 लाख रू मिलता था
पश्चिम चंपारण बेतिया के जिला परिवहन पदाधिकारी ललन प्रसाद ने 2 जुलाई 2025 को नगर थाने में फोन पर पैसा मांगने वाले महिला मोटरयान निरीक्षक समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया था. थाना में दिए आवेदन में डीटीओ ललन प्रसाद ने लिखा, आरोपी मोटर यान निरीक्षक पूजा कुमारी से जब कार्यालय में पूछा गया तो उन्होंने मौखिक रूप से स्वीकार किया, ऑडियो में आवाज उन्हीं की है. हालांकि उन्होंने कहा कि फंसाने के उद्देश्य से ऑडिय़ो रिकार्ड किया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने केस दर्ज करने के लिए दिए आवेदन में उल्लेख किया था कि वायरल ऑडियो में जिस पुरूष की आवाज है, उसने बताया है कि गाड़ी का ठेकेदार हर महीने 1.20 लाख रू एमवीआई और परिवहन कर्मियों को देता था. डीटीओ ने थानाध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा कि इसमें एमवीआई पूजा कुमारी का पैसा लेन देन का स्पष्ट प्रमाण है. ऐसे में इनके व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया जाय. डीटीओ के आवेदन के बाद बेतिया के नगर थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया और अनुसंधान शुरू किया.
महिला एमवीआई और दलाल के बीच बातचीत
एक शख्स ने किसी दलाल को फोन करता है. फोन कर वह मोबाइल महिला एमवीआई को थमा देता है. महिला मोटरयान निरीक्षक बोलती है, हेलो... दूसरे तरफ से जवाब आता है, हां बोलिए, बोला जाय. इसके बाद मैडम चालू हो जाती हैं. कहती हैं....मैं बोल रहीं की रामनगर वाला, किसी को नहीं मिला है, एमवीआई को तो नहीं मिला है. दो माह का अब तक नहीं मिला है. राजीव जी (दलाल) अब कर नहीं रहे हैं, वो तो बेचारे जेल में हैं. हम दो महीने से वेट कर रहे हैं. अभी तक आया नहीं है. अब कितना वेट करें, आज से गाड़ी पकड़ना चाह रहे हैं. अब लास्ट हो गया है. अभी तक अता-पता नहीं है. ऐसे नहीं चलेगा. आज सुबह 10 बजे तक लास्ट है, शाम से फाइन करना शुरू कर देंगे. हम सोचे कि एक बार बता देते हैं. फोन पर दूसरे तरफ वाला शख्स कहता है कि साहेब का नाम क्या है..जवाब आता है, पूजा....मैडम। रिश्वतखोरी में लिप्त रहने का ऑडियो सामने आने के बाद बेतिया के जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के दो मोटरयान निरीक्षकों (MVI) के अलावे डीटीओ कार्यालय के लिपिक व दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया .साथ ही परिवहन विभाग से निलंबन की सिफारिश की गई . जिलाधिकारी की रिपोर्ट के महीना भर से अधिक बीत जाने के बाद भी आरोपी मोटरयान निरीक्षकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
नगर थाने में दो एमवीआई के खिलाफ केस दर्ज
जिलाधिकारी के आदेश के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण ने पुजा कुमारी, मोटरयान निरीक्षक, जिला परिवहन कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, संतोष दास, मोटरयान निरीक्षक, जिला परिवहन कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया (प्रतिनियुक्त परिवहन विभाग) संजय राव, तत्कालीन लिपिक, जिला परिवहन कार्यालय सम्प्रति भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय, बगहा एवं इस प्रकरण में संलिप्त बिचौलियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.