Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार पुलिस की लापरवाही से युवक की हत्या का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल एकावना गांव में गड्ढे ने फिर ली जान: युवक की मौत पर रामबाबू सिंह ने जताया शोक, प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग
04-Jun-2025 08:38 PM
By First Bihar
MUNGER: बिहार के मुंगेर में सेवानिवृत्ति रेलकर्मी के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया है। घर में लगे 8 ताला को तोड़कर कैश सहित 25 लाख के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ली। बेटी ने बताया कि इलाज के लिए माता-पिता बाहर गये हुए थे। उनकी बेटी पास में ही रहती है। दिन में तो वो वही रहती थी लेकिन रात में अपने घर चली जाती थी। घर में कोई नहीं है इसकी भनक चोरों को लग गयी थी। देर रात भीषण चोरी की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया। चोरी की इस भीषण घटना से इलाके के लोग भी दहशत में हैं। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
घटना मुंगेर के आदर्श थाना जमालपुर अंतर्गत छोटी दौलतपुर गली नंबर 3 की है जहां सेवानिवृत्ति रेल कर्मी राजेंद्र कुमार के बंद घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने 8 ताला तोड़कर नगदी सहित 25 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी का जेवरात, बर्तन एवं कीमती कपड़े चोरी होने की घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। रेलकर्मी के घर चोरी के घटना के बारे में रेल कर्मी कि बेटी नूतन कुमारी ने बताया की पिछले 31 मई को पिताजी एवं माता प्रेमलता अपना इलाज करवाने को लेकर बाहर गए हुए है।
इस दौरान में खुद सुबह शाम पिताजी के घर को देखने आती-जाती थी पर रात में यहां नहीं रुकती थी क्योंकि घर में तो सीसीटीवी कैमरा लगा था। बुधवार की सुबह पड़ोसीयों के द्वारा यह जानकारी मिली कि आपके घर का सभी दरवाजा खुला है। यह सुनकर मैं कारखाना से देखने घर आई तो पता चला कि घर में तो चोरी हो गई। चोर ने घर के अंदर कुल आठ दरवाजे तीन गोदरेज का ताला तोड़कर लगभग 25 लाख की संपत्ति चोरी कर चलते बने। रेल कर्मी की पुत्री ने यह भी बताया की मां से बात करने पर पता चला कि गोदरेज के लॉकर में लगभग एक लाख रुपए नगद, 23 भर सोना, डेढ़ किलो चांदी, कासा एवं पीतल का बर्तन की चोरी हुई है।
रेलकर्मी की पुत्री ने यह भी बताया कि चोरी की घटना के बारे में जमालपुर पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है और कार्रवाई को लेकर लिखित आवेदन भी थाना में दिया गया है। इधर चोरी घटना की जांच करने पहुंची जमालपुर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करते घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखना चाहा तो पता चला कि चोर ने हार्ड दिस को क्षतिग्रस्त कर दिया।
हालांकि थानाध्यक्ष राजेश कुमार इस मामले को लेकर बताया कि रेल कर्मी अभी बाहर है उनके आने के बाद जो भी आवेदन दिया जाता है उसे पर कार्रवाई की जाएगी। इधर मोहल्ले में इस तरह की चोरी की घटना होने के बाद आसपास के लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है और पुलिस गश्ती पर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं।