ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: टिकट के लिए कुर्ता फाड़ने वाले इस शख्स की RJD को लग गई हाय, 25 सीटों पर सिमटने का दिया था श्राप; पुराना वीडियो वायरल Bihar Politics: टिकट के लिए कुर्ता फाड़ने वाले इस शख्स की RJD को लग गई हाय, 25 सीटों पर सिमटने का दिया था श्राप; पुराना वीडियो वायरल नीतीश से मुलाकात के बाद बोले संजय झा, कहा..जनता के मैंडेट ने बड़ी जिम्मेदारी दी, हर जिले में लगाएंगे उद्योग चार दिनों के लिए बंद रहेगा पटना का गांधी मैदान, आम लोगों की एंट्री हुई बैन; बहुत बड़ी है वजह; जान लीजिए.. चार दिनों के लिए बंद रहेगा पटना का गांधी मैदान, आम लोगों की एंट्री हुई बैन; बहुत बड़ी है वजह; जान लीजिए.. Bihar Election Result: मंत्री लेशी सिंह ने जेडीयू उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा वोट हासिल किया, बीजेपी प्रत्याशियों में मुरारी पासवान रहे आगे Bihar Election Result: मंत्री लेशी सिंह ने जेडीयू उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा वोट हासिल किया, बीजेपी प्रत्याशियों में मुरारी पासवान रहे आगे Rohini Acharya Controversy: रोहिणी आचार्य के आंसू देख भड़के मामा साधु यादव, 'जयचंदों' को दे दी खुली चेतावनी; कहा- जितनी जल्दी हो बोरिया बिस्तर बांध लें Rohini Acharya Controversy: रोहिणी आचार्य के आंसू देख भड़के मामा साधु यादव, 'जयचंदों' को दे दी खुली चेतावनी; कहा- जितनी जल्दी हो बोरिया बिस्तर बांध लें पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह: नीतीश कुमार लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

मुंगेर में 25 लाख की भीषण चोरी: रिटायर्ड रेलकर्मी के बंद घर को बनाया निशाना, इलाज के लिए दिल्ली गया हुआ था दंपति

मुंगेर में बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने 8 ताले को काटकर 25 लाख रुपये के जेवरात, नगदी और बर्तन चुरा लिया। CCTV की हार्ड डिस्क को भी चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

bihar

04-Jun-2025 08:38 PM

By First Bihar

MUNGER: बिहार के मुंगेर में सेवानिवृत्ति रेलकर्मी के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया है। घर में लगे 8 ताला को तोड़कर कैश सहित 25 लाख के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ली। बेटी ने बताया कि इलाज के लिए माता-पिता बाहर गये हुए थे। उनकी बेटी पास में ही रहती है। दिन में तो वो वही रहती थी लेकिन रात में अपने घर चली जाती थी। घर में कोई नहीं है इसकी भनक चोरों को लग गयी थी। देर रात भीषण चोरी की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया। चोरी की इस भीषण घटना से इलाके के लोग भी दहशत में हैं। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


घटना मुंगेर के आदर्श थाना जमालपुर अंतर्गत छोटी दौलतपुर गली नंबर 3 की है जहां सेवानिवृत्ति रेल कर्मी राजेंद्र कुमार के बंद घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने 8 ताला तोड़कर नगदी सहित 25 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी का जेवरात, बर्तन एवं कीमती कपड़े चोरी होने की घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। रेलकर्मी के घर चोरी के घटना के बारे में रेल कर्मी कि बेटी नूतन कुमारी ने बताया की पिछले 31 मई को पिताजी एवं माता प्रेमलता अपना इलाज करवाने को लेकर बाहर गए हुए है। 


इस दौरान में खुद सुबह शाम पिताजी के घर को देखने आती-जाती थी पर रात में यहां नहीं रुकती थी क्योंकि घर में तो सीसीटीवी कैमरा लगा था। बुधवार की सुबह पड़ोसीयों के द्वारा यह जानकारी मिली कि आपके घर का सभी दरवाजा खुला है। यह सुनकर मैं कारखाना से देखने घर आई तो पता चला कि घर में तो चोरी हो गई। चोर ने घर के अंदर कुल आठ दरवाजे तीन गोदरेज का ताला तोड़कर लगभग 25 लाख की संपत्ति चोरी कर चलते बने। रेल कर्मी की पुत्री ने यह भी बताया की मां से बात करने पर पता चला कि गोदरेज के लॉकर में लगभग एक लाख रुपए नगद, 23 भर सोना, डेढ़ किलो चांदी, कासा एवं पीतल का बर्तन की चोरी हुई है।


 रेलकर्मी की पुत्री ने यह भी बताया कि चोरी की घटना के बारे में जमालपुर पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है और कार्रवाई को लेकर लिखित आवेदन भी थाना में दिया गया है। इधर चोरी घटना की जांच करने पहुंची जमालपुर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करते घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखना चाहा तो पता चला कि चोर ने हार्ड दिस को क्षतिग्रस्त कर दिया। 


हालांकि थानाध्यक्ष राजेश कुमार इस मामले को लेकर बताया कि रेल कर्मी अभी बाहर है उनके आने के बाद जो भी आवेदन दिया जाता है उसे पर कार्रवाई की जाएगी। इधर मोहल्ले में इस तरह की चोरी की घटना होने के बाद आसपास के लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है और पुलिस गश्ती पर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं।