ब्रेकिंग न्यूज़

NAWADA: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर एक्शन, थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दुल्हन के फुफेरे भाई की दर्दनाक मौत बिहार फ़िल्म सिटी परियोजना में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक पश्चिम चंपारण में 2 नाव की टक्कर: गंडक नदी में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 2 बच्चियां लापता GOPALGANJ: भाजपा नेता की पत्नी को मिली धमकी, BJP MLC गप्पू सिंह पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा सुपौल के पिपरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सड़क पर उतरे लोगों ने किया प्रदर्शन Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश

बिहार में चोरों का आतंक जारी: पूर्व मुखिया के घर में घुसकर 15 लाख की चोरी, खिड़की तोड़कर घटना को दिया अंजाम

बेतिया के मझौलिया में माधोपुर के पूर्व मुखिया विक्रमा सिंह के घर अज्ञात चोरों ने 15 लाख की चोरी कर ली है। नकदी, गहने और जरूरी दस्तावेज चुरा लिया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Bihar

21-Aug-2025 04:13 PM

By First Bihar

BETTIAH: बिहार में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बार बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर वार्ड संख्या-4 में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। चोरों ने पूर्व मुखिया विक्रमा सिंह के घर को निशाना बनाते हुए करीब 15 लाख रुपये मूल्य के गहने, नगदी और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ किया। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है।


घर के मालिक विक्रमा सिंह ने बताया कि रात में परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। तभी अज्ञात चोर घर के पीछे की खिड़की तोड़कर भीतर घुसे और चालाकी से मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद उन्होंने अलमारी व बक्सों को तोड़कर उनमें रखे सोने-चांदी के आभूषण, नगदी राशि, एटीएम कार्ड और अन्य कीमती वस्तुएं समेट लीं। सुबह जब परिवार ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वह अंदर से बंद पाया गया। संदिग्ध परिस्थिति देख ग्रामीणों को बुलाया गया। दरवाजा तोड़े जाने के बाद अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए। कमरे का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और कीमती वस्तुएं गायब थीं।


घटना की जानकारी मिलते ही मझौलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पीड़ित का आवेदन प्राप्त होते ही अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है और चोरों की तलाश तेज कर दी गई है।


ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि रात्रि गश्ती को बढ़ाया जाए और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।


पूर्व मुखिया विक्रमा सिंह ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर समय रहते सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई तो ग्रामीणों का जीना दूभर हो जाएगा। उन्होंने याद दिलाया कि करीब पांच वर्ष पूर्व भी उनके घर में 5 लाख रुपये की चोरी हो चुकी है, लेकिन आज तक उस मामले का भी उद्भेदन नहीं हो पाया है। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। लोग अपने-अपने स्तर पर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की बात कर रहे हैं। वही पुलिस से भी गश्ती बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।