ब्रेकिंग न्यूज़

फर्स्ट बिहार की खबर का असर: कार्रवाई के डर से भागे थाना प्रभारी को एसपी ने किया सस्पेंड, बालू माफिया से बातचीत मामले में कार्रवाई कटिहार में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, प्रशासन की उदासीनता से माफियाओं का हौसला बुलंद बिहार की धरती पर सजेगा फिल्मी संसार: जहानाबाद के हैदर काज़मी फिल्म सिटी का मंत्री संतोष सुमन ने किया दौरा बिहार के इस जिले में 8,051 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, राज्यभर में कुल 13,451 पर असर दानापुर और रक्सौल से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, अब यह जून तक चलेगी नेपाल में भूकंप के झटके, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी डोली धरती Ramnavami 2025 : रामनवमी पर 22 घंटे खुला रहेगा पटना महावीर मंदिर, लाखों भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था उड़ान योजना के तहत बिहार के 7 हवाई अड्डों का होगा विकास, इन राज्यों में हवाई मार्ग से पहुंचना होगा आसान Waqf bill :"बीजेपी जो चाहती है, वही करती है" कांग्रेस सांसद का छलका दर्द! Maha Yagya: गुवाहाटी में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन, असम के राज्यपाल हुए शामिल

Bihar News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मां-बच्चे की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे स्वास्थ्यकर्मी

Bihar News: बताया जा रहा कि इस फर्जी डॉक्टर पर इससे पहले भी केस दर्ज करवाई जा चुकी है. उस मामले में भी जच्चे-बच्चे की मौत हो गई थी

Bihar News

03-Apr-2025 10:44 AM

Bihar News: बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां प्रसव कराने आई एक महिला के ऑपरेशन के दौरान जच्चा एवं बच्चा दोनों की मौत हो गई है। मामला नगर पंचायत लौरिया के ब्लॉक चौक अवस्थित आराध्या अस्पताल का बताया जाता है। घटना के बाद मृतका के शव को क्लीनिक पर रखकर परिजनों ने जमकर बवाल काटा। घटना बुधवार की देर शाम की बताई गई है। अस्पताल संचालक हास्पीटल छोड़कर फरार हो गया है।


गुरुवार के सुबह एनएच 727 पर शव रखकर परिजनों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए आवागमन को चालू कराया। जानकारी के अनुसार, सिरसीया थाने के विश्वास गाँव के वार्ड नंबर चार निवासी चुटुन महतो की पत्नी संता देवी अपने मायके लौरिया थाने के बसवरिया पराउटोला पंचायत के तिनगछली गांव वार्ड तीन स्थित अपने मायके में गर्भावस्था के दौरान आई थी।


प्रसव कराने लौरिया के आराध्या अस्पताल में मायकेवालों ने उसे भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान ज्यादा रक्त स्राव होने लगा जिससे जच्चे एवं बच्चे की मौत हो गई। संता देवी अपने चौथे बच्चे का प्रसव कराने आई थी। बुधवार की देर शाम से मौत की सुचना पर परिजन वहां पहुंचे। जिसके बाद वहां जमकर बवाल काटा गया। हालांकि हॉस्पिटल संचालकों ने इस मामले को रफा-दफा करने में काफी मशक्कत की। परंतु परिजनों के कड़े रुख से मामला नहीं सुलझा।


हालांकि, घटनास्थल से अस्पताल के स्टाफ मौके से फरार हैं। पूर्व में भी लौरिया में इसी संचालक पर एक मरीज की इलाज के दौरान हुई लापरवाही मामले में मौत होने पर लौरिया थाने में पहले से ही प्राथमिकी दर्ज है। इसके बाद भी झोलाछाप डॉक्टरों का कारोबार धड़ल्ले से चलने में चर्चाओं का बाजार गर्म है।


संतोष कुमार की रिपोर्ट