पटना में थिनर के गोदाम में लगी भीषण आग, रोहतास में नल-जल योजना का प्लास्टिक पाइप जलकर राख, लाखों का नुकसान महापौर विभा कुमारी ने सरहुल पूजा पर पूर्णियावासी को हाईमास्ट और तिरंगा लाइट का दिया तोहफा, बोलीं..नगर निगम मेरा परिवार 50 साल के जीजा से नाबालिग ने शादी नहीं किया तो कर दी हत्या, चाचा ने 10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया प्रसव के दौरान नवजात की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, नर्स पर लापरवाही का आरोप अररिया के सांसद प्रदीप सिंह ने शकील सैफी से भेंटकर ईद की दी बधाई, अररिया में निवेश को दिया न्योता Bihar politics: अमित शाह के ‘बाढ़ मुक्त बिहार’ के दावे पर लालू का पलटवार बिहार की राजनीति की मुख्य धारा से आउट हुए प्रशांत किशोर, PU छात्र संघ इलेक्शन के रिजल्ट से फिर वोटकटवा ही साबित हुए थाने में घुसकर किन्नरों ने किया हंगामा, गिरफ्तार दो साथियों को जबरन छुड़ाया Chaiti Chhath Puja 2025: सीएम नीतीश ने प्रदेशवासियों को चैती छठ की दी बधाई, नहाय-खाय के साथ कल से महापर्व की होगी शुरुआत Bihar News: बखोरापुर में भोजपुरी कलाकारों ने बांधा समां, हिंदू नववर्ष के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
26-Mar-2025 10:59 AM
Bihar News : मोतीहारी डीएम सौरभ जोरवाल ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़ी करवाई की है। डीएम ने एक किसान को उसका मुआवजा देने के लिए रिश्वत की मांग करने वाले भूअर्जन कार्यालय के लिपिक प्रियरंजन कुमार व परिचारी अर्जुन कुमार को किया निलंबित। वहीं लिपिक गठित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का दिया निर्देश। मोतीहारी डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई में जुटे है। डीएम के कार्रवाई से रिश्वत मांगने वाले कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि मोतीहारी डीएम सौरभ जोरवाल के द्वारा निम्न वर्गीय लिपिक प्रिय रंजन कुमार पदस्थापित प्रखंड कार्यालय संग्रामपुर एवं प्रतिनियुक्त जिला भू अर्जन कार्यालय मोतिहारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। डीएम ने एक किसान से भूमि का मुआवजा देने के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में इन्हें निलंबित किया है। एक किसान द्वारा डीएम को आवेदन दिया किया गया था। जिसमे वर्णित है कि "उनकी जमीन का भारत-नेपाल पथ परियोजना भू-अर्जन वाद संख्या-43/15-16 में 4.5 डी0 जमीन का अधिग्रहण किया गया है। जिसमें सारे दस्तावेज अंचल कार्यालय, रक्सौल, पूर्वी चम्पारण द्वारा भिजवाने के बाद भी मुआवजे का भुगतान नहीं किया जा रहा है और अवैध रिश्वत मांग की जा रही है।
प्रियरंजन कुमार, निम्नवर्गीय लिपिक, पदस्थापन प्रखंड कार्यालय संग्रामपुर, प्रतिनियुक्त जिला भू-अर्जन कार्यालय, पूर्वी चम्पारण का यह आचरण बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली-1976 के नियम-3 (1) (1) (i) (ii) एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-1988 के विरुद्ध है। उक्त कृत्य हेतु प्रथम दृष्टया श्री कुमार को दोषी पाते हुए पत्र निर्गत की तिथि से निलंबित किया गया है एवं इनका मुख्यालय अनुमंडल कार्यालय, रक्सौल, पूर्वी चम्पारण निर्धारित किया गया है।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्रामपुर, को आदेश दिया गया है कि प्रियरंजन कुमार, प्रखंड कार्यालय, संग्रामपुर प्रतिनियुक्त जिला भू-अर्जन कार्यालय, के विरुद्ध प्रपत्र 'क' में आरोप गठित कर आरोप-पत्र एक सप्ताह के अंदर जिला गोपनीय कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इसी मामले में रक्सौल प्रखंड के कार्यालय परिचारी अर्जुन कुमार को भी निलंबित किया गया है और उनका मुख्यालय अनुमंडल कार्यालय चकिया निर्धारित किया गया है।