Bihar Vigilance Department : 2025 में एक्शन में रही निगरानी ब्यूरो, दर्ज हुई 122 FIR; सबसे बड़ा धनकुबेर निकला यह कार्यपालक अभियंता Bihar land reform : 'क्या तमाशा है...', CO की विजय कुमार सिन्हा ने भरी सभा में लगा दी क्लास, कहा - सही काम को लटकाने का रवैया नहीं चलेगा Bhumi Sudhar Jansamvad : मेरा भाई भी गलत करेंगे तो नहीं छोड़ेंगे, बोले विजय सिन्हा - आपस में करेंगे गुंडागर्दी तो कर देंगे खत्म Bihar Land Dispute : भूमाफिया की ताकत के सामने नतमस्तक थानाध्यक्ष, CO का भी FIR नहीं लिया; विजय सिन्हा बोलें - SP साहब जल्द लें एक्शन Bihar land reform : विजय सिन्हा के सामने जमीन पर बैठने लगे मुस्लिम फरियादी, डिप्टी सीएम बोले – कुर्सी पर आइए, आराम रहेगा 420 Action : 420 का काम करने वाले पर सीधे एक्शन लीजिए, विजय सिन्हा ने कहा - लटकाओ -भटकाओ वाला रवैया नहीं चलेगा Saharsa land reform : CO पर भड़क गए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव कहा - माइक पर जवाब दो, इस अधिकारी को भी सस्पेंड करने का आदेश Vijay Sinha : “पुलिस वाला गाली-गलौज कर रहा है, सर...” सुनते ही भड़क गए विजय सिन्हा, कहा, “यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा; जमीन के मामले में सीधे SHO एक्शन नहीं लें Vijay Sinha : विजय सिन्हा ने CM को लेटर लिखने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी, कहा - गलत करने वाले हल्ला मचाते हैं, बेईमानों के पास नहीं होती खुशी Land Reform : विजय सिन्हा ने RO और CO को हड़काया, कहा - गलत करेंगे तो किसी को नहीं छोड़ेंगे; हर शनिवार को ब्लॉक ऑफिस में जनता दरबार
31-Dec-2025 10:29 AM
By First Bihar
Bihar Crime News : बिहार के दरभंगा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपने इकलौते बेटे की मौत की निष्पक्ष जांच न होने से आहत एक मां ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान मनीषा कुमारी (35) के रूप में हुई है, जो समस्तीपुर जिले के पानारत वार्ड 17 निवासी लव साह की पत्नी थीं। मनीषा फिलहाल दरभंगा के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भटियारीसराय स्थित अपने मायके में रह रही थीं। जहर खाने के बाद उन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) लाया गया, जहां मेडिसिन आईसीयू में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार, मनीषा के इकलौते बेटे कश्यप की करीब तीन महीने पहले एक निजी स्कूल के हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बेटे की अचानक और रहस्यमय मौत ने मनीषा को अंदर से तोड़ दिया था। परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद उन्होंने लगातार पुलिस और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई, लेकिन कहीं से उन्हें संतोषजनक जवाब या न्याय नहीं मिला। इसी मानसिक पीड़ा और निराशा ने आखिरकार मनीषा को यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।
बताया जा रहा है कि बेटे की मौत के बाद से मनीषा लगातार अवसाद में थीं। वे हर रोज अपने बेटे की तस्वीर को निहारतीं और उसकी मौत के कारणों को लेकर सवाल करती रहती थीं। परिजनों ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से मुलाकात की, आवेदन दिए और जांच में तेजी लाने की मांग की, लेकिन जांच की दिशा और प्रगति से वे असंतुष्ट थीं। इंसाफ की उम्मीद टूटने से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ता चला गया।
मनीषा ने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने पहले उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच में मेडिसिन आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन मंगलवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली थाना पुलिस ने मनीषा के भांजे प्रिंस का बयान दर्ज किया है। महिला की मौत की खबर फैलते ही पोस्टमार्टम हाउस परिसर में बड़ी संख्या में परिजन और मोहल्ले के लोग पहुंच गए। हर कोई इस बात से स्तब्ध था कि एक मां को अपने बेटे के लिए न्याय मांगते-मांगते जान गंवानी पड़ी।
मृतका के परिजन रविशंकर ने बताया कि कश्यप उनका इकलौता बेटा था और उसकी मौत के बाद से मनीषा पूरी तरह टूट चुकी थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटे की संदिग्ध मौत के मामले में निष्पक्ष जांच नहीं की गई। “हमने हर दरवाजे पर दस्तक दी, लेकिन कहीं से इंसाफ नहीं मिला। इसी वजह से वह लगातार परेशान रहती थी,” रविशंकर ने कहा। उन्होंने मांग की कि कश्यप की मौत की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों को सख्त सजा मिले।
यह मामला न सिर्फ एक परिवार की त्रासदी को उजागर करता है, बल्कि जांच प्रक्रिया पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। एक मां का अपने बेटे के लिए न्याय मांगते हुए इस तरह टूट जाना समाज और प्रशासन—दोनों के लिए चेतावनी है। स्थानीय लोगों ने भी घटना पर दुख जताते हुए प्रशासन से मांग की है कि बच्चे की मौत की निष्पक्ष जांच हो और मनीषा की मौत के कारणों की भी गहराई से पड़ताल की जाए।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दर्ज बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या समय पर और निष्पक्ष जांच से एक मां की जान बचाई जा सकती थी।