NAWADA: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर एक्शन, थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दुल्हन के फुफेरे भाई की दर्दनाक मौत बिहार फ़िल्म सिटी परियोजना में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक पश्चिम चंपारण में 2 नाव की टक्कर: गंडक नदी में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 2 बच्चियां लापता GOPALGANJ: भाजपा नेता की पत्नी को मिली धमकी, BJP MLC गप्पू सिंह पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा सुपौल के पिपरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सड़क पर उतरे लोगों ने किया प्रदर्शन Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश
05-Jul-2025 09:19 AM
By First Bihar
Road Accident: बिहार के बेतिया से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां शुक्रवार को मैनाटाड़ मुख्य मार्ग के मेला चौक के पास एक ई-रिक्शा पलट गया। इस दुर्घटना में पांच वर्षीय बालक अली अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया, साथ ही ई-रिक्शा में सवार चनपटिया के धुव्र प्रसाद और उनकी पत्नी उर्मिला देवी भी घायल हुए। घायल बालक सहित पति-पत्नी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में बालक अली अंसारी की मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा बेतिया की ओर से मैनाटाड़ की ओर जा रहा था, जब मेला चौक के पास बाइक सवार से साइड लेते समय वह अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे खड़े अली अंसारी पर पलट गया। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के ग्रामीणों और परिवारजनों की मदद से घायल बालक और दंपति को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। बालक को गंभीर अवस्था में जीएमसीएच भेजा गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई।
अली अंसारी के परिवार में मातम छा गया है। उनके मां नजमुल खातून, दादा मंसूर मियां, चाचा इब्राहिम मियां समेत पूरे परिवार और गांव के लोग शोक में डूब गए हैं। परिजन रो-रो कर बुरा हाल हैं, वहीं ग्रामीणों ने परिवार को सांत्वना दी। मैनाटाड़ थाना अध्यक्ष राणा प्रसाद ने बताया कि अब तक परिवार की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच चल रही है।
उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे ने पूरे इलाके में सुरक्षा और सड़कों पर वाहन संचालन के नियमों के पालन को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही इस मामले की जांच पूरी कर दोषियों के खिलाफ उचित कदम उठाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
रिपोर्ट- संतोष कुमार