ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग

Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील

Bihar Crime News

02-May-2025 10:19 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Crime News: बेतिया में शुक्रवार को एक प्रेमी-प्रेमिका का वीडियो सामने आया है। 20 सेकंड के वीडियो में प्रेमिका अपने घरवालों से अपनी शादी करने की बात बोल रही है। साथ ही घरवालों से ससुराल वालों के खिलाफ कुछ भी नहीं करने की अपील कर रही है। युवती का कहना है कि मैं इनको भगाकर अपने साथ लाई हूं। बहुत प्यार करती हूं। इनके साथ ही जीना-मरना है।


आगे युवती वीडियो में प्रेमी के साथ उसके घर वालों के ऊपर खतरा होने की बात भी कहती है। सुरक्षा की गुहार भी लगाती नजर आ रही है। वीडियो में उसका प्रेमी भी दिख रहा है। हालांकि वह कुछ भी नहीं बोल रहा। जानकारी के अनुसार लड़की का नाम निशा कुमारी (23) और लड़के का नाम सूरज कुमार (24) है। निशा कुमारी और सूरज कुमार एक ही शहर के रहने वाले हैं। दोनों 27 अप्रैल को घर से भाग गए थे। 


स्थानीय लोगों के अनुसार निशा शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज नगर परिषद के वार्ड नम्बर 14 की निवासी है। जबकि सूरज वार्ड नम्बर 12 के रहने वाला है। दोनों के घर की दूरी एक किलोमीटर की है। निशा के माने तो दोनों के बीच तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब निशा के घर वाले जब उसके प्रेम प्रसंग के बारे में जान गए तो इससे नाराज होकर निशा ने 27 अप्रैल को घर से भागने का फैसला लिया। इसके बाद वीडियो जारी कर प्रशासन से पति और ससुराल वालों पर कोई कार्रवाई नहीं करने की गुहार लगाई है। 


हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के पहले ही लडकी के घरवालों ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई  है। 30 अप्रैल को लड़की के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें प्रकाश नगर मोहल्ले के सूरज बरनवाल समेत अन्य को पुत्री को बहलाकर फुसलालकर अपहरण करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामले अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया। वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।

बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट..