ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो

BIHAR: दरभंगा में 29 करोड़ की लागत से खादी मॉल सह अर्बन हाट का निर्माण शुरू, मिलेगा रोजगार और पहचान

बिहार सरकार ने दरभंगा के सरमोहनपुर में 29.31 करोड़ की लागत से खादी मॉल सह अर्बन हाट के निर्माण की शुरुआत की है। इसमें खादी एक्सपीरिएंशल सेंटर, फूड कोर्ट और स्थानीय उत्पादों की बिक्री की व्यवस्था होगी।

बिहार

06-Sep-2025 09:22 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने दरभंगा जिले के सरमोहनपुर में खादी मॉल सह अर्बन हाट के निर्माण की शुरुआत कर दी है। यह प्रोजेक्ट लगभग 29.31 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है और इसे डेढ़ साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।


सबसे खास बात यह है कि इस खादी मॉल में खादी एक्सपीरिएंशल सेंटर भी बनाया जाएगा। इसका निर्माण, बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की करीब पांच एकड़ जमीन पर किया जा रहा है। निर्माण स्थल का हाल ही में आयडा के पदाधिकारियों ने निरीक्षण भी किया।


वर्तमान में बिहार में पटना और मुजफ्फरपुर में खादी मॉल संचालित हो रहे हैं, जबकि पूर्णिया में निर्माण कार्य जारी है। ऐसे में दरभंगा में बन रहा यह मॉल एक अलग पहचान बनाएगा क्योंकि यहां अर्बन हाट और खादी एक्सपीरिएंशल सेंटर दोनों का समावेश होगा।


इस परियोजना के पूरा होने पर स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। अनुमान है कि  इस मॉल के निर्माण हो जाने से सीधे तौर पर 250 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा, जबकि अप्रत्यक्ष रूप से एक हजार से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।


परियोजना के तहत इस परिसर में एक रूफ टॉप रेस्टोरेंट, तालाब का सौंदर्यीकरण, अर्बन हाट मेमोरियल, फूड कोर्ट और आधुनिक बिल्डिंग का निर्माण होगा। खादी मॉल में स्थानीय उद्यमियों और कारीगरों को अपनी दुकान लेकर उत्पाद बेचने की सुविधा मिलेगी। साथ ही, मॉल प्रबंधन भी स्थानीय उत्पादकों से खादी सामग्री खरीदकर उसकी बिक्री करेगा।


खादी वस्त्रों के साथ-साथ इस मॉल में स्थानीय स्तर पर बनी कलाकृतियों, पेंटिंग और हस्तशिल्प को भी बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। इससे जहां खादी उत्पादों की खपत बढ़ेगी, वहीं स्थानीय कलाकारों और कारीगरों को भी अपने हुनर को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने का मंच मिलेगा।