NAWADA: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर एक्शन, थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दुल्हन के फुफेरे भाई की दर्दनाक मौत बिहार फ़िल्म सिटी परियोजना में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक पश्चिम चंपारण में 2 नाव की टक्कर: गंडक नदी में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 2 बच्चियां लापता GOPALGANJ: भाजपा नेता की पत्नी को मिली धमकी, BJP MLC गप्पू सिंह पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा सुपौल के पिपरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सड़क पर उतरे लोगों ने किया प्रदर्शन Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश
31-Jul-2025 04:53 PM
By First Bihar
BETTIAH: बेतिया के मझौलिया के माधोपुर मलाही टोला में जहरीला भोजन खाने से सैकड़ों लोग बीमार हो गए। फूड पॉइजनिंग की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी का इलाज शुरू किया। वही जिनकी तबीयत ज्यादा खराब थी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि मझौलिया प्रखंड के माधोपुर मलाही टोला में मंगलवार की देर शाम महावीरी झंडा मेले में चाट, फोचका, चौमीन खाने के बाद सैकड़ों बच्चों और उनके परिजन बीमार पड़ गये। दूषित खाद्य पदार्थ से गांव में अफरा-तफरी मच गई। बीमार लोगों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की है और कई की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों की माने तो मेले में लगे स्टॉलों पर बच्चों और महिलाओं ने चाट-पकौड़ी, पानी पूड़ी और चौमीन आदि का सेवन किया था। रात में ही उल्टी, दस्त, पेट दर्द और बेहोशी जैसे लक्षण तेजी से सामने आने लगे। देखते ही देखते बीमार लोगों की संख्या सैकड़ों में पहुंच गई। जिससे पूरे इलाके के लोग दहशत में आ गये। आनन-फानन में परिजन अपने-अपने बच्चे को निजी क्लिनिक और मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां कई लोगों को भर्ती किया गया। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और बीमारों की जांच व प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। डॉक्टरों ने सुई और दवाओं के जरिए तत्काल राहत देने की कोशिश की। कई बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
गांव के प्रभात कुमार, अभिनंदन कुमार और कर्मचंद्र चौधरी ने बताया कि बीमारों में सोनी कुमारी, प्रीति कुमारी, जिज्ञासा कुमारी, आदित्य कुमार, सत्यम कुमार, दीप कमल कुमार, गीता देवी, प्रियंका कुमारी, रश्मि कुमारी, प्रियांशी कुमारी समेत सैकड़ों नाम शामिल हैं। पूरे गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मेले में स्टॉल लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने मांग की है। लोगों को आशंका है कि मेले में परोसा गया भोजन बासी या दूषित था। जिसके खाने के बाद ही इतनी बड़ी संख्या में लोगों की तबीयत बिगड़ी है। ऐसा गांव में पहली बार हुआ है कि इतनी बड़ी तादाद में लोग चाट-फोचका और चौमीन खाने से फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट