Building Construction Department : : भवन निर्माण विभाग की संपत्ति होगी नीलाम, कोर्ट ने दिया आदेश; समझिए आखिर क्यों आया ऐसा ऑडर Bihar New Year Security : नए साल पर पटना में सुरक्षा सख्त, बाइकर्स गैंग पर नजर; अटल पथ पर बैरिकेडिंग व मजिस्ट्रेट तैनात Patna ganja smuggling : पटना बना गांजा तस्करी का ट्रांजिट हब, उत्तर-पूर्व से दिल्ली सप्लाई करने वाला गिरोह पकड़ा, 1 करोड़ का माल जब्त Bihar railway news : जसीडीह-झाझा रेलखंड मालगाड़ी दुर्घटना, 5 अफसर कर रहे जांच; रेल परिचालन प्रभावित, यात्रियों की बढ़ी परेशानी Bihar weather update : घने कोहरे से आंशिक राहत, लेकिन ठंडी हवाओं और कनकनी से बढ़ी परेशानी ग्राहक बनकर आए शातिर चोरों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से उड़ाए लाखों के जेवर, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन पटना पहुंचे, पिता की पुण्यतिथि में होंगे शामिल BIHAR POLITICS: श्रवण कुमार बने NDA के मुख्य सचेतक, विनोद नारायण झा बने उप मुख्य सचेतक, अधिसूचना जारी Bihar News: दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा एवं जाम से निजात के लिए ठोस पहल, परिवहन सचिव ने की अहम बैठक; दिए यह निर्देश
11-Mar-2025 06:07 PM
By First Bihar
BETTIAH RAJ: बिहार राजस्व परिषद के अध्यक्ष केके पाठक मंगलवार को बेतिया पहुंचे और जिले के अभिलेखागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बेतिया राज की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने का सख्त आदेश दिया, जिससे अवैध कब्जाधारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
बेतिया राज की ऐतिहासिक संपत्तियों का जीर्णोद्धार
निरीक्षण के दौरान केके पाठक हजारी, गोनौली, अमवामन और राजदेवड़ी भी पहुंचे। उन्होंने बेतिया राज के रानी निवास और कचहरी के जीर्णोद्धार का आदेश दिया, जिसमें लगभग ₹1.36 करोड़ खर्च होने की संभावना है।
अवैध कब्जे पर प्रशासन का डंडा
केके पाठक ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बेतिया राज की भूमि पर अवैध कब्जे को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने और इस भूमि का सरकारी योजनाओं में उपयोग करने का आदेश दिया।
1326 एकड़ भूमि का हुआ पुनर्खोज
निरीक्षण के दौरान 1326 एकड़ अतिरिक्त भूमि का पता चला, जो अभिलेखागार की खोज में सामने आई है। जल्द ही प्रशासन इस जमीन को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराने की कार्रवाई कर सकता है।
बेतिया राज की भूमि पर बनेगा आधुनिक टाउनशिप
सूत्रों के अनुसार, सरकार हजारी पशु मेला ग्राउंड को एक आधुनिक टाउनशिप के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है। इसमें स्कूल, कॉलेज और खेल मैदान जैसे बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में विकास को नई गति मिलेगी। बेतिया राज की जमीन अब बिहार सरकार के अधीन आ चुकी है, और प्रशासन इसे जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहा है।
बिहार के बेतिया पहुंचे राजस्व परिषद के अध्यक्ष केके पाठक ने मंगलवार को बेतिया में अतिक्रमित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल अतिक्रमण हटाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत हजारी पशु मेला ग्राउंड को आधुनिक टाउनशिप में बदला जाएगा।निरीक्षण के दौरान कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। नई योजना से बेतिया और आसपास के क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं बेहतर होगी। इस टाउनशिप में शैक्षणिक संस्थान और खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
स्थानीय लोगों को इन सुविधाओं का सीधा लाभ मिलेगा। वही राजस्व परिषद अध्यक्ष के बातों को सुनकर जिले वासियों मे खुशी की लहर है। राजस्व परिषद अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि बेतिया राज की जमीन पर कोई अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन जल्द ही इस भूमि को खाली कराएगा। इसके बाद यहां विकास कार्य शुरू होंगे। अगर जो लोग भूमि को अतिक्रमण किए हैं वे खुद अतिक्रमण हटा लें नहीं तो जिला प्रशासन कार्रवाई करेगी।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट