ब्रेकिंग न्यूज़

NAWADA: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर एक्शन, थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दुल्हन के फुफेरे भाई की दर्दनाक मौत बिहार फ़िल्म सिटी परियोजना में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक पश्चिम चंपारण में 2 नाव की टक्कर: गंडक नदी में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 2 बच्चियां लापता GOPALGANJ: भाजपा नेता की पत्नी को मिली धमकी, BJP MLC गप्पू सिंह पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा सुपौल के पिपरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सड़क पर उतरे लोगों ने किया प्रदर्शन Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश

Bihar News: कोर्ट मैरिज कर लौटे प्रेमी युगल के साथ मारपीट, एक दर्जन लोगों पर FIR दर्ज

Bihar News: बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले पश्चिम चंपारण के बगहा में प्रेमी युगल और उनके परिवारों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। जब प्रेमी युगल कोर्ट में गवाही देने के लिए पहुंचे थे।

Bihar News

04-Jul-2025 09:27 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले पश्चिम चंपारण के बगहा में प्रेमी युगल और उनके परिवारों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। यह विवाद बगहा अनुमंडल कार्यालय के पास गुरुवार दोपहर लगभग 1 बजे तब हुआ जब प्रेमी युगल कोर्ट में गवाही देने के लिए पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार, चौतरवा थाना क्षेत्र के एक गांव से प्रेमी युगल 6 अप्रैल 2025 को घर छोड़कर फरार हो गए थे। इसके बाद दोनों सूरत पहुंचे और 14 अप्रैल को वहां कोर्ट में शादी कर ली।


इस दौरान युवती के परिजनों ने चौतरवा थाने में युवती के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस युवक की तलाश में जुटी थी। गुरुवार को जब पुलिस की मौजूदगी में युगल बगहा न्यायालय में गवाही देने पहुंचे, तो युवती के परिजन अनुमंडल कार्यालय के पास पहुंच गए। उन्होंने युवती को जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास किया, लेकिन युवती ने इनकार कर दिया। इस बात पर युवती के परिजनों और प्रेमी युगल के बीच जमकर मारपीट हो गई। युवती के परिजनों ने युवक के परिवार के सदस्यों के साथ भी हिंसा की।


स्थानीय लोगों और अंचल गार्ड के सहयोग से मामला शांत कराया गया। इसके बाद प्रेमी युगल पटखौली थाना पहुंचे और पुलिस को अपनी शिकायत दी। युवती अजमेरी खातून ने थाना में आवेदन देकर अपने माता-पिता समेत कुल 12 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई है। पटखौली थाना प्रभारी हृदयानंद सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और सभी पक्षों को बुलाकर स्थिति की समीक्षा की जा रही है।


पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्थता का प्रयास किया जा रहा है ताकि कानूनी प्रक्रिया में कोई बाधा न आए और युगल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इस पूरे मामले में युवती की सुरक्षा और उसके अधिकारों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

रिपोर्ट- संतोष कुमार