ब्रेकिंग न्यूज़

NAWADA: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर एक्शन, थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दुल्हन के फुफेरे भाई की दर्दनाक मौत बिहार फ़िल्म सिटी परियोजना में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक पश्चिम चंपारण में 2 नाव की टक्कर: गंडक नदी में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 2 बच्चियां लापता GOPALGANJ: भाजपा नेता की पत्नी को मिली धमकी, BJP MLC गप्पू सिंह पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा सुपौल के पिपरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सड़क पर उतरे लोगों ने किया प्रदर्शन Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश

बेतिया: स्कूल में बच्चों के झगड़े ने लिया हिंसक रूप, दर्जनों ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से की छात्रों की पिटाई

बेतिया के बैरिया कॉलोनी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के दर्जनों छात्रों को ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटा, जिससे कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। विवाद स्कूल के बच्चों के बीच झगड़े से शुरू हुआ था। पुलिस मौके पर देर से पहुंची।

Bihar

03-Jul-2025 04:28 PM

By First Bihar

BETTIAH: बेतिया के बैरिया कॉलोनी में ग्रामीणों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के दर्जनों बच्चों को स्कूल से बाहर निकालकर जमकर पिटाई की। जिससे आधा दर्जन से अधिक बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। इस दौरान स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कई बच्चे जख्मी हालत में वहां गिरे पड़े थे। घायल सभी बच्चे बैरिया तिवारी टोला और बैरिया बंगाली कॉलोनी के रहने वाले हैं। हेडमास्टर वरिष्ठर ठाकुर ने बताया कि छुट्टी के बाद बच्चों के आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है। पुलिस को इसकी सूचना दी गई लेकिन वो काफी लेट पहुंची।


 इस घटना की खबर जब घायल बच्चों के परिजनों को मिली तो वे लोग स्कूल के पास पहुंच गए। जहां जख्मी हालत में पड़े अपने-अपने बच्चों को बैरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में घायल बच्चों ने थाना में आवेदन भी दिया  है। थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। 


बताया जाता है कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के दो गुटों में पिछले दिन कोई विवाद हुआ था। जिसे लेकर एक पक्ष के बच्चों ने अपने परिजनो‌ं को सूचना दी थी। इसके बाद बिट्टू बर्मन, बंटी बर्मन, प्रीतम बर्मन, कार्तिक बर्मन, सोनू पाल समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण लाठी डंडा लेकर विद्यालय परिसर में घुस गए। फिर इन लोगों ने उसे उक्त विद्यालय में पढ़ने वाले राजकुमार, विकास कुमार, प्रिंस कुमार, सूरज कुमार, शशि कुमार, मंजेश कुमार, अमन कुमार, रितिक कुमार समेत दर्जन व बच्चों को पीटने लगे। पिटाई के बाद सभी बच्चे खून से लथपथ बेहोशी की हालत में गिर गए। इसकी सूचना मिलने के बाद भी पुलिस काफी विलंब से मौके पर पहुंची। जख्मी बच्चों के परिजन जब वहां पहुंचे तब सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट