ब्रेकिंग न्यूज़

पिपरा सीट से जदयू विधायक रामविलास कामत ने दाखिल किया नामांकन, कहा..एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत दूसरे दिन का पहला नामांकन: कटिहार सदर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार भगत ने किया नॉमिनेशन कटिहार में सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ गया महंगा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो कट्टा और भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान पूर्णिया में लूट की कोशिश नाकाम, व्यवसायी और ट्रैक्टर चालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग Bihar Election 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट में महिलाओं की कितनी भागीदारी? जानिए.. किन महिला उम्मीदवारों को मिला मौका

कटिहार: मतदाता सूची से 65 लाख नाम काटे जाने पर कांग्रेस का हमला, चुनाव आयोग पर अनियमितता का आरोप

कटिहार में कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग की विशेष पुनरीक्षण सूची में 65 लाख मतदाताओं के नाम काटे जाने पर गंभीर आरोप लगाए। कोढ़ा क्षेत्र में 18,550 नाम हटाने की बात कहकर कांग्रेस ने व्यापक गड़बड़ी का आरोप लगाया और आंदोलन की चेतावनी दी।

Bihar

25-Aug-2025 06:03 PM

By First Bihar

KATIHAR: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर कटिहार के मिर्चाईबारी स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, राजस्थान की सह प्रभारी और कोढ़ा की पूर्व विधायक पूनम पासवान ने कई मुद्दे उठाए। 


मतदाता पुनरीक्षण कार्य की प्रक्रिया के तहत 01 अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची में 65 लाख लोगों का नाम काटे जाने पर कहा कि एसआईआर प्रक्रिया के तहत 1.8.2025 को प्रकाशित मतदाता सूची जो चुनाव आयोग के द्वारा जारी की गई साथ ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बिहार में वैसे 65 लाख लोग जिसमें कोढा विधानसभा क्षेत्र में 18550 लोगों जिनका नाम काटा गया बूथ पर जो सूची सार्वजनिक की गई इसमें घोर अनियमितता है।


उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि वर्तमान सूची में कुछ को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अभी भी वे जीवित हैं , मतदाता को एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड में बनाया गया , एक मुखीया के घर में दो मतदाता हैं और इनके हाउस नंबर में चार और लोगों को जोड़ा गया जिनसे इनको कोई मतलब नहीं है ।ऐसे कई थोक मतदाता हैं, जिनके घर की संख्या में स्थानीयता और गांव का नाम उल्लेख किया गया है और कई ऐसे मतदाता हैं जिनका गृह संख्या 0 है। महागठबंधन के मतदाताओं के नाम बहुत ही होशियारी से गायब कर दिये गये हैं। इसके बावजूद जिला चुनाव अधिकारी कटिहर के अनुसार सब कुछ सही है। 


एसआईआर के शिकार कुछ मतदाताओं का डिटेल :-

1- अरजान निशा BR25/140/135186 सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद डिलीटेड 65 लाख लोगों के नाम को सार्वजनिक किया गया। बूथ नंबर 59 पर बीएलओ द्वारा चिपकाई गई सूची में इन्हे मृत घोषित कर दिया गया। 

इस बूथ पर ऐसे कई हाउस नंबर हैं जिनमें मुस्लिम महादालित और आदिवासी मतदाता का नाम उसी हाउस नंबर के तहत पंजीकृत है। 

2- बूथ नंबर 27 में, सीरियल नंबर 150 में, मोहम्मद अज़रूद्दीन अंसारी जो स्थानीय मुखिया भी हैं हाउस नंबर 187 में हैं। इस हाउस नंबर में कुल 6 लोग हैं। ऐसे 4 अन्य मतदाता हैं जिनसे इनका कोई वास्ता नहीं है।

3- मोहम्मद दुलाल YSB1959287 ये कोढा ब्लॉक के संदलपुर के मतदाता हैं। इनका पूरा परिवार कोढा प्रखंड में है, लेकिन इनका नाम दूसरे प्रखंड फलका के मोरसंडा पंचायत के बूथ नंबर 32 में सीरियल नंबर 92 में है जो लगभग 20 किमी दूर है। 

4- बूथ नंबर 30 में कुल मतदाता 1070 हैं, लेकिन एक व्यक्ति जिनका सीरियल नंबर 1023 है में हाउस नंबर 9999 है।

 इसी बूथ पर 40 से अधिक लोग ऐसे हैं जिनके घर की संख्या में गाँव या वार्ड का नाम अंकित है। 

5- निर्मल कुमार झा, नूर जहां बेगम और विमल साह बूथ नंबर 32 में हाउस नंबर 118 में एक साथ हैं। 

इसी बूथ पर, राकेश कुमार के सीरियल नंबर 677 का मकान संख्या का उल्लेख अर्जुन प्रसाद सिंह के रूप में किया गया है। और बहुत से लोगों के पास अपने घर की संख्या में उल्लिखित वार्ड और गांव का नाम है, जबकि सिरीयल नम्बर 685 के घर की संख्या में पंचायत भवन का उल्लेख किया गया है।


हमारे प्रत्येक मुख्य मतदाताओं के घरों में, एक या दो मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। ऐसे लोगों की संख्या काफी अधिक है। ऐसे कई लोग हैं जिनके परिवार में चार सदस्यों का मकान संख्या अलग है और एक या दो मतदाताओं के पास दूसरे स्थान पर घर की संख्या अलग है। कई ऐसे मतदाता है जो लोकसभा में वोट दिए लेकिन इस बार उनका नाम नहीं है। ऐसी स्थिति में, चुनाव आयोग की गड़बड़ी के कारण मतदाताओं को अपने वोट का उपयोग करने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। चुनाव आयोग इन गड़बड़ीयों को जल्द सुधारे नहीं तो व्यापक आंदोलन होगा।


मौके पर कटिहार जिला पर्यवेक्षक कमलेश ओझा कार्यकारी जिला अध्यक्ष सौरभ कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम राय पूर्व जिला कांग्रेस प्रवक्ता माधव पांडे कोढा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अमरजीत यादव फलका प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष साजीद आलम सहित मतदाता सूची में शामिल गड़बड़ी के शिकार मोरसंडा पंचायत के मुखिया अजरुद्दीन अंसारी वार्ड सदस्य असजद हुसैन शेख मुंसफ मौजूद रहे।