ब्रेकिंग न्यूज़

कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो बिहार के किसानों एवं कृषि विभाग की बड़ी उपलब्धि: GI-टैग मिथिला मखाना समुद्री मार्ग से भेजा गया दुबई छपरा में नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा में हंगामा: सुरक्षा कर्मियों ने बीजेपी विधायक छोटी कुमारी को प्रवेश से रोका क्या यही शराबबंदी है? बीजेपी सांसद का स्टिकर लगी स्कॉर्पियो से 277 लीटर शराब जब्त अब नदियों के रास्ते होगा व्यापार, जलमार्ग से खुलेगा बिहार के विकास का नया द्वार मोतिहारी में सड़क किनारे मिला युवती का शव, हत्या की आशंका

गौरा बौराम सीट पर महागठबंधन में महाभारत: मुकेश सहनी ने भाई संतोष सहनी को चुनाव लड़ने से रोका, चुनावी जंग में हार के डर से डाले हथियार

दरभंगा के गौरा बौराम विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो ने चुनाव से पहले ही अपने भाई और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी को मैदान से हटा लिया है। अब दोनों भाई पूर्व राजद प्रत्याशी अफजल अली खान का समर्थन

बिहार

04-Nov-2025 06:32 PM

By First Bihar

DARBHANGA: दरभंगा के गौरा बौराम विधानसभा से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो ने चुनावी जंग से पहले ही हथियार डाल दिया है। वोटिंग से पूर्व इस सीट से उन्होंने अपने भाई और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी को बिठा दिया है। अब संतोष सहनी चुनाव नहीं लड़ेंगे  बल्कि दोनों भाई अब पूर्व राजद प्रत्याशी अफजल अली खान को समर्थन देंगे।


पहले चरण के चुनाव प्रचार के आख़िरी दिन आज बिहार में बड़ा खेला हो गया। वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। ऐसी बातें कही जा रही है कि हार के डर से मुकेश सहनी और उनके भाई संतोष सहनी चुनावी मैदान छोड़कर भाग गये। दरभंगा की गौड़ा बौराम सीट के लिए सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने राजद प्रत्याशी अफजल अली खान को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। जबकि मुकेश सहनी ने अपने भाई के लिए चुनाव प्रचार भी किया था साथ ही तेजस्वी यादव ने भी संतोष सहनी के लिए वोट मांगा था। लेकिन अचानक मुकेश सहनी और संतोष सहनी के इस फैसले से लोग भी हैरान हैं।  


बता दें कि टिकट के बंटवारें के समय से ही दरभंगा के गौरा बौराम सीट पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर बहुत कन्फ्यूजन थी। महागठबंधन ने मुकेश सहनी के भाई और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी को गौरा बौराम से उम्मीदवार घोषित कर दिया था। इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आरजेडी के कद्दावर नेता अफजल अली को पार्टी का सिंबल दे दिया था। जिसके बाद अफजल अली ने नामांकन दाखिल कर दिया। तेजस्वी ने नामांकन वापस लेने की बात कही लेकिन अफजल ने नामांकन वापस नहीं लिया। 


अफजल को मुकेश सहनी ने तो एमएलसी बनाने का ऑफर दे दिया लेकिन अफजल लालच में नहीं आए और मैदान छोड़ने को तैयार नहीं हुए। जिसके बाद आरजेडी ने कार्रवाई करते हुए अफजल को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। इसके बावजूद अफजल अली चुनाव मैदान में बने रहे। तब महागठबंधन और मुकेश सहनी को यह एहसास होने लगा कि गौरा बौराम सीट उनके हाथ से जा सकता है। महागठबंधन को नुकसान ना पहुंचे इसके लिए मुकेश सहनी ने अपने भाई को चुनाव से पहले ही बिठा दिया। मुकेश सहनी ने कहा कि अफजल और संतोष दोनों भाई हैं। एक भाई को त्याग करना था तब संतोष ने यह फैसला लिया। हम नहीं चाहते है कि महागठबंध को एक सीट का नुकसान हो।