बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग
17-May-2025 05:48 PM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेत्तिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत को विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 77 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें 35 वारंटी और 9 अभियुक्त उत्पाद अधिनियम के तहत शामिल हैं।
यह जानकारी पुलिस मीडिया सेल प्रभारी ने दी। उन्होंने बताया कि अजमानतीय 26 वारंटों का निष्पादन किया गया है, वहीं गिरफ्तार आरोपियों में से 68 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को किया गया है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में की गई कार्रवाई में पुलिस ने 50.72 लीटर अवैध शराब और एक बाइक जब्त की है। उत्पाद अधिनियम के तहत पकड़े गए आरोपियों से शराब तस्करी से जुड़े और भी सुराग मिलने की उम्मीद है।
अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन एवं अधूरे दस्तावेज वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल ₹1,61,000 का जुर्माना वसूला गया। इस बीच, नौतन थाना पुलिस ने एक वर्ष पुराने एक विवाहिता हत्या कांड में फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी दक्षिण तेल्हुआ गांव के निवासी मदन सहनी और विश्वनाथ सहनी हैं।
इन पर एक वर्ष पूर्व एक विवाहिता की हत्या में संलिप्त होने का आरोप है, जिसके संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर देर रात छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने कुल 77 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग अलग-अलग मामलों में वांछित (wanted) थे। इसका मतलब है कि ये आरोपी पहले से दर्ज मामलों में फरार थे या पुलिस को इनकी तलाश थी। इनमें से 35 लोग वॉरंट के तहत पकड़े गए हैं। वॉरंट का मतलब है कि अदालत ने इनकी गिरफ्तारी के आदेश पहले ही जारी कर दिए थे, लेकिन वे गिरफ्तारी से बच रहे थे।
वहीं, इन 9 लोगों को उत्पाद अधिनियम (Excise Act) के तहत पकड़ा गया है। यह कानून अवैध शराब के उत्पादन, बिक्री या परिवहन पर रोक लगाता है। यानी इन पर शराब से जुड़ा अवैध धंधा करने का आरोप है।पुलिस ने 50 लीटर से ज़्यादा अवैध देशी या विदेशी शराब पकड़ी है, जो कि बिना लाइसेंस के बेची या बनाई जा रही थी।
इसके अलावा शराब या अपराध में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी ज़ब्त की गई है। ऐसे मामलों में वाहन ज़ब्त कर लिया जाता है ताकि सबूत के रूप में इस्तेमाल हो सके। वाहन जांच (vehicle checking) के दौरान, जिन वाहनों के पास पूरे कागजात नहीं थे या यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, उनसे कुल ₹1,61,000 जुर्माना वसूला गया। यह ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन को दर्शाता है।
पुलिस की इन कार्रवाईयों से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ का माहौल है और आमजन में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास बढ़ा है। प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि भविष्य में ऐसे अभियान और भी तेज़ी से चलाए जाएंगे, ताकि जिले को अपराधमुक्त बनाया जा सके।