ब्रेकिंग न्यूज़

BJP Candidates : बीजेपी ने तीन उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, एक मुस्लिम कैंडिडेट के नाम का हुआ एलान Bihar News: मवेशी के लिए चारा लेने जा रहे ग्रामीण की नदी में डूबने से मौत; पलटी नाव तो गई जान; मातम का माहौल Vande Bharat Express : पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पर फिर पथराव, यात्रियों में दहशत; जानिए क्या थी वजह Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बाजारों में नहीं दिखेगी भीड़, आ गया सरकारी आदेश; जानिए क्या है मामला Bihar News: हथियारबंद बदमाशों ने बैंककर्मी से पांच लाख रुपये लूटे, चार लूटेरे फरार Bihar Assembly Elections : बिहार में इस दिन बंद रहेंगे इस जिले के स्कूल- कॉलेज, यहां देखें पूरी लिस्ट Bihar News: नदी में कपड़ा धोने गई तीन बहनों की डूबने से मौत, गांव में मातम Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के केंद्रीय नेताओं की रैलियों का शेड्यूल तय ! नामांकन से पहले प्रचार जोरों पर Bihar Assembly Election 2025 : महागठबंधन में आया भूचाल ! कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली तलब, लालू -तेजस्वी के साथ इस वजह से नहीं बन रही बात; क्या इस तरह का फैसला ले सकती है कांग्रेस Railway Employee Festival: 'मेरे पिया घर नहीं आए ...', रेलवे ड्राइवर को नहीं मिली छुट्टी तो वाइफ ने कर दिया यह अनोखा काम; जोनल ऑफिस में भी होने लगी चर्चा

Bihar News: बेतिया में 1 साल के बच्चे ने किया चौंकाने वाला कारनामा, कोबरा को काटा; सांप की हो गई मौत

Bihar News: बिहार के बेतिया में एक साल के बच्चे ने जहरीले कोबरा को दांत से काटकर मार डाला। घटना के बाद बच्चा बेहोश हुआ, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है। आम लोग ही नहीं बल्कि विशेषज्ञ भी इस चमत्कारी घटना से हैरान हैं।

Bihar News

26-Jul-2025 09:13 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के बेतिया यानि पश्चिम चंपारण जिले से एक चौंकाने वाली और अविश्वसनीय घटना सामने आई है। एक साल के बच्चे ने खतरनाक कोबरा सांप को ही काट लिया. बच्चे के काटने के बाद सांप की ही मौत हो गई है. जबकि बच्चा सही सलामत है.


बेतिया के मझौलिया प्रखंड के मोहच्छी बनकटवा गांव में एक साल के मासूम बच्चे ने ऐसा काम कर दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। इस बच्चे ने अपने घर में घुसे एक जहरीले कोबरा सांप को दांतों से काट डाला, जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि कुछ घंटे बाद बच्चा बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अच्छी खबर ये है कि अब उसकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर है।


खिलौना समझ कोबरा को काटा

घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। सुनील साह का एक साल का बेटा गोविंदा अपने घर में खेल रहा था। उसी दौरान अचानक लगभग दो फीट लंबा कोबरा सांप घर में घुस आया। घर के दूसरे सदस्य अपने काम में व्यस्त थे और बच्चे की देखभाल उसकी दादी मातेश्वरी देवी कर रही थीं।


बच्चे की दादी ने बताया कि बच्चा खेलते-खेलते सांप के पास पहुंच गया। कोबरा सांप को शायद उसने कोई रबर का खिलौना समझ लिया और खेल-खेल में उसे पकड़कर अपने मुंह में डाल लिया। इसी दौरान उसने सांप को इतनी जोर से दांत से काटा कि सांप के शरीर के दो टुकड़े हो गए और वहीं उसकी मौत हो गई।


बच्चा भी बेहोश हुआ 

सांप के मरने के कुछ घंटों बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। घबराए परिजन तुरंत उसे मझौलिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बच्चे को बेतिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) रेफर कर दिया।


GMCH के उपाधीक्षक डॉ. दिवाकांत मिश्रा ने बताया कि बच्चे की जांच की गई और राहत की बात यह है कि उसके शरीर में सांप के जहर के कोई लक्षण नहीं पाए गए। डॉक्टरों के अनुसार, संभव है कि सांप ने बच्चे को नहीं काटा हो या फिर उसने काटने से पहले ही दम तोड़ दिया हो। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।


गांव के लोग हैरान

इस घटना के बाद ये खबर उस  गांव में ही नहीं बल्कि आस पास के पूरे इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई। लोग न केवल इस घटना को चमत्कारी मान रहे हैं, बल्कि बच्चे की हिम्मत और किस्मत पर भी हैरान भी हैं। जहां जहरीले कोबरा को देखकर आम आदमी कांप उठता है, वहीं इस नन्हे बालक ने उसे दांत से काटकर मार डाला.


कुछ ग्रामीणों ने इसे "देवी कृपा" बताया है , तो कुछ इसे "भगवान की लीला" बता रहे हैं। वहीं, डॉक्टर्स  का कहना है कि यह मामला भले ही असाधारण लगे, लेकिन ये संभव है कि कोबरा ने बच्चे को काटा ही नहीं हो, जिससे जहर का असर नहीं हुआ।