ब्रेकिंग न्यूज़

NAWADA: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर एक्शन, थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दुल्हन के फुफेरे भाई की दर्दनाक मौत बिहार फ़िल्म सिटी परियोजना में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक पश्चिम चंपारण में 2 नाव की टक्कर: गंडक नदी में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 2 बच्चियां लापता GOPALGANJ: भाजपा नेता की पत्नी को मिली धमकी, BJP MLC गप्पू सिंह पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा सुपौल के पिपरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सड़क पर उतरे लोगों ने किया प्रदर्शन Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश

BETTIAH: घूस लेते राजस्व कर्मचारी का वीडियो वायरल होने के बाद DM ने की कार्रवाई, तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

बेतिया में राजस्व कर्मचारी मोब्बसिर हसन का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने की त्वरित कार्रवाई। शिकायतकर्ता से 4000 रुपये लेने का आरोप, तत्काल निलंबन और जांच के आदेश।

Bihar

23-Aug-2025 10:20 PM

By First Bihar

BETTIAH: बिहार में घूसखोर अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं, जबकि आए दिन विजिलेंस की टीम ऐसे रिश्वतखोरों को रंगेहाथों दबोचती है और सजा दिलाती है। इतना कुछ होने के बावजूद भी कुछ घूसखोर सुधरने का आज भी नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बेतिया से आ रही है, जहां राजस्व कर्मचारी के घूस लेते वीडियो वायरल हो रहा है। साथ बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है। 


दरअसल बैरिया प्रखंड क्षेत्र के उतरी पटजिरवा पंचायत में तैनात पूर्व हल्का कर्मचारी मोब्बसिर हसन का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में वे दाखिल-खारिज के नाम पर लगभग चार हजार रुपये लेते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में शिकायतकर्ता हसनयान हवारी की ऑडियो बातचीत भी सुनाई देती है, जिसमें वह कह रहा है कि छह महीने से पैसा देने के बावजूद उसका काम पूरा नहीं हुआ। वह कर्मचारी से साफ जवाब मांगते हुए कह रहा है कि या तो काम कीजिए या फिर मेरा पैसा लौटा दीजिए।


इस वायरल वीडियो ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। मीडिया द्वारा संबंधित कर्मचारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। अंचल अधिकारी से भी प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, मगर उनसे भी संपर्क नहीं हो सका।


मामले को गंभीरता से लेते हुए पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने तत्काल प्रभाव से राजस्व कर्मचारी मोब्बसिर हसन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि भ्रष्टाचार और अवैध उगाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है और अब मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।


प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि दोष सिद्ध होने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी होगी। जिलाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि यदि कोई भी सरकारी कर्मी ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसे किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी किसी सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत हो तो तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांचोपरांत दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।