ब्रेकिंग न्यूज़

खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े Bihar: सभी जिलों के DTO के साथ VC, परिवहन आयुक्त ने 31 जनवरी तक लंबित मामलों को शून्य करने का दिया निर्देश Makar Sankranti 2026: 14 या 15 जनवरी, कब है मकर संक्रांति? दूर कर लीजिए सारा कन्फ्यूजन Makar Sankranti 2026: 14 या 15 जनवरी, कब है मकर संक्रांति? दूर कर लीजिए सारा कन्फ्यूजन शराबबंदी वाले बिहार में घोड़े से शराब की तस्करी: नए-नए हथकंडे अपना रहे धंधेबाज

शराबबंदी वाले बिहार में घोड़े से शराब की तस्करी: नए-नए हथकंडे अपना रहे धंधेबाज

बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र में शराब तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है, जहां घोड़े पर लदी 28.44 लीटर विदेशी शराब पुलिस ने जब्त की और तस्कर को गिरफ्तार किया।

bihar

13-Jan-2026 03:53 PM

By First Bihar

बेतिया (पश्चिम चंपारण): बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद तस्कर लगातार नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। इसी कड़ी में बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र से एक अनोखा शराब तस्करी मामला सामने आया है, जहां शराब की खेप को घोड़े के जरिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जा रहा था। यह तरीका न केवल अनोखा था, बल्कि पुलिस के लिए भी चौंकाने वाला साबित हुआ।


सोमवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दियारा इलाके से एक धंधेबाज घोड़े पर शराब लादकर आ रहा है। सूचना मिलने के बाद नौतन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डबरिया क्षेत्र के मकरी टोला में घेराबंदी कर छापेमारी की।


छापेमारी के दौरान पुलिस ने घोड़े पर लदी 28.44 लीटर विदेशी शराब बरामद की। मौके से घोड़े पर सवार ब्रह्म टोला, दक्षिण तेल्हुआ निवासी रंगलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस से पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से लाई जा रही थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इसके पीछे कोई बड़ा तस्करी नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है।


इस अनोखी कार्रवाई की खबर फैलते ही थाना परिसर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग घोड़े को देखने पहुंचे और चर्चा करने लगे। पुलिस ने मानवीय दृष्टिकोण दिखाते हुए घोड़े की सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। फिलहाल घोड़े के लिए थाना परिसर में चारा-पानी की व्यवस्था की गई है।

बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट