ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस, दरभंगा-मधुबनी में घटक दल के प्रवक्ताओं ने किया पीसी Delhi Exit Poll Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के Exit Poll में आए चौंकाने वाले नतीजे, आठ एजेंसियों ने बताया किनकी बन रही सरकार Bihar Crime: अवैध संबंध से गुस्साएं पति ने कर दी पत्नी हत्या, पुलिस ने किया चौंकने वाला खुलासा Rahul Gandhi In Patna: पटना में पोस्टर लगवा कर पूर्णिया निकल गये पप्पू यादव, राहुल गांधी के पिछले दौरे में हुई भारी फजीहत से लिया सबक? Bihar Politics: राहुल गांधी ने स्व. जगलाल चौधरी का सम्मान किया या अपमान ? मंच पर पुत्र भूदेव चौधरी को भी नहीं मिली जगह...मिलने से भी रोका गया Rahul Gandhi In Patna: कांग्रेस का वोट बढ़ाने या घटाने आये थे राहुल गांधी? दो हजार लोग भी नहीं जुटे, जिसकी जयंती उसका नाम भी नहीं बोल पाये Bihar Politics: लालू-तेजस्वी जैसे लोग किसी का नहीं कर सकते भला..सरकार को अपनी बेजा नसीहत न दें नेता प्रतिपक्ष, भाजपा ने RJD पर किया जोरदार पलटवार Bihar News: मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में डूबे 4 युवक, मची अफरा-तफरी Bihar Police: नीतीश सरकार ने 4 ASP को स्टाफ ऑफिसर बनाया, चार DSP बने सीनियर डीएसपी, सूची देखें... Bihar Politics: राहुल गांधी की सभा...खाली कुर्सियों को लाइव भाषण सुना रहे थे, नहीं आई पब्लिक...हॉल के बाहर की सच्ची तस्वीर देखिए

pragati yatra: प्रगति यात्रा के दौरान CM नीतीश ने मुंगेर वासियों को दी 400 करोड़ रूपये की सौगात, 1500 करोड़ की बड़ी परियोजनाओं की भी घोषणा

नक्सल प्रभावित क्षेत्र मुंगर में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। उनकी सुरक्षा में 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वही CRPF, SSB, STF के जवान लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं।

BIHAR POLITICS

05-Feb-2025 02:31 PM

pragati yatra in munger: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के चौथे चरण में आज मुंगेर पहुंचे जहां आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जहां उन्होंने 440 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया तो वहीं दूसरी ओर 1500 करोड़ की बड़ी-बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की। सीएम नीतीश के कार्यक्रम को लेकर एक ओर जहां कार्यक्रम स्थल को पूरी तरही से सजाया-सवारा गया वही ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए। 


अपने चौथे चरण के प्रस्तावित प्रगति यात्रा के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुंगेर पहुंचे। उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी,मंत्री विजय चौधरी और मुंगेर सांसद ललन सिंह के अलावे कई विधायक और विभागों के सचिव मौजूद थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1500 करोड़ की कई नई बड़ी परियोजनाओं की सौगात मुंगेर वासियों को दी। जबकि 440 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। मुंगेर में सबसे पहले 10 : 40 am में वे हेलीकॉप्टर से डिप्टी सीएम के पैतृक आवास तारापुर पहुंचे जहां उन्होंने तारापुर वासियों को 100 करोड़ की लागत से रिंग रोड का सौगात दी। 


साथ ही तारापुर प्रखंड के रणगांव में धोबई पंचायत स्थित तालाब, एचडब्ल्यूसी और जीविका के पुस्तकालय, म.वि.रणगांव का निरीक्षण किया।  इसके बाद वे प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण ऋषिकुंड पहुंचे। ऋषिकुंड का  मुख्यमंत्री ने भ्रमण कर 12 करोड़ की लागत से सौन्दर्यीकरण की घोषणा की। साथ ही वे नौवागढ़ी में ही खेल मैदान , पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया तो वहीं नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च् माध्यमिक विद्यालय चडौन में 16 विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया और 162 योजना जिसकी लगत 440 करोड़ की शिलान्यास और उद्घाटन किया । साथ ही वहीं जीविका दीदियों से भी वे बात की और कई योजनाओं का चेक भी दिया। 


100 बेड वाला मॉडल सदर अस्पताल भवन बन कर तैयार हो चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस अस्पताल भवन का उद्घाटन किया गया और इसे मुंगेर की जनता को सौंपा गया। साथ ही किला परिसर स्थित राजा रानी तालाब का 6.5 करोड़ सौंदर्यकरण किया गया है। जिसे आज उन्होंने जनता को सुपुर्द किया । मुख्मंत्री नीतीश कुमार कि प्रगति यात्रा को लेकर उनकी सुरक्षा के लिए मुंगेर पुलिस हाई अलर्ट पर है। सीएम सुरक्षा को लेकर मुख्यालय से भी 700 पुलिसकर्मी उपलब्ध कराया गया है। 


एक ओर जहां जिले की सीमा पर चेक पोस्ट बना कर बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया वहीं दूसरी ओर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ जवान लगातार कॉबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसे लेकर खुद डीआइजी राकेश कुमार एवं एसपी सैयद इमरान मसूद मॉनेटरिंग कर रहे है। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सीएम सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी के नेतृत्व में 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मुख्यालय से पांच कंपनी बीसेफ एवं दूसरे जिले से 200 पुलिसकर्मी उपलब्ध कराया गया है । थाना और क्यूआरटी टीम अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त लगायेंगी ।इसके साथ ही विशेष गश्ती की व्यवस्था की गयी । ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किया गया है।

इम्तियाज खान की रिपोर्ट