NAWADA: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर एक्शन, थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दुल्हन के फुफेरे भाई की दर्दनाक मौत बिहार फ़िल्म सिटी परियोजना में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक पश्चिम चंपारण में 2 नाव की टक्कर: गंडक नदी में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 2 बच्चियां लापता GOPALGANJ: भाजपा नेता की पत्नी को मिली धमकी, BJP MLC गप्पू सिंह पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा सुपौल के पिपरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सड़क पर उतरे लोगों ने किया प्रदर्शन Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश
22-Apr-2025 07:26 PM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के बेतिया से एक अत्यंत ही दुखद घटना सामने आ रही है। बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र में पुत्र की दुर्घटना की सूचना पर उसे देखने जा रहे माता-पिता भी एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई है, वहीं, माता की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायल पुत्र एवं मां दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है।
यह घटना सोमवार की देर शाम लौरिया रामनगर मुख्य मार्ग पर व्यासपुर चौक एवं बसवरिया के बीच की है. जहां, बाइक चालक को ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान धोबनी पंचायत के लिपनी वार्ड-13 निवासी लक्ष्मण राम के पुत्र श्रीकिसुन राम के रूप में हुई है। जिसके बाद अपने पुत्र की दुर्घटना की सूचना पर उसे देखने आ रहे माता-पिता को भी एक अन्य ट्रैक्टर ने जबरदस्त ठोकर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इन दोनों को ट्रैक्टर लगभग सौ मीटर तक घसीटता रहा। हल्ला मचाने पर ईट लदे ट्रैक्टर को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल दोनों पति-पत्नी को अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान पिता लक्ष्मण राम की मौत हो गई, जबकि माता प्रेम शीला देवी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज बेतिया के निजी अस्पताल में चल रहा है।
घटना की सूचना पर लौरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ईट लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि घटना में लक्ष्मण राम की मौत हो गई है और दो लोग इलाजरत हैं। ट्रैक्टर टाली को जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है। माता प्रेम शीला देवी एवं पुत्र श्रीकिसुन राम की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
मृतक लक्ष्मण राम का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया है। मंगलवार के दिन मृतक लक्ष्मण राम का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मृतक लक्ष्मण राम के चार पुत्र हैं और लक्ष्मण मजदूरी करके अपनी जीविका चलाता था। इस घटना के बारे में जिस किसी को भी पता चला वह खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाया, कैसे सड़क पर आजकल खुलेआम मौत घूम रही है यह बात काफी चिंताजनक है. समय आ गया है कि ऐसे बेलगाम ड्राइवरों पर रोक लगाने के लिए कड़े से कड़े कदम उठाए जाएं।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट