ब्रेकिंग न्यूज़

कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो बिहार के किसानों एवं कृषि विभाग की बड़ी उपलब्धि: GI-टैग मिथिला मखाना समुद्री मार्ग से भेजा गया दुबई छपरा में नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा में हंगामा: सुरक्षा कर्मियों ने बीजेपी विधायक छोटी कुमारी को प्रवेश से रोका क्या यही शराबबंदी है? बीजेपी सांसद का स्टिकर लगी स्कॉर्पियो से 277 लीटर शराब जब्त अब नदियों के रास्ते होगा व्यापार, जलमार्ग से खुलेगा बिहार के विकास का नया द्वार मोतिहारी में सड़क किनारे मिला युवती का शव, हत्या की आशंका

Bihar News: सरकारी चापाकल को घेरने को लेकर विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट; जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित मिर्जापुर देकुली में सरकारी चापाकल की घेराबंदी को लेकर दो पक्षों में हिंसक विवाद सामने आया। विवाद का केंद्र सरकारी चापाकल है।

Bihar News

22-Nov-2025 11:47 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित मिर्जापुर देकुली में सरकारी चापाकल की घेराबंदी को लेकर दो पक्षों में हिंसक विवाद सामने आया। विवाद का केंद्र सरकारी चापाकल है, जो दर्जनों दलित परिवारों को पानी की आपूर्ति करता है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि एक दबंग व्यक्ति द्वारा यह चापाकल जबरन घेर लिया गया, जिससे लोगों को पानी की सुविधा प्रभावित हुई। जब स्थानीय निवासियों ने इसका विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई।


वहीं, विवाद के दूसरे पक्ष का दावा है कि यह चापाकल उनकी निजी जमीन पर स्थित है और CPM नेताओं द्वारा जमीन की घेराबंदी रोकने और रंगदारी मांगने के कारण यह तनाव बढ़ा। इस संबंध में प्रशासन ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुए हैं और मामले की जांच जारी है।


CPM राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि 20 लाख रुपये रंगदारी की बात पूरी तरह गलत है। उन्होंने गंगा यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भू माफिया है, विवादित जमीनें सस्ते में खरीदकर महंगे दामों पर बेचने का धंधा करता है। श्याम भारती के अनुसार, गंगा यादव अपनी दबंगता दिखाते हुए सरकारी चापाकल पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा था और निहत्थे दलितों पर हथियार के साथ हमला किया गया। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की।


वहीं, गंगा यादव ने आरोप लगाया कि वे अपनी जमीन की घेराबंदी कर रहे थे, तभी श्याम भारती, उनके भाई घनश्याम भारती और अन्य लोग हमला करने आए। उन्होंने बताया कि विवाद का मुख्य कारण 20 लाख रुपये रंगदारी और चुनावी दबाव था। गंगा यादव का कहना है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में श्याम भारती हायाघाट विधानसभा से CPM के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे और उन्होंने रंगदारी एवं वोट देने की मांग की। विरोध करने पर उनके जमीन पर हमला और लूटपाट की गई।


इस मामले में सदर डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में मारपीट हुई है और कुछ लोग घायल हैं। मौके से जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच के बाद ही किसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।