ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar road accident : NH-22 पर आमने-सामने टक्कर, दो की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल; पीएमसीएच रेफर Bihar Teacher News: वेतन पर सवाल पूछना बना अपराध? व्हाट्सएप ग्रुप में चर्चा पर शिक्षकों को शो-कॉज नोटिस, पटना में 5 शिक्षकों को अब देना होगा जवाब Vande Bharat Sleeper Train: बिहार के इस स्टेशन पर रुकेगी दिल्ली पटना वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, यात्रियों में जबर्दस्त उत्साह Bihar Deputy CM : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बड़ा बयान: बोले—60 फीसदी अपराध जेल से, माफिया को नहीं मिलेगी कोई राहत Bihar government : बिहार सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दी चेतावनी, अगर नहीं किया यह काम तो दर्ज होगा FIR Vijay Kumar Sinha : पटना को बनाया जाएगा मॉडल राजस्व जिला, भूमि विवादों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश; एक्शन में विजय सिन्हा Bihar Police Recruitment 2026 : अगले साल बिहार पुलिस में बड़ी भर्ती, सूबे को मिलेंगे 45 हजार सिपाही और 1,799 दारोगा; बढ़ रही महिलाओं की भागीदारी Delhi High Court : B.Ed डिग्रीधारी टीजीटी और पीजीटी पदों के लिए पात्र, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला; इनलोगों को मिलेगी बड़ी राहत success story : BPSC से UPSC तक: इसे कहते हैं सफलता, IPS बनी गांव की बेटी; जानिए क्या है इनका पूरा प्रोफाइल Sarkari Naukri: बिहार के युवाओं के पास IMD में नौकरी पाने का मौका, आज आवेदन की अंतिम तिथि

कटिहार में करंट से 2 सगी बहनों की दर्दनाक मौत, 4 लोग झुलसे, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

कटिहार के कदवा प्रखंड में खेत में पटवन के दौरान मोटर से करंट लगने से दो सगी बहनों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।

Bihar

29-Jun-2025 09:26 PM

By First Bihar

KATIHAR: बिहार के कटिहार जिले में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां खेत की सिंचाई करने के दौरान करंट लगने से दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि चार अन्य लोग झुलस गये। घटना कदवा प्रखंड अंतर्गत धनगामा पंचायत के बिंदाबाड़ी आदिवासी टोला की है। जहां इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


खेत में सिंचाई के दौरान करंट से मौत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की दोपहर बिंदाबाड़ी गांव की कुछ महिलाएं खेत में पटवन का काम कर रही थीं। उसी दौरान गांव की दो बच्चियां हंजी किस्कू (18) और जज्जी किस्कू (16) मोटर पंप से पानी पीने गईं। अचानक मोटर में े करंट फैल गया और दोनों बहनें उसकी चपेट में आ गईं।


लड़कियों को बचाने गये चार अन्य लोग भी झुलसे

इस घटना की जानकारी मिलते ही कुछ लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े। लेकिन इस प्रयास में फूल मुर्मू (17), मणिका देवी (35), शिवानंद शाह (50) और जोबरा शाह (50) भी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों को पास के कदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।


बिजली विभाग को ठहराया जिम्मेदार

इस घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि मो. अंजार आलम ने बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि खेतों में उपयोग हो रहे बिजली कनेक्शनों की नियमित निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी इस तरह के हादसों को जन्म देती है।


घटना की जानकारी मिलते ही कदवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृत बहनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पूरे घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर बिजली विभाग समय रहते करंट प्रवाह और उपकरणों की जांच करता, तो यह दर्दनाक हादसा टाला जा सकता था। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।