Bihar News: बिहार के इस जिले से गुजरेगा 6 लेन एक्सप्रेस-वे, जमीन अधिग्रहण का काम शुरू Bihar News: चुनाव से पहले बड़ी सौगात: यह बाइपास हुआ शुरु; अब आरा-पटना और नेपाल जाना हुआ आसान Bihar Weather: बिहार में इस बार सर्दी तोड़ेगी कई वर्षों का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने लोगों को किया सावधान Bihar Election 2025: पहले चरण के लिए इतने जिलों में ईवीएम-वीवीपैट का रैंडमाइजेशन पूरा, दूसरे चरण की तारीख तय, जानें पूरी डिटेल 'क्या झूठ बोलकर बॉस से छुट्टी लेना पाप है?' इस सवाल का प्रेमानंद महाराज ने दिया बड़ा ही रोचक जवाब BHOJPUR: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ने रचा इतिहास, 124 छात्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पद पर चयन राघोपुर की जनता से प्रशांत किशोर ने कह दी बड़ी बात, बोले..हम यहां से चुनाव लड़ें या न लड़ें, कल से आपके जीवन में बदलाव आना शुरू हो जाएगा Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई
11-Oct-2025 10:23 PM
By First Bihar
BETTIAH: बिहार में दो चरणों में नवम्बर में चुनाव होने हैं। इससे पहले दिवाली और लोक आस्था का महापर्व है। चुनाव और विभिन्न त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के मकसद से पश्चिम चंपारण प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने 27 अपराधियों पर थाना बदर की कार्रवाई की है। अब हर दिन इन अपराधियों को थाने में पहुंचकर हाजिरी लगानी होगी। यूं कहे कि अपनी उपस्थिति पुलिस के समक्ष दर्ज करानी होगी।
बेतिया में अगामी विधानसभा आम चुनाव एवं आगामी पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के आदेश पर 27 अपराधियों को बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम-2024 की धारा 03(3) के तहत थाना बदर किया गया है, वहीं एक अपराधी की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है।
जिन अपराधियों पर यह कार्रवाई की गई है, उनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता, आर्म्स एक्ट, आईटी एक्ट और मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। ये सभी फिलहाल जमानत पर बाहर थे। पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रस्ताव पर हुई सुनवाई में अपराधी अपना बचाव करने में असफल रहे, जिसके बाद प्रशासन ने यह कठोर निर्णय लिया।
थाना बदर किए गए अपराधियों को 31 नवंबर 2025 तक अपने निर्धारित थाना क्षेत्र से बाहर रहना होगा। इस अवधि में उन्हें प्रतिदिन प्रातः 10 से 11 बजे एवं संध्या 5 से 6 बजे के बीच सम्बद्ध थाना में उपस्थित होकर अपनी हाजिरी दर्ज करानी होगी। बताया गया कि इसके पूर्व भी 40 से अधिक अपराधकर्मियों को थाना बदर किया जा चुका है। जिला पदाधिकारी ने इसके अनुपालन और अनुश्रवण का निर्देश पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चम्पारण (बेतिया/बगहा) को दिया है।
थाना बदर किए गए अपराधकर्मियों में अब्बास अंसारी, मेहन महतो उर्फ मोहन भगत, शिवम पाण्डेय, वृजेश साह, जितेन्द्र सहनी, अनिल कुमार, सुभाष कुमार, धुरेन्द्र साह, राजाबाबु राम, चंदन राम, सुभाष चौधरी, मो. ताबिस, जयप्रकाश कुशवाहा, मो. असलम, गुफरान अंसारी, कमलेश ठाकुर, विनोद कुशवाहा, विरेन्द्र बैठा, रमेश यादव, श्याम प्रसाद, संजय राय, गोपीचन्द गोड़, दीपक जायसवाल, रमेश मांझी, विनोद सिंह, अभ्यास सिंह और युसुफ अली शामिल हैं।
वहीं, बढ़ई टोला बानुछापर निवासी आलोक झा की गिरफ्तारी का आदेश भी दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और अपराधकर्मियों के विरुद्ध इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट