ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर, प्रमोशन और बकाया वेतन पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला; इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर, प्रमोशन और बकाया वेतन पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला; इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया Bihar News: बिहार में खुलेंगी इतनी PDS दुकानें, पटना समेत कई जिलों में डीलरशिप का मिलेगा मौका NHAI road work : बिहार के इन शहरों में जाने का है प्लान तो जरूर देख लें यह खबर, बदल गया ट्रैफिक रुट; इन रास्तों पर परिचालन बंद Bihar News: ‘10 हजार खर्च कर दिए, लौटाने के लिए पैसे नहीं’, पुरूषों ने महिला रोजगार योजना की राशि लौटाने से किया इनकार Bihar News: ‘10 हजार खर्च कर दिए, लौटाने के लिए पैसे नहीं’, पुरूषों ने महिला रोजगार योजना की राशि लौटाने से किया इनकार निगरानी का बड़ा एक्शन, भवन निर्माण विभाग के अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी; आय से अधिक संपति का मामला BJP President: आडवाणी और शाह के ग्रुप में इस तरह नितिन की हो सकती है एंट्री, अध्यक्ष बनते ही साथ में जुड़ जाएगा यह रिकॉर्ड Bihar Development Plan : इस तरह तैयार होगी बिहार की नई रूपरेखा, CM नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बताया विकसित बिहार पूरा विजन; यह योजना होगा लागू Vande Bharat Sleeper Train: पटना से पहली बार शुरु होगी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जान लें रुट और टाइमिंग

Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप

Bihar News: बिहार के कटिहार जिले के कुर्सेला प्रखंड अंतर्गत सतीश हत्याकांड को लेकर जन आक्रोश दिन-ब-दिन तेज होता जा रहा है। मंगलवार की शाम बड़ी संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं ने न्याय की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला।

Bihar News

10-Sep-2025 07:55 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के कटिहार जिले के कुर्सेला प्रखंड अंतर्गत सीतिश हत्याकांड को लेकर जन आक्रोश दिन-ब-दिन तेज होता जा रहा है। मंगलवार की शाम बड़ी संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं ने न्याय की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च दुर्गा मंदिर से शुरू होकर कुर्सेला थाना तक पहुंचा। लोगों ने हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा और मृतक का शव जल्द बरामद करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।


प्रदर्शनकारी हाथों में मोमबत्तियां और बैनर लिए थाना पहुंचे और "कुर्सेला पुलिस हाय-हाय", "दोषियों को फांसी दो" जैसे नारे लगाए। उन्होंने थाने का घेराव करते हुए कहा कि जब तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती और शव बरामद नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रहेगा।


प्रदर्शन में महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही, जिन्होंने इसे पूरे क्षेत्र की "अस्मिता की लड़ाई" बताया। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन और भी व्यापक और उग्र रूप लेगा। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मृतक सतीश शाह कुर्सेला की मछलीपट्टी क्षेत्र में किराना दुकानदार बबलू शाह की दुकान पर काम करता था। पैसों की चोरी के शक में बबलू शाह और उसके बेटे शम्भू कुमार ने सीतिश की लोहे की रॉड और बिजली के तार से पीट-पीटकर हत्या कर दी।


हत्या के बाद शव को बोरे में बंद कर गंगा-कोशी संगम में फेंक दिया गया। इस जघन्य घटना से क्षेत्र में सन्नाटा और आक्रोश दोनों फैल गया। घटना के खुलासे के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी बबलू शाह अब भी फरार है। पुलिस का कहना है कि बबलू की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।


थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी के घर की कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषी किसी भी हाल में नहीं बच पाएंगे। हत्या के 12 दिन बीत जाने के बावजूद सतीश का शव अब तक बरामद नहीं हो सका है। मृतक के परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि शव को जल्द खोजा जाए, ताकि अंतिम संस्कार हो सके और परिवार को भावनात्मक closure मिल सके।


मंगलवार को भी पुलिस और गोताखोरों की टीम ने नाव के जरिए गंगा नदी में तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों का कहना है कि यह लड़ाई केवल सीतिश के परिवार की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की न्याय और सुरक्षा की लड़ाई है। उन्होंने इस हत्याकांड को समाज की सामूहिक संवेदना और असुरक्षा के प्रतीकात्मक घटना बताया।

कटिहार से  नीतीश कुमार की रिपोर्ट