Bihar News: आहार में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: आहार में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: VIP ने मंत्री नीरज बबलू के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत, सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का आरोप Bihar Politics: VIP ने मंत्री नीरज बबलू के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत, सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का आरोप Bihar News: बिहार में मुखिया-सरपंच को आर्म्स लाइसेंस देने का मामला पहुंचा पटना हाई कोर्ट, सरकार के फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल Bihar News: बिहार में मुखिया-सरपंच को आर्म्स लाइसेंस देने का मामला पहुंचा पटना हाई कोर्ट, सरकार के फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां तेज, बिहार BJP ने दौरे को बताया ऐतिहासिक Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां तेज, बिहार BJP ने दौरे को बताया ऐतिहासिक बिहार चुनाव से पहले सीमांचल में दिखा बदलाव का मूड, वोटर लिस्ट रिवीजन पर गरमाई सियासत आंखों पर पट्टी बांधकर बाबा धाम की पदयात्रा, भक्त ने निभाया हठ योग
14-Jul-2025 11:10 AM
By FIRST BIHAR
Bihar News: बेतिया के मैनाटाड़ प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को चिकित्सकीय लापरवाही और एंबुलेंस कर्मियों के आपसी विवाद के चलते एक मरीज की मौत हो गई। मृतक रैफूल अंसारी बसंतपुर गांव के निवासी थे, जिन्हें गंभीर स्थिति में परिजन सुबह करीब 9 बजे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। परिजनों के अनुसार अस्पताल पहुंचने पर वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, जबकि रोस्टर के अनुसार उस समय दो डॉक्टरों की ड्यूटी थी। मरीज की हालत लगातार बिगड़ती रही, लेकिन डॉक्टरों के नदारद रहने से इलाज नहीं हो सका।
कुछ देर बाद जब डॉक्टर अस्पताल पहुंचे, तब परिजनों ने इलाज की गुहार लगाई। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद मरीज की हालत गंभीर बताकर जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन मरीज को तुरंत रेफर अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की तलाश करने लगे। अस्पताल परिसर में दो एंबुलेंस मौजूद थीं, लेकिन दोनों एंबुलेंस कर्मी एक-दूसरे को मरीज ले जाने की जिम्मेदारी देने लगे और कोई भी जाने को तैयार नहीं हुआ।
परिजनों ने कई बार एंबुलेंस कर्मियों से मिन्नतें कीं, लेकिन आपसी खींचतान में कीमती समय निकलता गया। एक घंटे से अधिक समय तक परिजन एंबुलेंस के लिए भटकते रहे, लेकिन समय पर सुविधा नहीं मिलने के कारण रैफूल अंसारी ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिजनों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने डॉक्टरों व अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध जताया।
इस संबंध में डॉक्टर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद थे, लेकिन एंबुलेंस कर्मियों की लापरवाही सामने आई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस गंभीर लापरवाही के लिए संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई हेतु वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट