ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर

Bihar News: बेतिया में 1 साल के बच्चे ने किया चौंकाने वाला कारनामा, कोबरा को काटा; सांप की हो गई मौत

Bihar News: बिहार के बेतिया में एक साल के बच्चे ने जहरीले कोबरा को दांत से काटकर मार डाला। घटना के बाद बच्चा बेहोश हुआ, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है। आम लोग ही नहीं बल्कि विशेषज्ञ भी इस चमत्कारी घटना से हैरान हैं।

Bihar News

26-Jul-2025 09:13 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के बेतिया यानि पश्चिम चंपारण जिले से एक चौंकाने वाली और अविश्वसनीय घटना सामने आई है। एक साल के बच्चे ने खतरनाक कोबरा सांप को ही काट लिया. बच्चे के काटने के बाद सांप की ही मौत हो गई है. जबकि बच्चा सही सलामत है.


बेतिया के मझौलिया प्रखंड के मोहच्छी बनकटवा गांव में एक साल के मासूम बच्चे ने ऐसा काम कर दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। इस बच्चे ने अपने घर में घुसे एक जहरीले कोबरा सांप को दांतों से काट डाला, जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि कुछ घंटे बाद बच्चा बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अच्छी खबर ये है कि अब उसकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर है।


खिलौना समझ कोबरा को काटा

घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। सुनील साह का एक साल का बेटा गोविंदा अपने घर में खेल रहा था। उसी दौरान अचानक लगभग दो फीट लंबा कोबरा सांप घर में घुस आया। घर के दूसरे सदस्य अपने काम में व्यस्त थे और बच्चे की देखभाल उसकी दादी मातेश्वरी देवी कर रही थीं।


बच्चे की दादी ने बताया कि बच्चा खेलते-खेलते सांप के पास पहुंच गया। कोबरा सांप को शायद उसने कोई रबर का खिलौना समझ लिया और खेल-खेल में उसे पकड़कर अपने मुंह में डाल लिया। इसी दौरान उसने सांप को इतनी जोर से दांत से काटा कि सांप के शरीर के दो टुकड़े हो गए और वहीं उसकी मौत हो गई।


बच्चा भी बेहोश हुआ 

सांप के मरने के कुछ घंटों बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। घबराए परिजन तुरंत उसे मझौलिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बच्चे को बेतिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) रेफर कर दिया।


GMCH के उपाधीक्षक डॉ. दिवाकांत मिश्रा ने बताया कि बच्चे की जांच की गई और राहत की बात यह है कि उसके शरीर में सांप के जहर के कोई लक्षण नहीं पाए गए। डॉक्टरों के अनुसार, संभव है कि सांप ने बच्चे को नहीं काटा हो या फिर उसने काटने से पहले ही दम तोड़ दिया हो। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।


गांव के लोग हैरान

इस घटना के बाद ये खबर उस  गांव में ही नहीं बल्कि आस पास के पूरे इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई। लोग न केवल इस घटना को चमत्कारी मान रहे हैं, बल्कि बच्चे की हिम्मत और किस्मत पर भी हैरान भी हैं। जहां जहरीले कोबरा को देखकर आम आदमी कांप उठता है, वहीं इस नन्हे बालक ने उसे दांत से काटकर मार डाला.


कुछ ग्रामीणों ने इसे "देवी कृपा" बताया है , तो कुछ इसे "भगवान की लीला" बता रहे हैं। वहीं, डॉक्टर्स  का कहना है कि यह मामला भले ही असाधारण लगे, लेकिन ये संभव है कि कोबरा ने बच्चे को काटा ही नहीं हो, जिससे जहर का असर नहीं हुआ।