Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: पत्रकार गोकुल हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा घने कोहरे का असर: राजधानी एक्सप्रेस 15 घंटे लेट, भूख-प्यास से यात्री परेशान Patna Crime News: पटना में अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले 4 शातिर अरेस्ट Patna Crime News: पटना में अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले 4 शातिर अरेस्ट
05-Jun-2025 06:29 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: एक शख्स ने महिला शिक्षिका की ऐसी तारीफ किया कि वो उसके झांसे में आ गई। युवक ने 6 साल पहले मोबाइल पर यह मैसेज भेजा था कि "सुनो ना तुम बहुत सुन्दर लगती हो, इसी सुंदरता की वजह से मैं तुमकों दिल से चाहने लगा हूं। तुम्हे मन ही मन प्यार करने लगा हूं। अपनी खूबसुरती की तारीफ सुनकर महिला शिक्षिका गदगद हो गयी और वो भी उसे दिल दे बैठी। 6 साल तक दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चला लेकिन जब पता चला कि जिससे वह बेइंतहा प्यार करती है, वो दूसरी लड़की से निकाह करने जा रहा है।
तब वह सीधे प्रेमी के घर पहुंच गयी और निकाह किये जाने की बात करने लगी। लेकिन प्रेमी और उसके परिवार वाले निकाह को तैयार नहीं थे। उन्होंने महिला शिक्षिका की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद पीड़िता इलाज के लिए अस्पताल पहुंची। पीड़िता पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है। उसका कहना है कि प्रेमी ने उससे ढाई लाख रूपया हड़प लिया है और अब दूसरी शादी करने के फिराक में है।
मामला जमुई के झाझा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। लड़की धनबाद की रहने वाली है। पिटाई के बाद रोती बिलखती पीड़िता ने कहा कि पुरानी बाजार के रहने वाला मोहम्मद सागर से 6 साल पहले पढ़ाई के दौरान फेसबुक पर सम्पर्क हुआ और मैसेंजर के माध्यम से उसने मैसेज किया कि तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो। फिर क्या दोनों की प्रेम कहानी की यही से शुरुआत हो गई।
मैसेंजर पर चैटिंग के बाद दोनों एक दूसरे से मिलने जुलने लगे। इस दौरान दोनों एक दूसरे के काफी करीब हो गए। लेकिन जब प्रेमिका को इस बात का पता चला कि प्रेमी सागर की शादी की बात चल रही है, तो उसने अपने प्रेमी से इस संबंध में सवाल किया लेकिन हर बार प्रेमी इस बात को नजरअंदाज कर बातों को घुमा देता था।
पीड़िता ने बताया कि बीते 3 अप्रैल को लड़के से शादी की बात की तो वह टाल गया। जिसके बाद लड़के के मुहल्ले वालों से पंचायती करने का आश्वासन मिला। इसी बीच सागर का भाई आबिद फोन कर सेटलमेंट करने की बात करने लगा और दूसरी तरफ सागर की शादी चकाई में तय हो गयी। इस बात का पता चलते ही प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंचा और निकाह करने की बात करने लगी। यह सुनकर सागर और उसके घरवाले गाली-गलौज करने लगे और मारपीट करना शुरू कर दिया।
पीड़िता ने आगे बताया कि वह प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका है, और उसका प्रेमी सागर बेरोजगार है। बेरोजगार होने के कारण वह जब भी मिलने आता पैसे मांगा करता था। अबतक ढाई लाख रुपए वह ले चुका है। अब अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देता है। पीड़िता ने झाझा थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।