अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
26-Jul-2025 09:13 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के बेतिया यानि पश्चिम चंपारण जिले से एक चौंकाने वाली और अविश्वसनीय घटना सामने आई है। एक साल के बच्चे ने खतरनाक कोबरा सांप को ही काट लिया. बच्चे के काटने के बाद सांप की ही मौत हो गई है. जबकि बच्चा सही सलामत है.
बेतिया के मझौलिया प्रखंड के मोहच्छी बनकटवा गांव में एक साल के मासूम बच्चे ने ऐसा काम कर दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। इस बच्चे ने अपने घर में घुसे एक जहरीले कोबरा सांप को दांतों से काट डाला, जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि कुछ घंटे बाद बच्चा बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अच्छी खबर ये है कि अब उसकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर है।
खिलौना समझ कोबरा को काटा
घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। सुनील साह का एक साल का बेटा गोविंदा अपने घर में खेल रहा था। उसी दौरान अचानक लगभग दो फीट लंबा कोबरा सांप घर में घुस आया। घर के दूसरे सदस्य अपने काम में व्यस्त थे और बच्चे की देखभाल उसकी दादी मातेश्वरी देवी कर रही थीं।
बच्चे की दादी ने बताया कि बच्चा खेलते-खेलते सांप के पास पहुंच गया। कोबरा सांप को शायद उसने कोई रबर का खिलौना समझ लिया और खेल-खेल में उसे पकड़कर अपने मुंह में डाल लिया। इसी दौरान उसने सांप को इतनी जोर से दांत से काटा कि सांप के शरीर के दो टुकड़े हो गए और वहीं उसकी मौत हो गई।
बच्चा भी बेहोश हुआ
सांप के मरने के कुछ घंटों बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। घबराए परिजन तुरंत उसे मझौलिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बच्चे को बेतिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) रेफर कर दिया।
GMCH के उपाधीक्षक डॉ. दिवाकांत मिश्रा ने बताया कि बच्चे की जांच की गई और राहत की बात यह है कि उसके शरीर में सांप के जहर के कोई लक्षण नहीं पाए गए। डॉक्टरों के अनुसार, संभव है कि सांप ने बच्चे को नहीं काटा हो या फिर उसने काटने से पहले ही दम तोड़ दिया हो। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।
गांव के लोग हैरान
इस घटना के बाद ये खबर उस गांव में ही नहीं बल्कि आस पास के पूरे इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई। लोग न केवल इस घटना को चमत्कारी मान रहे हैं, बल्कि बच्चे की हिम्मत और किस्मत पर भी हैरान भी हैं। जहां जहरीले कोबरा को देखकर आम आदमी कांप उठता है, वहीं इस नन्हे बालक ने उसे दांत से काटकर मार डाला.
कुछ ग्रामीणों ने इसे "देवी कृपा" बताया है , तो कुछ इसे "भगवान की लीला" बता रहे हैं। वहीं, डॉक्टर्स का कहना है कि यह मामला भले ही असाधारण लगे, लेकिन ये संभव है कि कोबरा ने बच्चे को काटा ही नहीं हो, जिससे जहर का असर नहीं हुआ।