ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र Road Accident: तेज बाइक चलाने की जिद ने ली दो दोस्तों की जान, तीसरे की हालत गंभीर SUPAUL: छातापुर में धूमधाम के साथ मनाई गयी भगवान परशुराम की जयंती, कार्यक्रम में आए सैकड़ों ब्राह्मणों का संजीव मिश्रा ने किया स्वागत Pahalgam Terror Attack: “तुम्हारे घर में घुसकर ऐसे आदमी को मारेंगे जो तुम्हारे लिए एक लाख के बराबर होगा”, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पाकिस्तान के नाम संदेश Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को बनाया अपना शिकार, तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी PATNA: 3 दिन से गायब महिला की लाश झाड़ियों से बरामद, गले पर गहरे निशान से हत्या की आशंका Bihar Farmers: बिहार के इस जिले में कद्दू बेचकर मालामाल हो रहे किसान, यह तरीका अपनाकर दुगनी कर रहे कमाई जमुई और लखीसराय का कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश नवादा में बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, फुफेरा भाई घायल, नानी के घर जा रहे थे दोनों Caste Census: देश भर होगी जातीय जनगणना, सुपर कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Bihar News: सुरक्षा मानकों की अनदेखी? चीनी मिल के बॉयलर में गिरकर मजदूर की मौत, रिपेयरिंग के दौरान हुआ हादसा

Bihar News: बिहार के बगहा स्थित तिरुपति शुगर मिल में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में यूपी के मेरठ निवासी 40 वर्षीय मजदूर रेहान की मौत हो गई

Bihar News

30-Apr-2025 10:20 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के बगहा स्थित तिरुपति शुगर मिल में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में यूपी के मेरठ निवासी 40 वर्षीय मजदूर रेहान की मौत हो गई। वह मिल में मशीन रिपेयरिंग का कार्य कर रहा था जब संतुलन बिगड़ने से वह ऊंचाई से नीचे गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ जब रेहान बॉयलर पर खड़े होकर मशीन की मरम्मत कर रहा था। 


बताया जा रहा है कि गिरने के बाद उसे आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। लेकिन जीएमसीएच ले जाने के दौरान, अस्पताल गेट पर ही रेहान ने दम तोड़ दिया। डॉ. ने बताया कि गिरने के दौरान रेहान के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे इंटरनल ब्लीडिंग हो गई और उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। 


शुगर मिल के प्रबंधक बीएन त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि फिलहाल मिल प्रबंधन द्वारा सीधे कोई मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा था। रेहान एक ठेकेदार के माध्यम से कार्यरत था, और मशीन रिपेयरिंग का जिम्मा उसी पर था। रेहान के साढ़ू और साथी मजदूर समर अली ने बताया कि रेहान की शादी पांच साल पहले हुई थी और उसके तीन छोटी बेटियाँ हैं। 


वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और पूरे परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। समर अली ने यह भी बताया कि रेहान मेहनती और जिम्मेदार व्यक्ति था, जो अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए लगातार कठिन परिश्रम करता था।


इस हादसे ने शुगर मिलों में ठेकेदारी प्रथा और श्रमिक सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटनास्थल पर प्राथमिक सुरक्षा उपायों की अनुपस्थिति भी चिंता का विषय बन रही है। हादसे के समय रेहान ने सेफ्टी बेल्ट या अन्य कोई सुरक्षा उपकरण पहना था या नहीं, इसकी भी जांच होनी बाकी है।


हादसे के बाद मजदूर यूनियन और स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा, आश्रित को नौकरी तथा ठेकेदार और मिल प्रबंधन पर लापरवाही का मामला दर्ज करने की मांग की है। जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक मुआवजे की घोषणा नहीं की गई है।