ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, एक करोड़ की चरस और लाखों के गांजा के साथ दो स्मगलर अरेस्ट Bihar Crime News: बिहार में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, एक करोड़ की चरस और लाखों के गांजा के साथ दो स्मगलर अरेस्ट Saharsa GTSE Seminar: सहरसा में जीटीएसई सेमिनार का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन और प्रेरणा Saharsa GTSE Seminar: सहरसा में जीटीएसई सेमिनार का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन और प्रेरणा Bihar railway news: बिहार के इन जिलों के रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इस स्टेशन को मिला जंक्शन का दर्जा; अब डायरेक्ट पटना Bihar railway news: बिहार के इन जिलों के रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इस स्टेशन को मिला जंक्शन का दर्जा; अब डायरेक्ट पटना Pharmacist recruitment Bihar: फार्मासिस्ट बहाली पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब सिर्फ ये अभ्यर्थी ही होंगे पात्र Pharmacist recruitment Bihar: फार्मासिस्ट बहाली पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब सिर्फ ये अभ्यर्थी ही होंगे पात्र World largest Shivling: बिहार में दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग की स्थापना कल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल World largest Shivling: बिहार में दुनिया के सबसे ऊंचे शिवलिंग की स्थापना कल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल

BETTIAH: घूस लेते राजस्व कर्मचारी का वीडियो वायरल होने के बाद DM ने की कार्रवाई, तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

बेतिया में राजस्व कर्मचारी मोब्बसिर हसन का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने की त्वरित कार्रवाई। शिकायतकर्ता से 4000 रुपये लेने का आरोप, तत्काल निलंबन और जांच के आदेश।

Bihar

23-Aug-2025 10:20 PM

By First Bihar

BETTIAH: बिहार में घूसखोर अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं, जबकि आए दिन विजिलेंस की टीम ऐसे रिश्वतखोरों को रंगेहाथों दबोचती है और सजा दिलाती है। इतना कुछ होने के बावजूद भी कुछ घूसखोर सुधरने का आज भी नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बेतिया से आ रही है, जहां राजस्व कर्मचारी के घूस लेते वीडियो वायरल हो रहा है। साथ बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है। 


दरअसल बैरिया प्रखंड क्षेत्र के उतरी पटजिरवा पंचायत में तैनात पूर्व हल्का कर्मचारी मोब्बसिर हसन का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में वे दाखिल-खारिज के नाम पर लगभग चार हजार रुपये लेते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में शिकायतकर्ता हसनयान हवारी की ऑडियो बातचीत भी सुनाई देती है, जिसमें वह कह रहा है कि छह महीने से पैसा देने के बावजूद उसका काम पूरा नहीं हुआ। वह कर्मचारी से साफ जवाब मांगते हुए कह रहा है कि या तो काम कीजिए या फिर मेरा पैसा लौटा दीजिए।


इस वायरल वीडियो ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। मीडिया द्वारा संबंधित कर्मचारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। अंचल अधिकारी से भी प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, मगर उनसे भी संपर्क नहीं हो सका।


मामले को गंभीरता से लेते हुए पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने तत्काल प्रभाव से राजस्व कर्मचारी मोब्बसिर हसन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि भ्रष्टाचार और अवैध उगाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है और अब मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।


प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि दोष सिद्ध होने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी होगी। जिलाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि यदि कोई भी सरकारी कर्मी ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसे किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी किसी सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत हो तो तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांचोपरांत दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।