ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, एक करोड़ की चरस और लाखों के गांजा के साथ दो स्मगलर अरेस्ट Bihar Crime News: बिहार में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, एक करोड़ की चरस और लाखों के गांजा के साथ दो स्मगलर अरेस्ट Saharsa GTSE Seminar: सहरसा में जीटीएसई सेमिनार का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन और प्रेरणा Saharsa GTSE Seminar: सहरसा में जीटीएसई सेमिनार का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन और प्रेरणा Bihar railway news: बिहार के इन जिलों के रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इस स्टेशन को मिला जंक्शन का दर्जा; अब डायरेक्ट पटना Bihar railway news: बिहार के इन जिलों के रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इस स्टेशन को मिला जंक्शन का दर्जा; अब डायरेक्ट पटना Pharmacist recruitment Bihar: फार्मासिस्ट बहाली पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब सिर्फ ये अभ्यर्थी ही होंगे पात्र Pharmacist recruitment Bihar: फार्मासिस्ट बहाली पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब सिर्फ ये अभ्यर्थी ही होंगे पात्र World largest Shivling: बिहार में दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग की स्थापना कल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल World largest Shivling: बिहार में दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग की स्थापना कल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल

Bihar News: बिहार के इस जिले में पुलिस का बड़ा एक्शन, अभियान चलाकर 77 वारंटी को किया गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेत्तिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, चलाए जा रहे अभियान के तहत को विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 77 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है.

Bihar News

17-May-2025 05:48 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेत्तिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत को विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 77 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें 35 वारंटी और 9 अभियुक्त उत्पाद अधिनियम के तहत शामिल हैं। 


यह जानकारी पुलिस मीडिया सेल प्रभारी ने दी। उन्होंने बताया कि अजमानतीय 26 वारंटों का निष्पादन किया गया है, वहीं गिरफ्तार आरोपियों में से 68 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को किया गया है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में की गई कार्रवाई में पुलिस ने 50.72 लीटर अवैध शराब और एक बाइक जब्त की है। उत्पाद अधिनियम के तहत पकड़े गए आरोपियों से शराब तस्करी से जुड़े और भी सुराग मिलने की उम्मीद है।


अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन एवं अधूरे दस्तावेज वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल ₹1,61,000 का जुर्माना वसूला गया। इस बीच, नौतन थाना पुलिस ने एक वर्ष पुराने एक विवाहिता हत्या कांड में फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी दक्षिण तेल्हुआ गांव के निवासी मदन सहनी और विश्वनाथ सहनी हैं। 


इन पर एक वर्ष पूर्व एक विवाहिता की हत्या में संलिप्त होने का आरोप है, जिसके संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर देर रात छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


पुलिस ने कुल 77 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग अलग-अलग मामलों में वांछित (wanted) थे। इसका मतलब है कि ये आरोपी पहले से दर्ज मामलों में फरार थे या पुलिस को इनकी तलाश थी। इनमें से 35 लोग वॉरंट के तहत पकड़े गए हैं। वॉरंट का मतलब है कि अदालत ने इनकी गिरफ्तारी के आदेश पहले ही जारी कर दिए थे, लेकिन वे गिरफ्तारी से बच रहे थे।


वहीं, इन 9 लोगों को उत्पाद अधिनियम (Excise Act) के तहत पकड़ा गया है। यह कानून अवैध शराब के उत्पादन, बिक्री या परिवहन पर रोक लगाता है। यानी इन पर शराब से जुड़ा अवैध धंधा करने का आरोप है।पुलिस ने 50 लीटर से ज़्यादा अवैध देशी या विदेशी शराब पकड़ी है, जो कि बिना लाइसेंस के बेची या बनाई जा रही थी।


इसके अलावा शराब या अपराध में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी ज़ब्त की गई है। ऐसे मामलों में वाहन ज़ब्त कर लिया जाता है ताकि सबूत के रूप में इस्तेमाल हो सके। वाहन जांच (vehicle checking) के दौरान, जिन वाहनों के पास पूरे कागजात नहीं थे या यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, उनसे कुल ₹1,61,000 जुर्माना वसूला गया। यह ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन को दर्शाता है।


पुलिस की इन कार्रवाईयों से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ का माहौल है और आमजन में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास बढ़ा है। प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि भविष्य में ऐसे अभियान और भी तेज़ी से चलाए जाएंगे, ताकि जिले को अपराधमुक्त बनाया जा सके।